जबलपुर। जिले के रहने वाले समीर नाम के एक शख्स फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता सलमान खान के बहुत बड़े फैन हैं, भाईजान के लिए दीवानगी इस कदर है कि सलमान खान की फिल्म को फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने जाते हैं.
सलमान के लिए दीवानगी ऐसी
बॉलीबुड के मशहूर एक्टर सलमान खान का 27 दिसम्बर को जन्मदिन होता है, इस मौके पर उनके फैन ने अनोखा तोहफा देने की सोची, सलमान खान के लिए दीवानगी इस तरह सवार है कि फैन समीर ने अपनी आंखो की पलकों पर सलमान खान का नाम लिखवा लिया.
दरअसल सलमान खान को देखने मुंबई जा रहे हैं, समीर ने सोचा कि जिन आंखों से सलमान को देखना है उन्हीं आंखों पर उनका नाम लिखवा लिया जाए तो वो जबलपुर शहर के एक मॉल में टैटू गुदवाने की शॉप पर पहुंच गए, लेकिन जैसे ही उन्होंने शॉप संचालक को बताया तो वो चौंक गए, क्योंकि आंखों की पलकों पर टैटू गुदवाना बेहद रिस्की था, तो दुकान संचालक ने फैन को बोल दिया गया कि पहले डॉक्टर से सलाह लो तभी हम टैटू बना सकते हैं. ये सुन समीर डॉक्टर से सलाह ली, और जैसे ही डॉक्टर की ओर से हां का जबाब मिला, तो टैटू गुदवाने फिर पहुंच गया और समीर ने अपनी आंखों की पलकों पर सलमान खान का नाम लिखवा लिया.