जबलपुर। शहर के पेट्रोल पंप में अचानक जन सैलाब उमड़ आया है. लोग गाड़ियों में पेट्रोल डलवाने के लिए पहुंच रहे हैं. जानकारी के मुताबिक तमाम पेट्रोल पंप में पेट्रोल और डीजल खत्म होने वाला है. जिसके चलते लोगों में पेट्रोल डलवाने की होड़ मची हुई है. जिसकी वजह से हालात बेकाबू हो रहे हैं. दरअसल नए परिवहन कानून के खिलाफ ट्रक चालकों ने हड़ताल कर दी है. जिसकी वजह से पेट्रोल पंप में पेट्रोल डीजल की सप्लाई नहीं हो पाई है.
ड्राइवर कर रहे विरोध प्रदर्शन: दरअसल, इस हड़ताल की सबसे बड़ी वजह है कि जबलपुर के शहपुरा भिटौनी स्थित पेट्रोलियम प्लांट्स के टैंकरों के पहिए थम गए हैं. हिट एंड रन को लेकर बनाए गए नए कानूनों ने टैंकर और बस जैसे भारी वाहन चलाने वाले ड्राइवर को दहशत में डाल दिया है. टैंकर ड्राइवर हड़ताल पर चले गए हैं. शनिवार को टैंकर के ड्राइवर्स ने सांकेतिक हड़ताल कर नए कानूनों के खिलाफ आंदोलन किया था और अब उन्होंने टैंकर खड़े कर पहिए जाम कर दिए हैं.
केंद्र सरकार के नए कानून का विरोध: गौरतलब है कि जबलपुर के भिटौनी में पेट्रोलियम कंपनी के तीन प्लांट हैं. जहां से प्रतिदिन करीब 600 टैंकर पेट्रोलियम पदार्थ लेकर विभिन्न जिलों में पेट्रोल डीजल और गैस की सप्लाई करते हैं. इन टैंकरों के पहिए जाम होने से पेट्रोल पंप में किल्लत बढ़ जाएगी. गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने कानून में संशोधन करते हुए हिट एंड रन मामले में 7 साल की सजा और 1 लाख रुपए के जुर्माने का प्रावधान किया गया है. जिससे टैंकर चालक आक्रोशित हो गए हैं.
यहां पढ़ें... |
बिना शर्त कानून वापस लेने की मांग: टैंकर चालकों का कहना है कि जो नया कानून बनाया गया है. उसे बिना शर्त वापस लिया जाए. ये सभी जानते हैं कि सड़कों पर होने वाले सबसे ज्यादा हादसे बड़े वाहनों की वजह से ही होते हैं. ऐसे में सड़क हादसों पर लगाम लगाने और भारी वाहनों की रफ्तार पर लगाम लगाने के लिए यह कानून बनाए गए हैं. बहरहाल इस आंदोलन से पेट्रोल पंप में लंबी लंबी कतारें लगना शुरू हो गया है. वहीं आंदोलन को देखते सुरक्षा के लिहाज से भिटौनी में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. आंदोलन की जानकारी मिलते ही एसडीएम मौके पर पहुंचे. जिन्होंने टैंकर ड्राइवर से बात करके उनकी मांगों को प्रशासन तक पहुंचाना का आश्वासन दिया है.