जबलपुर। मध्य प्रदेश राज्य विधिक एकेडमी द्वारा शनिवार को एक राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है. संगोष्ठी का उद्घाटन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा किया जाएगा. इस अवसर पर सीजेआई शरद अरविंद बोबडे भी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे.
राष्ट्रपति के जबलपुर दौरे की तैयारियां पूरी, प्रशासन अलर्ट
आज शाम जबलपुर पहुंचेंगे सीजेआई
संगोष्ठी का शुभारंभ सुबह 11 बजे मानस भवन ऑडिटोरियम में किया जाएगा. इस संगोष्ठी में देश भर के 24 न्यायिक अकादमी के प्रतिनिधि शामिल होंगे. संगोष्ठी का मुख्य विषय सभी एकेडमी को एक स्वरूप कैसे प्रदान किया जाए. सीजेआई शरद अरविंद बोबडे का शुक्रवाक शाम 5 बजे हवाई मार्ग से जबलपुर आएंगे होगा. आयोजन में आमंत्रित व्यक्ति और आमंत्रित अधिवक्ता ही शामिल होंगे. इस गरिमामय कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाने पर कुछ अधिवक्ताओं ने रोष व्यक्त किया है.