जबलपुर।जिले के सिहोरा में नकली यूरिया बनाने का भंडाफोड़ हुआ है.बता दें कि मुखबिर की सूचना पर एसडीएम सिहोरा ने गोरहा गांव में एक खेत में बने घर पर छापेमारी की. एसडीएम ने पाया कि एक घर को नकली यूरिया बनाने के लिए कारखाने की तरह यूज किया जा रहा था, वहां 60-70 बोरी नकली यूरिया करीब 60 क्विंटल रखा मिला. पूछताछ में पता चला है कि यूरिया को किसानों को सप्लाई किया जा रहा था. जिस घर में नकली यूरिया बनाया जा रहा था वो किसी जबलपुर शहर के डिसूजा का बताया जा रहा है और आरोपी ने उसे किराए पर ले रखा था.फिलहाल कृषि विभाग ने नकली यूरिया के सैंपल लेकर जांच शुरू कर दी है.
खुले खेत में बने मकान में बन रहा था नकली यूरिया
एसडीएम सिहोरा आशीष पांडे को मुखबिर से सूचना मिली कि सिहोरा तहसील के गोरहा ग्राम में स्थित एक खेत में बने मकान में नकली यूरिया बनाया जा रहा है. इस सूचना के आधार पर एसडीएम आशीष पांडे के साथ स्थानीय पुलिस और कृषि विभाग ने जब मौके पर दबिश दी, तो वहां पर कई क्विंटल नकली यूरिया बरामद हुआ, बताया जा रहा है कि यह नकली यूरिया स्थानीय किसानों को बेचा जा रहा था.
नकली यूरिया बनाने का चल रहा था कारखाना
नकली यूरिया बनाने के लिए आरोपी ने पूरा एक कारखाने जैसा मौके पर संचालित कर रखा था, बकायदा नकली यूरिया का वहां पर उत्पादन हो रहा था, फिर उसे बोरियों में पैक कर बाजार में बेचा जाता था, एसडीएम आशीष पांडे ने मौके से करीब 60 क्विंटल नकली यूरिया बरामद किया है, एसडीएम ने जांच के लिए कृषि विभाग को नकली यूरिया सौंप दिया है.जिसके बाद कृषि विभाग ने नकली यूरिया का सैंपल ले लिया है.
Urea की कालाबाजारी: कृषि विभाग ने 600 बोरी की जब्त, 4 पर मामला दर्ज
जबलपुर के डिसूजा का बताया जा रहा है प्लॉट
सिहोरा तहसील के गोरहा में खेत में बने एक घर में नकली यूरिया बनाने का कारखाने जैसा चल रहा था, वह जबलपुर निवासी किसी डिसूजा का बताया जा रहा है, जांच में यह भी पाया गया है कि उस घर को किसी स्थानीय व्यक्ति ने किराए पर ले रखा था, हालांकि अभी तक उस आरोपी व्यक्ति का नाम पता नहीं चल पाया है, बहरहाल पुलिस और प्रशासन मिलकर अब घर मालिक और किराए पर लेने वाले आरोपी शख्स की तलाश में जुट गये हैं.