ETV Bharat / state

Priyanka Gandhi Visit Mandla: आज मंडला दौरे पर प्रियंका गांधी, जनसभा को करेंगी संबोधित... जानिए मिनट टू मिनट प्रोग्राम - कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी

MP Election 2023: आचार संहिता लगने के बाद कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी पहली बार एमपी दौरे पर आ रहीं हैं. 12 अक्टूबर को प्रियंका गांधी मंडला आएंगी. जहां वे सभा को संबोधित करेंगे. जानिए प्रियंका गांधी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम...

Priyanka Gandhi Visit Mandla
प्रियंका गांधी
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 11, 2023, 10:55 PM IST

Updated : Oct 12, 2023, 6:13 AM IST

जबलपुर। महाकौशल के आदिवासी ने 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पर भरोसा जताया था. कांग्रेस को सबसे अच्छी बढ़त महाकौशल इलाके से ही मिली थी. कांग्रेस इस बढ़त को बरकरार रखना चाहती है, इसीलिए कांग्रेस के दोनों शीर्ष नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को महाकौशल इलाके में एक के बाद एक विधानसभा चुनाव का प्रचार करने बुलाया है. इसी सिलसिले में आज यानि 12 अक्टूबर को कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी मंडला आ रहीं है, यहां वे एक बड़ी सभा को संबोधित करेंगी.

प्रियंका गांधी का कार्यक्रम: प्रियंका गांधी के अभी तक के कार्यक्रम के अनुसार वे लगभग 10:30 पर दिल्ली से एक निजी विमान से जबलपुर पहुंचेंगी, यहां से हेलीकॉप्टर के जरिए वे 11:00 मंडला के चौहान पहुंचेंगी. जहां सबसे पहले प्रियंका गांधी आदिवासियों के धार्मिक स्थल चौगान मड़िया में पूजा-अर्चना करेंगी, इसके बाद मंडला के रामनगर इलाके में राजा शंकर शाह रघुनाथ शाह की मूर्तियों पर माल्यार्पण करेगी. इसके बाद 11:30 से 1 बजे तक रामनगर में एक सभा को संबोधित करेंगी. 1:00 बजे प्रियंका गांधी वापस जबलपुर के लिए रवाना होंगी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा का जवाब: 5 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जबलपुर में एक आदिवासी सभा को संबोधित किया था, इस आदिवासी सभा में ज्यादातर सुनने वाले मंडला डिंडौरी के आदिवासी इलाकों से लाए गए थे. वहीं मंडला में भारतीय जनता पार्टी के नेता अमित शाह जन आशीर्वाद यात्रा को शुरू करने के लिए पहुंचे थे, इसी के जवाब में कांग्रेस ने यहां प्रियंका गांधी की सभा का आयोजन किया है.

कांग्रेस की महाकौशल के आदिवासी इलाकों में स्थिति: महाकौशल के जबलपुर संभाग में 38 विधानसभा सीट है, इनमें से 2018 की विधानसभा चुनाव में 24 सीट कांग्रेस को मिली थी. 13 सीट भारतीय जनता पार्टी को मिली थी और एक सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी जीते थे. जिन 24 सीटों पर कांग्रेस जीती थी, उनमें ज्यादातर विधानसभाएं आदिवासी इलाकों से आती हैं, जिनमें छिंदवाड़ा से 7 सीटों पर कांग्रेस को विजय मिली थी. मंडला से दो सीटों पर विजय मिली थी, डिंडौरी से दो सीटों पर विजय मिली थी. सिवनी से दो सीटों पर जीत मिली थी. नरसिंहपुर की तीन सीट कांग्रेस जीत कर आई थी, इस तरीके से मध्य प्रदेश में कांग्रेस को सबसे बड़ी बढ़त महाकौशल इलाके से ही मिली थी. ऐसी स्थिति में कांग्रेस अपनी 2018 की स्थिति को बनाए रखना चाहती है. इसी के चलते कांग्रेस यह प्रयास कर रही है.

यहां पढ़ें...

बीजेपी ने उतारे तमाम बड़े नेता: भारतीय जनता पार्टी ने भी महाकौशल इलाके में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए इस इलाके के तमाम बड़े नेताओं को मैदान में उतार दिया है. महाकौशल में कमल खिलाने के लिए प्रहलाद पटेल, फग्गन सिंह कुलस्ते, उदय प्रताप सिंह और राकेश सिंह को विधानसभा चुनाव की टिकट दे दी गई है. कुल मिलाकर महाकौशल को जीतना भारतीय जनता पार्टी के लिए नाक का सवाल बन गया है. वहीं कांग्रेस अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए अपने दोनों बड़े नेताओं को बारी-बारी आदिवासी इलाकों में चुनाव प्रचार करने के लिए ला रही है. अब यह आदिवासियों को तय करना है कि वह किसे आशीर्वाद देते हैं.

जबलपुर। महाकौशल के आदिवासी ने 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पर भरोसा जताया था. कांग्रेस को सबसे अच्छी बढ़त महाकौशल इलाके से ही मिली थी. कांग्रेस इस बढ़त को बरकरार रखना चाहती है, इसीलिए कांग्रेस के दोनों शीर्ष नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को महाकौशल इलाके में एक के बाद एक विधानसभा चुनाव का प्रचार करने बुलाया है. इसी सिलसिले में आज यानि 12 अक्टूबर को कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी मंडला आ रहीं है, यहां वे एक बड़ी सभा को संबोधित करेंगी.

प्रियंका गांधी का कार्यक्रम: प्रियंका गांधी के अभी तक के कार्यक्रम के अनुसार वे लगभग 10:30 पर दिल्ली से एक निजी विमान से जबलपुर पहुंचेंगी, यहां से हेलीकॉप्टर के जरिए वे 11:00 मंडला के चौहान पहुंचेंगी. जहां सबसे पहले प्रियंका गांधी आदिवासियों के धार्मिक स्थल चौगान मड़िया में पूजा-अर्चना करेंगी, इसके बाद मंडला के रामनगर इलाके में राजा शंकर शाह रघुनाथ शाह की मूर्तियों पर माल्यार्पण करेगी. इसके बाद 11:30 से 1 बजे तक रामनगर में एक सभा को संबोधित करेंगी. 1:00 बजे प्रियंका गांधी वापस जबलपुर के लिए रवाना होंगी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा का जवाब: 5 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जबलपुर में एक आदिवासी सभा को संबोधित किया था, इस आदिवासी सभा में ज्यादातर सुनने वाले मंडला डिंडौरी के आदिवासी इलाकों से लाए गए थे. वहीं मंडला में भारतीय जनता पार्टी के नेता अमित शाह जन आशीर्वाद यात्रा को शुरू करने के लिए पहुंचे थे, इसी के जवाब में कांग्रेस ने यहां प्रियंका गांधी की सभा का आयोजन किया है.

कांग्रेस की महाकौशल के आदिवासी इलाकों में स्थिति: महाकौशल के जबलपुर संभाग में 38 विधानसभा सीट है, इनमें से 2018 की विधानसभा चुनाव में 24 सीट कांग्रेस को मिली थी. 13 सीट भारतीय जनता पार्टी को मिली थी और एक सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी जीते थे. जिन 24 सीटों पर कांग्रेस जीती थी, उनमें ज्यादातर विधानसभाएं आदिवासी इलाकों से आती हैं, जिनमें छिंदवाड़ा से 7 सीटों पर कांग्रेस को विजय मिली थी. मंडला से दो सीटों पर विजय मिली थी, डिंडौरी से दो सीटों पर विजय मिली थी. सिवनी से दो सीटों पर जीत मिली थी. नरसिंहपुर की तीन सीट कांग्रेस जीत कर आई थी, इस तरीके से मध्य प्रदेश में कांग्रेस को सबसे बड़ी बढ़त महाकौशल इलाके से ही मिली थी. ऐसी स्थिति में कांग्रेस अपनी 2018 की स्थिति को बनाए रखना चाहती है. इसी के चलते कांग्रेस यह प्रयास कर रही है.

यहां पढ़ें...

बीजेपी ने उतारे तमाम बड़े नेता: भारतीय जनता पार्टी ने भी महाकौशल इलाके में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए इस इलाके के तमाम बड़े नेताओं को मैदान में उतार दिया है. महाकौशल में कमल खिलाने के लिए प्रहलाद पटेल, फग्गन सिंह कुलस्ते, उदय प्रताप सिंह और राकेश सिंह को विधानसभा चुनाव की टिकट दे दी गई है. कुल मिलाकर महाकौशल को जीतना भारतीय जनता पार्टी के लिए नाक का सवाल बन गया है. वहीं कांग्रेस अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए अपने दोनों बड़े नेताओं को बारी-बारी आदिवासी इलाकों में चुनाव प्रचार करने के लिए ला रही है. अब यह आदिवासियों को तय करना है कि वह किसे आशीर्वाद देते हैं.

Last Updated : Oct 12, 2023, 6:13 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.