जबलपुर। मध्य प्रदेश की संस्कारधानी भोपाल के बैरसिया में भाजपा नेत्री निर्मला शांडिल्य की गौशाला में सैकड़ों गायों की मौत की जांच के लिए कांग्रेस द्वारा एक उच्च स्तरीय कमेटी गठित की गई है. जिसमें पूर्व मंत्री पीसी शर्मा को जांच का दायित्व सौंपा गया है. कांग्रेस द्वारा कमेटी बनाए जाने के बाद अब इसे लेकर सियासत गरमा गई है. मध्य प्रदेश गौ संवर्धन बोर्ड के उपाध्यक्ष स्वामी अखिलेश्वरानंद गिरि महाराज ने मामले को लेकर पलटवार किया है.
गौ संवर्धन बोर्ड के उपाध्यक्ष ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सिर्फ राजनीतिक फायदा उठाने के लिए गायों की मौत का मुद्दा उठा रही है और उसे बताना होगा कि कमलनाथ शासनकाल में मध्य प्रदेश गौ संवर्धन बोर्ड क्यों बंद रखा गया था. अखिलेश्वरानंद गिरी महाराज ने कहा कि भोपाल में निर्मला देवी की गौशाला में गायों की मौत की जांच जारी है,लेकिन कांग्रेस इसके बहाने सियाली लाभ उठाना चाहती है. स्वामी गिरी ने कहा कि प्रदेश में गौ सदन बंद करवाने को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर भी गौ हत्या का मामला दर्ज होना चाहिए.
(Swami Akhileshwaranand Giri Maharaj on congress) (politics in name of cow in mp)