जबलपुर। प्राधिकरण और आयोगों में की गयी नियुक्तियों के मामले में जबलपुर के एक कांग्रेस नेता का दावा है कि उन्हें पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने जबलपुर विकास प्राधिकरण का अध्यक्ष नियुक्त किया है. राज्य शासन से आए नियुक्ति पत्र को आधार मान कर कांग्रेस नेता अब्दुल महमूद अब प्राधिकरण के सीईओ से प्रभार मांग रहे हैं. जिससे प्राधिकरण के सीईओ परेशान हैं, क्योंकि उनके पास राज्य शासन से ऐसा कोई भी आदेश नहीं आया है. दाल में काला नजर आने पर अब जबलपुर विकास प्राधिकरण के सीईओ ने राज्य शासन से इस संबंध में दिशा निर्देश मांगे हैं. कांग्रेस नेता अध्यक्ष की कुर्सी न मिलने पर अदालत जाने की तैयारी कर रहे हैं.
अब्दुल महमूद का आरोप है कि महीनों के इंतजार के बाद भी सीईओ ने उन्हें पद भार ग्रहण करने नहीं दिया है, ऐसे में अब उन्हें दूसरा रास्ता अख्तियार करना होगा. जबलपुर विकास प्राधिकरण के सीईओ राजेंद्र राय ने बताया कि उन्हें अब्दुल महमूद के प्राधिकरण के अध्यक्ष नियुक्त किए जाने संबंधी कोई भी आदेश राज्य शासन ने नहीं भेजा है. चूंकि अब्दुल महमूद एक शासकीय पत्र के हवाले से इस बात का दावा कर रहे हैं. इसलिए अब राज्य शासन से इस संबंध मे जानकारी मांगी गयी है.