जबलपुर। शहर में सेकंड वर्ल्ड रामायण कॉन्फ्रेंस की शुरुआत रविवार से हुई. इसका शुभारंभ केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल ने किया. मानस भवन सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में विभिन्न देशों के रामायण दर्शन प्रेमी लोगों के साथ शहर के गणमान्य लोग भी मौजूद रहे. आयोजन समिति के डॉ अखिलेश गुमास्ता ने दुनियाभर से आए विद्वानों के प्रति आभार जताया.
इस कार्यक्रम में सूर्यकांत त्रिपाठी निराला के 23 अक्टूबर 1936 में रचित राम की शक्ति पूजा काव्य पर आधारित नाटक सभागार में मौजूद लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना. जिसे देख लोग मंत्रमुग्ध हो गए. वर्ल्ड रामायण कॉन्फ्रेंस में दुनियाभर से आए विद्वान प्रतिनिधि दुनिया को अंधकार से उजाले की ओर अग्रसर करेंगे, जिससे आने वाली पीढ़ियां लाभान्वित होंगी.