ETV Bharat / state

विवेक तन्खा ने BJP पर साधा निशाना, कहा- विधायक खरीद-फरोख्त की योजना चलाती है बीजेपी

जबलपुर शहर में कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद विवेक तंखा ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि, 'भाजपा विधायकों की खरीद-फरोख्त योजना चलाती है. यह लोकतंत्र के लिए घातक है, जिस पर रोक लगाई जानी चाहिए.'

Congress leader Vivek Tankha
कांग्रेस नेता विवेक तंखा
author img

By

Published : Nov 8, 2020, 3:54 PM IST

Updated : Nov 8, 2020, 4:25 PM IST

जबलपुर। मतदान के बाद से ही मध्य प्रदेश में आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला लगातार जारी है, जहां कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि, 'भाजपा विधायकों की खरीद-फरोख्त योजना चलाती है, जिसके उदाहरण मध्य प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश और गोवा है. यह लोकतंत्र के लिए घातक है, जिस पर रोक लगाई जानी चाहिए.'

BJP की विधायक खरीद-फरोख्त योजना

विवेक तन्खा का आरोप है, 'देश में खरीद-फरोख्त की राजनीति भारतीय जनता पार्टी ने शुरू की. मध्य प्रदेश में यह एक बड़े पैमाने पर नजर आई है. इसके पहले पार्टी यही प्रयास गोवा और अरुणाचल प्रदेश में भी कर चुकी है. यह प्रजातंत्र के लिए नुकसान दाई है और इस पर रोक लगनी चाहिए.' उनका यह भी कहना है, 'कोई भी विधायक अपनी मर्जी से विधायकी से इस्तीफा नहीं देता, जब तक उसे कोई बड़ा लालच ना दिया जाए.'

विवेक तंखा ने बीजेपी पर बोला हमला


20 सीटें जीतेगी कांग्रेस

कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा का कहना है कि, 'उपचुनाव में कांग्रेस 20 से ज्यादा सीटें जीतकर राज्य में सरकार बनाने जा रही है.' हालांकि विवेक तन्खा ने इस बात पर आशंका जताई है कि, जिस तरीके से पैसे देकर भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस की सरकार गिराई थी, वह काम पार्टी अभी भी कर सकती है. कांग्रेस के विधायकों से बड़े नेता लगातार संपर्क में हैं, लेकिन भारतीय जनता पार्टी की लालच की राजनीति के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता.

पढ़े: विवेक तन्खा ने ट्वीट कर सीएम पर साधा निशाना, कहा- कोरोना लाने वाले आप और रोकने वाले भी आप

विवेक तन्खा के मुताबिक गद्दार मुख्य मुद्दा

कांग्रेस नेता विवेक तन्खा का कहना है कि, 'मध्य प्रदेश विधानसभा उपचुनाव में सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा गद्दारी का था. जहां-जहां भी उन्होंने प्रचार किया था, वहां लोगों का कहना था कि भारतीय जनता पार्टी ने खरीद-फरोख्त कर गद्दारी की है, जिसे समाज स्वीकार नहीं करेगा.' विवेक तन्खा का यह भी कहना है कि, 'इसका असर चुनाव परिणाम में देखने को मिलेगा.'

एग्जिट पोल अविश्वसनीय

विवेक तन्खा का कहना है कि, 'एग्जिट पोल पर भरोसा नहीं किया जा सकता, क्योंकि एग्जिट पोल किसने करवाया है, इसमें कौन फंडिंग कर रहा है. इसके पीछे कौन है. इन सारी चीजों से भी एग्जिट पोल प्रभावित होता हैं.'

कंप्यूटर बाबा पर बदले की कार्रवाई

विवेक तंखा के मुताबिक कंप्यूटर बाबा ने उपचुनाव में बढ़-चढ़कर कांग्रेस के पक्ष में काम किया था. इसलिए भारतीय जनता पार्टी उनसे चढ़ी हुई थी. उसी का परिणाम है कि कंप्यूटर बाबा की जमीन पर कार्रवाई की गई. आश्रम में तोड़-फोड़ की गई है. विवेक तंखा का कहना है, 'उपचुनाव के परिणाम तक कम से कम बीजेपी को इंतजार करना चाहिए था.'

बहरहाल, चुनाव के परिणाम 10 नवंबर को आ जाएंगे, लेकिन इसी बीच विवेक तन्खा सहित अन्य कांग्रेस नेताओं ने चुनाव आयोग को शिकायत की है, चुनाव के दौरान ही राज्य सरकार ने कुछ मनचाहे तबादले किए थे, जो गलत हैं. अब चुनाव के मतगणना में कोई गड़बड़ी ना हो, इसके लिए पारदर्शिता बरती जाए.

जबलपुर। मतदान के बाद से ही मध्य प्रदेश में आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला लगातार जारी है, जहां कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि, 'भाजपा विधायकों की खरीद-फरोख्त योजना चलाती है, जिसके उदाहरण मध्य प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश और गोवा है. यह लोकतंत्र के लिए घातक है, जिस पर रोक लगाई जानी चाहिए.'

BJP की विधायक खरीद-फरोख्त योजना

विवेक तन्खा का आरोप है, 'देश में खरीद-फरोख्त की राजनीति भारतीय जनता पार्टी ने शुरू की. मध्य प्रदेश में यह एक बड़े पैमाने पर नजर आई है. इसके पहले पार्टी यही प्रयास गोवा और अरुणाचल प्रदेश में भी कर चुकी है. यह प्रजातंत्र के लिए नुकसान दाई है और इस पर रोक लगनी चाहिए.' उनका यह भी कहना है, 'कोई भी विधायक अपनी मर्जी से विधायकी से इस्तीफा नहीं देता, जब तक उसे कोई बड़ा लालच ना दिया जाए.'

विवेक तंखा ने बीजेपी पर बोला हमला


20 सीटें जीतेगी कांग्रेस

कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा का कहना है कि, 'उपचुनाव में कांग्रेस 20 से ज्यादा सीटें जीतकर राज्य में सरकार बनाने जा रही है.' हालांकि विवेक तन्खा ने इस बात पर आशंका जताई है कि, जिस तरीके से पैसे देकर भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस की सरकार गिराई थी, वह काम पार्टी अभी भी कर सकती है. कांग्रेस के विधायकों से बड़े नेता लगातार संपर्क में हैं, लेकिन भारतीय जनता पार्टी की लालच की राजनीति के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता.

पढ़े: विवेक तन्खा ने ट्वीट कर सीएम पर साधा निशाना, कहा- कोरोना लाने वाले आप और रोकने वाले भी आप

विवेक तन्खा के मुताबिक गद्दार मुख्य मुद्दा

कांग्रेस नेता विवेक तन्खा का कहना है कि, 'मध्य प्रदेश विधानसभा उपचुनाव में सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा गद्दारी का था. जहां-जहां भी उन्होंने प्रचार किया था, वहां लोगों का कहना था कि भारतीय जनता पार्टी ने खरीद-फरोख्त कर गद्दारी की है, जिसे समाज स्वीकार नहीं करेगा.' विवेक तन्खा का यह भी कहना है कि, 'इसका असर चुनाव परिणाम में देखने को मिलेगा.'

एग्जिट पोल अविश्वसनीय

विवेक तन्खा का कहना है कि, 'एग्जिट पोल पर भरोसा नहीं किया जा सकता, क्योंकि एग्जिट पोल किसने करवाया है, इसमें कौन फंडिंग कर रहा है. इसके पीछे कौन है. इन सारी चीजों से भी एग्जिट पोल प्रभावित होता हैं.'

कंप्यूटर बाबा पर बदले की कार्रवाई

विवेक तंखा के मुताबिक कंप्यूटर बाबा ने उपचुनाव में बढ़-चढ़कर कांग्रेस के पक्ष में काम किया था. इसलिए भारतीय जनता पार्टी उनसे चढ़ी हुई थी. उसी का परिणाम है कि कंप्यूटर बाबा की जमीन पर कार्रवाई की गई. आश्रम में तोड़-फोड़ की गई है. विवेक तंखा का कहना है, 'उपचुनाव के परिणाम तक कम से कम बीजेपी को इंतजार करना चाहिए था.'

बहरहाल, चुनाव के परिणाम 10 नवंबर को आ जाएंगे, लेकिन इसी बीच विवेक तन्खा सहित अन्य कांग्रेस नेताओं ने चुनाव आयोग को शिकायत की है, चुनाव के दौरान ही राज्य सरकार ने कुछ मनचाहे तबादले किए थे, जो गलत हैं. अब चुनाव के मतगणना में कोई गड़बड़ी ना हो, इसके लिए पारदर्शिता बरती जाए.

Last Updated : Nov 8, 2020, 4:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.