जबलपुर। देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का जबलपुर का दौरा प्रस्तावित है. इसी कड़ी में 6 और 7 मार्च 2021 को होने वाले राष्ट्रपति के आगमन पर संसद के मुख्य सचेतक एवं सांसद ने उनके साथ मुलाकात कर उन्हें मां नर्मदा की महाआरती में शामिल होने का आमंत्रण दिया है.
जायजा लेने के लिए पहुंचा पुलिस और प्रशासनिक अमला
राष्ट्रपति ने आमंत्रण स्वीकार कर लिया है. ऐसे में ग्वारीघाट पर होने वाली 6 मार्च की शाम महाआरती में राष्ट्रपति शामिल होंगे. लिहाजा घाट पर सभी व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद करने के लिए पुलिस और प्रशासन का अमला पहुंचा. घाट के दोनों ओर सुरक्षा के लिहाज से स्थान चिन्हित कर दिए गए हैं, तो वहीं वीवीआईपी मूवमेंट को देखते हुए लगातार सर्चिंग अभियान भी चलाया जा रहा है.
राष्ट्रपति के आगमन को लेकर मंत्री प्रहलाद पटेल ने देखी व्यवस्थाएं
गौरतलब है कि, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 6 मार्च को मानस भवन में न्यायिक एकेडमी के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. साथ ही अगले दिन 7 मार्च को दमोह जाएंगे. सिंगौरगढ़ किला सहित पर्यटन स्थलों के विकास कार्यों की आधारशिला भी रखेंगे.
बहरहाल, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के दौरे के दौरान कोई भी कमी न रहे, इसको लेकर प्रशासन लगातार मैराथन बैठकों और तैयारियों में जुटा हुआ है.