ETV Bharat / state

Shivraj Visit Jabalpur: जबलपुर दौरे पर CM ने सुराज कॉलोनी योजना का किया शुभारंभ, अवैध कॉलोनी को वैध करने का फैसला - अवैध कॉलोनी को वैध करने का फैसला

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जोर-शोर से प्रदेश के हर क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं. इसी क्रम में सीएम शिवराज शुक्रवार को जबलपुर पहुंचे. जहां उन्होंने कई रोड शो कर सभा को संबोधित किया. वहीं सीएम ने सुराज कॉलोनी योजना के नाम से एक योजना की शुरुआत की.

Shivraj Visit Jabalpur
जबलपुर दौरे पर शिवराज
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 25, 2023, 10:37 PM IST

Updated : Aug 25, 2023, 10:50 PM IST

सुराज कॉलोनी योजना का किया शुभारंभ

जबलपुर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जबलपुर में शुक्रवार को गोल बाजार में एक कार्यक्रम के दौरान सुराज कॉलोनी योजना के नाम से एक योजना की शुरुआत की है. इस योजना के तहत अवैध कॉलोनी को वैध किया जाएगा. इसके साथ ही सरकारी जमीन पर मकान बनाकर गरीबों को दिए जाएंगे. हालांकि यह दोनों ही घोषणाएं चुनाव के ठीक पहले की गई हैं, इसलिए इन पर कितना अमल हो पाएगा. इसको लेकर जनता में संशय बना हुआ है.

अवैध कॉलोनी को वैध करने का फैसला: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सुराज कॉलोनी योजना की शुरुआत की है. इस योजना के तहत अवैध कॉलोनी को वैध किया जा रहा है. मध्य प्रदेश में लगभग 2700 अवैध कालोनियां हैं. इनमें लगभग 30 लाख लोग रहते हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि "इन अवैध कॉलोनी में ज्यादातर मध्यवर्गीय और निम्न मध्यमवर्गीय लोगों के मकान हैं. इन लोगों ने अपने जीवन की पूरी कमाई लगाकर इन कॉलोनी में मकान बना लिए, लेकिन इन कॉलोनी में अवैध होने की वजह से बुनियादी सुविधाओं का विस्तार नहीं हो पा रहा है. इसलिए मध्य प्रदेश सरकार ने लगभग 2700 कॉलोनियों को वैध करने की घोषणा की है. इसके बाद इन कॉलोनी में बिजली, पानी और सफाई से जुड़ी हुई सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा. सड़क बनेगी, नालियां बनेगी और लाइट की व्यवस्था होगी.

Shivraj Visit Jabalpur
सुराज कॉलोनी योजना

गरीबों को पट्टे देने की योजना: वहीं दूसरी बड़ी घोषणा शहरी और ग्रामीण इलाकों में रहने वाले भूमिहीन लोगों के लिए की गई है. जिसमें मुख्यमंत्री का कहना है कि "पूरे प्रदेश में मध्य प्रदेश के रहने वाले किसी भी आदमी के पास यदि जमीन का टुकड़ा नहीं है तो उसे सरकारी जमीन पर पट्टा दिया जाएगा. शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि बीते दिनों प्रशासन ने अभियान चलाकर लगभग 23000 एकड़ सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त करवाया है. इस जमीन पर गरीबों के लिए कॉलोनियां भी बनाई जाएगी. वहीं लोगों को पट्टे भी दिए जाएंगे. इसके साथ ही जिन लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान नहीं मिल पाया है. उनके लिए मुख्यमंत्री ने एक नई योजना की घोषणा की है, जो मुख्यमंत्री आवास योजना के नाम से जानी जाएगी और इसके तहत गरीबों को मकान दिए जाएंगे.

यहां पढ़ें...

अवैध कॉलोनी कारोबारी को फायदा: अवैध कॉलोनी को वैध करने का फैसला कुछ हद तक सही है, लेकिन इससे अवैध कॉलोनी का कारोबार करने वाले लोगों को प्रोत्साहन मिलेगा और वह इस भरोसे पर लोगों को मकान देंगे कि कभी ना कभी सरकार उनकी कालोनी को वैध कर देगी. इसका दूसरा नुकसान उसे इलाके में रहने वाली जनता को उठाना होगा. जिससे चौड़ी सड़क नहीं मिलेगी, खेलने के लिए मैदान नहीं मिलेंगे और नाली-बिजली-पानी जैसी सुविधाएं नहीं मिलेगी.

सुराज कॉलोनी योजना का किया शुभारंभ

जबलपुर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जबलपुर में शुक्रवार को गोल बाजार में एक कार्यक्रम के दौरान सुराज कॉलोनी योजना के नाम से एक योजना की शुरुआत की है. इस योजना के तहत अवैध कॉलोनी को वैध किया जाएगा. इसके साथ ही सरकारी जमीन पर मकान बनाकर गरीबों को दिए जाएंगे. हालांकि यह दोनों ही घोषणाएं चुनाव के ठीक पहले की गई हैं, इसलिए इन पर कितना अमल हो पाएगा. इसको लेकर जनता में संशय बना हुआ है.

अवैध कॉलोनी को वैध करने का फैसला: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सुराज कॉलोनी योजना की शुरुआत की है. इस योजना के तहत अवैध कॉलोनी को वैध किया जा रहा है. मध्य प्रदेश में लगभग 2700 अवैध कालोनियां हैं. इनमें लगभग 30 लाख लोग रहते हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि "इन अवैध कॉलोनी में ज्यादातर मध्यवर्गीय और निम्न मध्यमवर्गीय लोगों के मकान हैं. इन लोगों ने अपने जीवन की पूरी कमाई लगाकर इन कॉलोनी में मकान बना लिए, लेकिन इन कॉलोनी में अवैध होने की वजह से बुनियादी सुविधाओं का विस्तार नहीं हो पा रहा है. इसलिए मध्य प्रदेश सरकार ने लगभग 2700 कॉलोनियों को वैध करने की घोषणा की है. इसके बाद इन कॉलोनी में बिजली, पानी और सफाई से जुड़ी हुई सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा. सड़क बनेगी, नालियां बनेगी और लाइट की व्यवस्था होगी.

Shivraj Visit Jabalpur
सुराज कॉलोनी योजना

गरीबों को पट्टे देने की योजना: वहीं दूसरी बड़ी घोषणा शहरी और ग्रामीण इलाकों में रहने वाले भूमिहीन लोगों के लिए की गई है. जिसमें मुख्यमंत्री का कहना है कि "पूरे प्रदेश में मध्य प्रदेश के रहने वाले किसी भी आदमी के पास यदि जमीन का टुकड़ा नहीं है तो उसे सरकारी जमीन पर पट्टा दिया जाएगा. शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि बीते दिनों प्रशासन ने अभियान चलाकर लगभग 23000 एकड़ सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त करवाया है. इस जमीन पर गरीबों के लिए कॉलोनियां भी बनाई जाएगी. वहीं लोगों को पट्टे भी दिए जाएंगे. इसके साथ ही जिन लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान नहीं मिल पाया है. उनके लिए मुख्यमंत्री ने एक नई योजना की घोषणा की है, जो मुख्यमंत्री आवास योजना के नाम से जानी जाएगी और इसके तहत गरीबों को मकान दिए जाएंगे.

यहां पढ़ें...

अवैध कॉलोनी कारोबारी को फायदा: अवैध कॉलोनी को वैध करने का फैसला कुछ हद तक सही है, लेकिन इससे अवैध कॉलोनी का कारोबार करने वाले लोगों को प्रोत्साहन मिलेगा और वह इस भरोसे पर लोगों को मकान देंगे कि कभी ना कभी सरकार उनकी कालोनी को वैध कर देगी. इसका दूसरा नुकसान उसे इलाके में रहने वाली जनता को उठाना होगा. जिससे चौड़ी सड़क नहीं मिलेगी, खेलने के लिए मैदान नहीं मिलेंगे और नाली-बिजली-पानी जैसी सुविधाएं नहीं मिलेगी.

Last Updated : Aug 25, 2023, 10:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.