जबलपुर। तिलवारा थाना क्षेत्र के हिट एंड रन के आरोपियों को पुलिस पैदल यात्रा करवाते हुए न्यायालय लेकर पहुंची. न्यायालय ले जाते समय तिलवारा थाना पुलिस की गाड़ी खराब हो गई थी. इसलिए पुलिस तैयब अली चौक से तीनों आरोपियों को कार से उतारकर पैदल न्यायालय लेकर पहुंची. इस दौरान रास्ते भर लोगों ने आरोपियों का वीडियो बनाया.
हत्या के आरोप में आरोपियों को किया था गिरफ्तार
दरअसल तिलवारा क्षेत्र अंतर्गत नारायणपुर निवासी शिवम और गांव के अनिल, राजेश, सुनील और मिलन के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था. दो दिन पहले चारों बदमाशों ने शराब पीने के बाद शिवम के साथ मारपीट की थी. शिवम इन सभी आरोपियों की रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिए तिलवारा थाना गया था. जहां से वापस लौटते समय आरोपियों ने साजिश रचते हुए एक डंपर से शिवम को कुचलवा दिया और उसकी हत्या करवा दी. इस घटना के बाद पुलिस ने डंपर के ड्राइवर को हिरासत में लिया और उसके बयान के आधार पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था.
9 अगस्त को नारायण गांव में रहने वाले शिवम कुशवाह के साथ सुनील और मंमा ने मारपीट की. शिवम की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों पर मामला दर्ज किया था. रिपोर्ट के बाद गांव पहुंचे शिवम को अनील, राजेश, मंमा और मिलन ने शाजिश के तहत डंपर से कुचलवा दिया था. हादसे में शिवम की मौत के बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, बुधवार को न्यायालय के सामने पेश किया.
-अशोक तिवारी, सीएसपी, बरगी संभाग