ETV Bharat / state

बैरसिया गौशाला कांड: कांग्रेस ने बनाई जांच कमेटी, स्वामी अखिलेश्वरानंद बोले- कांग्रेस धर्म विरोधी पार्टी - mp latest news

एमपी में गायों के नाम पर सियासत जारी है. भोपाल के बैरसिया में भाजपा नेत्री निर्मला शांडिल्य की गौशाला में गायों की मौत की जांच के लिए कांग्रेस ने कमेटी बनाई है. जिसे लेकर प्रदेश के गौ संवर्धन बोर्ड के उपाध्यक्ष स्वामी अखिलेश्वरानंद गिरि महाराज ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है. (politics in name of cow in mp)

jabalpur political news
स्वामी अखिलेश्वरानंद का कांग्रेस पर बड़ा हमला
author img

By

Published : Feb 2, 2022, 11:00 PM IST

जबलपुर। मध्य प्रदेश की संस्कारधानी भोपाल के बैरसिया में भाजपा नेत्री निर्मला शांडिल्य की गौशाला में सैकड़ों गायों की मौत की जांच के लिए कांग्रेस द्वारा एक उच्च स्तरीय कमेटी गठित की गई है. जिसमें पूर्व मंत्री पीसी शर्मा को जांच का दायित्व सौंपा गया है. कांग्रेस द्वारा कमेटी बनाए जाने के बाद अब इसे लेकर सियासत गरमा गई है. मध्य प्रदेश गौ संवर्धन बोर्ड के उपाध्यक्ष स्वामी अखिलेश्वरानंद गिरि महाराज ने मामले को लेकर पलटवार किया है.

स्वामी अखिलेश्वरानंद का कांग्रेस पर बड़ा हमला
'कांग्रेस धर्म विरोधी पार्टी'
जबलपुर में स्वामी अखिलेश्वरानंद गिरी महाराज ने तल्ख बयान देते हुए कहा है कि कांग्रेस शुरूआत से ही धर्म विरोधी पार्टी रही है और ऐसी पार्टी गायों की मौत की जांच करें, यह आश्चर्यजनक है. अखिलेशरानंद महाराज ने आरोप लगाया कि सन 1967 में देश में गौ हत्या बंद करवाने के लिए दिल्ली पहुंचे साधु-संतों पर तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने गोलियां चलवा दी थी. गिरी ने कहा कि कांग्रेस शासनकाल में ही स्लॉटर हाउस को लाइसेंस देने का काम किया गया था और आज कांग्रेसियों की गौ भक्ति अचानक से जाग गई है.
'दिग्विजय सिंह पर हो गौ हत्या का मामला दर्ज'

गौ संवर्धन बोर्ड के उपाध्यक्ष ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सिर्फ राजनीतिक फायदा उठाने के लिए गायों की मौत का मुद्दा उठा रही है और उसे बताना होगा कि कमलनाथ शासनकाल में मध्य प्रदेश गौ संवर्धन बोर्ड क्यों बंद रखा गया था. अखिलेश्वरानंद गिरी महाराज ने कहा कि भोपाल में निर्मला देवी की गौशाला में गायों की मौत की जांच जारी है,लेकिन कांग्रेस इसके बहाने सियाली लाभ उठाना चाहती है. स्वामी गिरी ने कहा कि प्रदेश में गौ सदन बंद करवाने को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर भी गौ हत्या का मामला दर्ज होना चाहिए.

(Swami Akhileshwaranand Giri Maharaj on congress) (politics in name of cow in mp)

जबलपुर। मध्य प्रदेश की संस्कारधानी भोपाल के बैरसिया में भाजपा नेत्री निर्मला शांडिल्य की गौशाला में सैकड़ों गायों की मौत की जांच के लिए कांग्रेस द्वारा एक उच्च स्तरीय कमेटी गठित की गई है. जिसमें पूर्व मंत्री पीसी शर्मा को जांच का दायित्व सौंपा गया है. कांग्रेस द्वारा कमेटी बनाए जाने के बाद अब इसे लेकर सियासत गरमा गई है. मध्य प्रदेश गौ संवर्धन बोर्ड के उपाध्यक्ष स्वामी अखिलेश्वरानंद गिरि महाराज ने मामले को लेकर पलटवार किया है.

स्वामी अखिलेश्वरानंद का कांग्रेस पर बड़ा हमला
'कांग्रेस धर्म विरोधी पार्टी'
जबलपुर में स्वामी अखिलेश्वरानंद गिरी महाराज ने तल्ख बयान देते हुए कहा है कि कांग्रेस शुरूआत से ही धर्म विरोधी पार्टी रही है और ऐसी पार्टी गायों की मौत की जांच करें, यह आश्चर्यजनक है. अखिलेशरानंद महाराज ने आरोप लगाया कि सन 1967 में देश में गौ हत्या बंद करवाने के लिए दिल्ली पहुंचे साधु-संतों पर तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने गोलियां चलवा दी थी. गिरी ने कहा कि कांग्रेस शासनकाल में ही स्लॉटर हाउस को लाइसेंस देने का काम किया गया था और आज कांग्रेसियों की गौ भक्ति अचानक से जाग गई है.
'दिग्विजय सिंह पर हो गौ हत्या का मामला दर्ज'

गौ संवर्धन बोर्ड के उपाध्यक्ष ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सिर्फ राजनीतिक फायदा उठाने के लिए गायों की मौत का मुद्दा उठा रही है और उसे बताना होगा कि कमलनाथ शासनकाल में मध्य प्रदेश गौ संवर्धन बोर्ड क्यों बंद रखा गया था. अखिलेश्वरानंद गिरी महाराज ने कहा कि भोपाल में निर्मला देवी की गौशाला में गायों की मौत की जांच जारी है,लेकिन कांग्रेस इसके बहाने सियाली लाभ उठाना चाहती है. स्वामी गिरी ने कहा कि प्रदेश में गौ सदन बंद करवाने को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर भी गौ हत्या का मामला दर्ज होना चाहिए.

(Swami Akhileshwaranand Giri Maharaj on congress) (politics in name of cow in mp)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.