ETV Bharat / state

सलमान खान का 54वां जन्मदिन, एक फैन ने पलकों पर लिखवाया सलमान का नाम - जबलपुर न्यूज

बॉलीवुड के दबंग खान यानि सलमान खान का आज 54वां जन्मदिन है. पूरी दुनिया में उनके फैन हैं. वहीं जबलपुर के रहने वाले समीर भी सलमान खान के बहुत बड़े फैन हैं, भाईजान के लिए दीवानगी इस कदर है कि वो उनकी कोई भी फिल्म नहीं छोड़ते. इस बार तो उन्होंने कुछ अनोखा ही काम कर दिया.

Unique work of Salman's fan
सलमान खान के फैन की दीवानगी
author img

By

Published : Dec 27, 2019, 7:31 PM IST

जबलपुर। जिले के रहने वाले समीर नाम के एक शख्स फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता सलमान खान के बहुत बड़े फैन हैं, भाईजान के लिए दीवानगी इस कदर है कि सलमान खान की फिल्म को फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने जाते हैं.

सलमान खान के फैन की दीवानगी

सलमान के लिए दीवानगी ऐसी

बॉलीबुड के मशहूर एक्टर सलमान खान का 27 दिसम्बर को जन्मदिन होता है, इस मौके पर उनके फैन ने अनोखा तोहफा देने की सोची, सलमान खान के लिए दीवानगी इस तरह सवार है कि फैन समीर ने अपनी आंखो की पलकों पर सलमान खान का नाम लिखवा लिया.

दरअसल सलमान खान को देखने मुंबई जा रहे हैं, समीर ने सोचा कि जिन आंखों से सलमान को देखना है उन्हीं आंखों पर उनका नाम लिखवा लिया जाए तो वो जबलपुर शहर के एक मॉल में टैटू गुदवाने की शॉप पर पहुंच गए, लेकिन जैसे ही उन्होंने शॉप संचालक को बताया तो वो चौंक गए, क्योंकि आंखों की पलकों पर टैटू गुदवाना बेहद रिस्की था, तो दुकान संचालक ने फैन को बोल दिया गया कि पहले डॉक्टर से सलाह लो तभी हम टैटू बना सकते हैं. ये सुन समीर डॉक्टर से सलाह ली, और जैसे ही डॉक्टर की ओर से हां का जबाब मिला, तो टैटू गुदवाने फिर पहुंच गया और समीर ने अपनी आंखों की पलकों पर सलमान खान का नाम लिखवा लिया.

जबलपुर। जिले के रहने वाले समीर नाम के एक शख्स फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता सलमान खान के बहुत बड़े फैन हैं, भाईजान के लिए दीवानगी इस कदर है कि सलमान खान की फिल्म को फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने जाते हैं.

सलमान खान के फैन की दीवानगी

सलमान के लिए दीवानगी ऐसी

बॉलीबुड के मशहूर एक्टर सलमान खान का 27 दिसम्बर को जन्मदिन होता है, इस मौके पर उनके फैन ने अनोखा तोहफा देने की सोची, सलमान खान के लिए दीवानगी इस तरह सवार है कि फैन समीर ने अपनी आंखो की पलकों पर सलमान खान का नाम लिखवा लिया.

दरअसल सलमान खान को देखने मुंबई जा रहे हैं, समीर ने सोचा कि जिन आंखों से सलमान को देखना है उन्हीं आंखों पर उनका नाम लिखवा लिया जाए तो वो जबलपुर शहर के एक मॉल में टैटू गुदवाने की शॉप पर पहुंच गए, लेकिन जैसे ही उन्होंने शॉप संचालक को बताया तो वो चौंक गए, क्योंकि आंखों की पलकों पर टैटू गुदवाना बेहद रिस्की था, तो दुकान संचालक ने फैन को बोल दिया गया कि पहले डॉक्टर से सलाह लो तभी हम टैटू बना सकते हैं. ये सुन समीर डॉक्टर से सलाह ली, और जैसे ही डॉक्टर की ओर से हां का जबाब मिला, तो टैटू गुदवाने फिर पहुंच गया और समीर ने अपनी आंखों की पलकों पर सलमान खान का नाम लिखवा लिया.

Intro:जबलपुर के रहने वाले समीर नाम के एक शख्स फिल्म इंडस्ट्री के दबंग भाई जान सलमान खान के काफी बड़े फैन है। भाईजान के लिए दीवानगी इतनी ज्यादा है कि सलमान खान की फिल्म को फर्स्ट डे फर्स्ट शो देते हैं।Body: यूं तो शहर की कृषि उपज मंडी में कैशियर के काम से समीर ने शुरुआत की थी लेकिन हाल में वह खुद डांस सीखते हैं और लोगों को सिखाते भी हैं। लेकिन इससे भी बढ़कर यदि कोई दीवानगी है तो वह है सलमान खान।इस अनोखे फेन ने सलमान खान के 27 दिसम्बर को आने वाले जन्मदिन पर तोहफा देने की सोची , पर क्या दिया जाए इसको लेकर काफी मशक्कत की। लेकिन कुछ नही सूझा, आखिर काफी सोच विचार के बाद फेन के दिल से आवाज आई की जिन आंखों से वह सलमान को देखने मुंबई जा रहे है, क्यों न इन आँखों पर ही सलमान लिखवा लिया जाए। सोच तो लिया लेकिन उसे मूर्त रूप कैसे दिया जाए। लेकिन दबंग भाईजान के लिए दीवानगी ने उसे सच कर दिखाने की ठान ली। और पहुंच गए , जबलपुर शहर के एक मॉल में टैटू गुदवाने की शॉप पर, लेकिन जैसे ही उन्होंने शॉप संचालक को बताया तो वह चौक गए, क्योंकि आंखों की पलको पर टैटू गुदवाना बेहद रिस्की था, सो भाईजान के फैन को बोल दिया गया कि पहले डॉक्टर से सलाह मशविरा कीजिये, उनकी मंजूरी पर ही , वह टैटू बनाने की कोसिस करेंगे। वह यह सुन डॉक्टर से सलाह ली, और जेस ही डॉक्टर की ओर से हाँ का जबाब मिला, सलमान के इस फेन का ठिकाना नही रहा, ओर सीधे पहुंच गए टेटू गुदवाने।

सलमान के इस फेन की आंखों की पलको पर जैसे जैसे सलमान गुदवाने के लिए आर्टिस्ट ने काम शुरू किया तो टैटू बनाने बाले के भी पसीने छूट गए। क्योंकि पलके बहुत सेंसटिव होती है। ओर इस पर टेटू बनाने की निडिल का थोड़ा सा भी ज्यादा दबाब समीर की आंखों की रोशनी को छीन सकता था। लेकिन समीर पर सलमान भाईजान के लिये दीवानगी का जुनून हर डर और रिस्क से ज्यादा था। और फिर शुरु हुआ टेटू गुदवाने का काम। 20 मिनिट की मशक्कतके बाद टैटू तैयार हो चुका था। सलमान के इस फेन कि आंखों पर फाइनली दाईं ओर बाईं आंख पर SAL-MAN लिख गया। जिसे मालूम चलने पर इस फैन की दीवानगी ओर ज्यादा बाद गई। और सोच लिया कि आज ही मुंबई के लिए रवाना हो लिया जाए। और जन्मदिन के दिन सलमान खान को मुंबई पहुंच उन्हें अपनी आंखों की पलको पर लिखे सलमान नाम की गिफ्ट दी जाए।

बाइट- समीर, सलमान का फैन
बाइट- आकाश, टैटू आर्टिस्ट
Conclusion:फिलहाल समीर मुंबई रवाना हो चुके है। लेकिन समीर की एक ख्वाइश अभी भी बाकी है क्योंकि दबंग भाईजान से समीर को मिल पाएंगे या नही। यह अभी उत्सुकता का विषय बना हुआ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.