जबलपुर। लॉकडाउन में सरकार गरीबों की मदद का दावा कर रही है, लेकिन सरकार जो अनाज जनता को बांट रही है, उसकी गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो रहे हैं. गढ़ा फाटक स्थित राशन वितरण करने वाली एक दुकान को सील किया गया है. दुकान पर घटिया क्वालिटी का राशन दिया जा था , जिसकी शिकायत के बाद ये कार्रवाई की गई है. एक उपभोक्ता ने बताया कि सरकार जो अनाज दे रही है, उसकी क्वालिटी बेहद ही खराब है, जिसे जानवर भी खाना भी पंसद नहीं करेंगे. यही बात एक उपभोक्ता ने जिला आपूर्ति अधिकारी से कही थी.
उपभोक्ता ने बताया था कि सरकारी राशन की दुकानों पर जो चावल उपभोक्ताओं को दिए जा रहे हैं, वह गुणवत्ता विहीन हैं. इतना ही नहीं उन चावलों से बदबू आ रही है, फूड कंट्रोलर ने उपभोक्ताओं की शिकायत सुनते ही ऑनस्पॉट कार्रवाई की बात कही.
गढ़ा फाटक के रहने वाले उपभोक्ता भरत ने बताया कि दो दिन पहले वह पारस सहकारी समिति दुकान में चावल लेने गए थे. उस दुकान से जो चावल बांटा जा रहा है वो घटिया क्वालिटी का है, जिसके बाद उपभोक्ता ने चावल लेने से इंकार कर दिया.
वहीं जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि घटिया राशन बांटने की शिकायत पर जब हम मौके पर पहुंचे तो ना तो दुकान का नाम था और ही किसी प्रकार की कोई सूचना पटल लगी हुई थी. जिसके बाद प्रशासन ने दुकान को सील करने की कार्रवाई की है.