ETV Bharat / state

रेलवे कर्मचारियों पर लगा 84 लाख की ठगी का आरोप, सस्ता मकान दिलाने का दिया था लालच - रेलवे कर्मचारियों पर ठगी का आरोप

रेलवे में पदस्थ चार कर्मचारियों ने जिले में करीब 11 लोगों को फार्म हाउस और सस्ता मकान दिलाने के नाम पर 84 लाख रुपए ठग लिए. 6 साल बाद भी जब पीड़ितों के हाथ कुछ नहीं लगा, तो उन्होंने पुलिस में शिकायत कर दी. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

concept image
कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Jun 23, 2021, 8:25 PM IST

जबलपुर। रेलवे में पदस्थ चार कर्मचारियों ने 11 लोगों को बरगी में सस्ता मकान दिलाने का लालच देकर 84 लाख रुपए ठग लिए. 6 साल तक जब लोगों को उनका पैसा और मकान नहीं मिला, तो सभी पीड़ितों ने इसकी शिकायत थाने में कर दी. एसपी ने सभी आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

11 लोगों से ठगे 84 लाख रुपए

रेलवे कार्यलय में पदस्थ चार आरोपियों ने डूंगरिया गांव में रहने वाले एक व्यक्ति से 15 लाख रुपए प्रति एकड़ से 16 एकड़ जमीन का सौदा किया. चारों वहां फार्म हाउस बनाकर बेचने वाले थे. इसके लिए आरोपियों ने जमीन मालिक से एग्रीमेंट किया और वहां प्लॉटिंग शुरू कर दी. फिर आरोपियों ने गुप्तेश्वर में रहने वाले 11 लोगों को 5 और 10,000 वर्ग फीट में फार्म हाउस बनाकर देने का लालच दिया और उनसे करीब 84 लाख रुपए ठग लिया, लेकिन 6 साल बाद भी पीड़ितों को न तो उनका पैसा मिला और न ही फार्म हाउस.

फर्जी आर्मी ऑफिसर बनकर की ऑनलाइन ठगी, कार बेचने के नाम पर लगाया 2 लाख का चूना

सभी आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज

एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने बताया कि रेलवे कर्मचारियों के खिलाफ शिकायत मिली थी कि उन्होंने काफी लोगों से भूमि दिलाने का लालच देकर पैसे ले लिए थे, लेकिन उन्हें अभी उनके पैसे नहीं मिले हैं. इस मामले में सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जबलपुर। रेलवे में पदस्थ चार कर्मचारियों ने 11 लोगों को बरगी में सस्ता मकान दिलाने का लालच देकर 84 लाख रुपए ठग लिए. 6 साल तक जब लोगों को उनका पैसा और मकान नहीं मिला, तो सभी पीड़ितों ने इसकी शिकायत थाने में कर दी. एसपी ने सभी आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

11 लोगों से ठगे 84 लाख रुपए

रेलवे कार्यलय में पदस्थ चार आरोपियों ने डूंगरिया गांव में रहने वाले एक व्यक्ति से 15 लाख रुपए प्रति एकड़ से 16 एकड़ जमीन का सौदा किया. चारों वहां फार्म हाउस बनाकर बेचने वाले थे. इसके लिए आरोपियों ने जमीन मालिक से एग्रीमेंट किया और वहां प्लॉटिंग शुरू कर दी. फिर आरोपियों ने गुप्तेश्वर में रहने वाले 11 लोगों को 5 और 10,000 वर्ग फीट में फार्म हाउस बनाकर देने का लालच दिया और उनसे करीब 84 लाख रुपए ठग लिया, लेकिन 6 साल बाद भी पीड़ितों को न तो उनका पैसा मिला और न ही फार्म हाउस.

फर्जी आर्मी ऑफिसर बनकर की ऑनलाइन ठगी, कार बेचने के नाम पर लगाया 2 लाख का चूना

सभी आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज

एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने बताया कि रेलवे कर्मचारियों के खिलाफ शिकायत मिली थी कि उन्होंने काफी लोगों से भूमि दिलाने का लालच देकर पैसे ले लिए थे, लेकिन उन्हें अभी उनके पैसे नहीं मिले हैं. इस मामले में सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.