जबलपुर। तब्लीगी जमात की गतिविधियों में शामिल होने वाले मध्यप्रदेश के करीब 107 व्यक्तियों को चिन्हित किया गया है. प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर जबलपुर पुलिस भी ऐसे लोगों को तलाश कर रही है जो कि जमात में शामिल होकर वापस लौटे हों.
हालांकि अभी तक किसी भी थाने से ऐसी सूचना नही मिली है कि कोई बाहर से आकर ठहरा हो. फिर भी पुलिस सुरक्षा के मद्देनजर मस्जिद और मदरसे में तलाश कर रही है. जमातियों की सर्चिंग के लिए मुख्यालय से मिले आदेश के बाद जबलपुर पुलिस भी अलर्ट मोड में आ गई है. लिहाजा एसपी अमित सिंह ने सभी थाना प्रभारीयों को निर्देश दिए हैं कि अपने अपने थाना क्षेत्र में सर्चिंग करें.
कोई जमाती मिला तो होगी कार्रवाई
एसपी अमित सिंह का कहना है कि जबलपुर शुरू से ही अलर्ट मोड पर है. जिसके चलते शुरू से ही कोरोना वायरस को लेकर सख्ती भी बरती जा रही है. लगातार सर्चिंग की जा रही है और अगर पुलिस सर्चिंग में कोई जमाती या बाहरी व्यक्ति मिलते हैं, तो उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.