ETV Bharat / state

छात्रों की बेरहमी से पिटाई करने का मामला, आरोपियों का पुलिस ने निकाला जुलूस - Gangster Rajendra Mehra

दो छात्रों की बेरहमी पिटाई करने वाले 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि कुछ अब भी फरार हैं. गिरफ्तार आरोपियों में से चार आरोपियों का पुलिस ने जुलूस निकाला है.

आरोपियों का पुलिस ने निकाला जुलूस
author img

By

Published : Nov 8, 2019, 12:33 PM IST

जबलपुर। दो छात्रों की बेरहमी से पिटाई करने वाले 6 में से चार आरोपियों का पुलिस ने जुलूस निकाला है. आरोपियों ने आधारताल सुहागी निवासी दो युवकों की निर्मम पिटाई का लाइव वीडियो वायरल किया था. पीड़ितों ने बताया कि गैंगस्टर राजेंद्र मेहरा उर्फ बड़े मियां अपनी बहन और छोटे भाई को वीडियो कॉलिंग कर मोबाइल पर लाइव पिटाई दिखाता रहा और बड़े मियां के भाई-बहन मोबाइल पर दृश्य देखकर आनंद उठाते रहे.

गैंग के मुख्य आरोपी राजेंद्र मेहरा उर्फ बड़े मियां की बहन एक छात्र संगठन में पदाधिकारी बताई जा रही है, जो अपने भाई और उसके साथियों को बचाने के लिए राजनेताओं से पैरवी करने में जुटी है. इधर मारपीट के तीन दिन बाद भी दोनों युवक दर्द से कराह रहे हैं. पूरे शरीर पर चोट के निशान देखकर परिजन भी मायूस हैं.

आरोपियों का पुलिस ने निकाला जुलूस

परिजनों को भी खतरा

पीड़ितों को आशंका है हाई अलर्ट के दौरान जिन बदमाशों ने इतनी बड़ी घटना को अंजाम दिया, उनसे परिवार के अन्य सदस्यों को भी खतरा है. वहीं पुलिस बड़े मियां तक नहीं पहुंच पाई है, लेकिन गुरुवार को उसकी गैंग और मारपीट में शामिल प्रिंस, बाबू, अनुराग पटेल और अमित चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है.

गिरफ्तार आरोपी बता सकते हैं मास्टरमाइंड का पता

पीड़ित युवकों ने बताया कि वारदात के मास्टर माइंड आरोपी बड़े मियां का पता उसके भाई-बहन बता सकते हैं. दोनों लगातार उसके संपर्क में रहते हैं. युवकों ने बताया कि राजनेताओं का संरक्षण होने के कारण बड़े मियां पर इनाम घोषित होने के बावजूद उसे नहीं पकड़ा जा सका. वह आदतन अपराधी है. इधर इलाके के लोगों ने दबी जुबान से स्वीकार किया कि बड़े मियां और उसकी गैंग की गुंडागर्दी बढ़ती जा रही है.

यह है पूरा मामला

इंदिरा नगर सुहागी निवासी आकाश पटेल और उसके दोस्त स्वप्निल शिवहरे का 4 नवंबर को दोपहर अपहरण कर लिया गया था. आरोप है कि परीक्षा देने के लिए बाइक से सकरा जाते समय दोनों को आधारताल बायपास में पाठक ढाबे के सामने दो दर्जन से ज्यादा अज्ञात बदमाशों ने रोक लिया. उनके साथ मारपीट की जा रही थी, तभी महाराजपुर निवासी बड़े मियां उर्फ राजेंद्र मेहरा, रॉबिन विश्वकर्मा और बाबू निवासी कंचनपुर और हाउसिंग बोर्ड आधारताल निवासी आयुष पांडे कार से पहुंचे. दोनों को कार में बैठा लिया और चेहरे को कपड़े से ढंककर अज्ञात जगह ले गए.

पीड़ितों ने बताया दर्द

पीड़ितों ने बताया कि तालाब के किनारे बने एक कुंड के पानी में डुबोकर दोनों को बेल्ट और लकड़ी के गत्ते से पीटा गया. दोनों को अर्धनग्न कर दिया गया था. वारदात के बाद आरोपियों ने मारपीट के दौरान बनाई गई वीडियो वायरल कर दी थी. निर्ममता से की गई पिटाई के कारण दोनों युवक बीमार भी पड़ गए. दोनों पीड़ितों के शरीर को भी सिगरेट से जलाया गया. दोनों ने बताया कि बड़े मियां गुंडागर्दी के बल पर क्षेत्र में गैंग तैयार करना चाहता है. पीड़ितों ने नेताओं और पुलिस पर आरोपियों को संरक्षण देने का भी आरोप लगाया.

जबलपुर। दो छात्रों की बेरहमी से पिटाई करने वाले 6 में से चार आरोपियों का पुलिस ने जुलूस निकाला है. आरोपियों ने आधारताल सुहागी निवासी दो युवकों की निर्मम पिटाई का लाइव वीडियो वायरल किया था. पीड़ितों ने बताया कि गैंगस्टर राजेंद्र मेहरा उर्फ बड़े मियां अपनी बहन और छोटे भाई को वीडियो कॉलिंग कर मोबाइल पर लाइव पिटाई दिखाता रहा और बड़े मियां के भाई-बहन मोबाइल पर दृश्य देखकर आनंद उठाते रहे.

गैंग के मुख्य आरोपी राजेंद्र मेहरा उर्फ बड़े मियां की बहन एक छात्र संगठन में पदाधिकारी बताई जा रही है, जो अपने भाई और उसके साथियों को बचाने के लिए राजनेताओं से पैरवी करने में जुटी है. इधर मारपीट के तीन दिन बाद भी दोनों युवक दर्द से कराह रहे हैं. पूरे शरीर पर चोट के निशान देखकर परिजन भी मायूस हैं.

आरोपियों का पुलिस ने निकाला जुलूस

परिजनों को भी खतरा

पीड़ितों को आशंका है हाई अलर्ट के दौरान जिन बदमाशों ने इतनी बड़ी घटना को अंजाम दिया, उनसे परिवार के अन्य सदस्यों को भी खतरा है. वहीं पुलिस बड़े मियां तक नहीं पहुंच पाई है, लेकिन गुरुवार को उसकी गैंग और मारपीट में शामिल प्रिंस, बाबू, अनुराग पटेल और अमित चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है.

गिरफ्तार आरोपी बता सकते हैं मास्टरमाइंड का पता

पीड़ित युवकों ने बताया कि वारदात के मास्टर माइंड आरोपी बड़े मियां का पता उसके भाई-बहन बता सकते हैं. दोनों लगातार उसके संपर्क में रहते हैं. युवकों ने बताया कि राजनेताओं का संरक्षण होने के कारण बड़े मियां पर इनाम घोषित होने के बावजूद उसे नहीं पकड़ा जा सका. वह आदतन अपराधी है. इधर इलाके के लोगों ने दबी जुबान से स्वीकार किया कि बड़े मियां और उसकी गैंग की गुंडागर्दी बढ़ती जा रही है.

यह है पूरा मामला

इंदिरा नगर सुहागी निवासी आकाश पटेल और उसके दोस्त स्वप्निल शिवहरे का 4 नवंबर को दोपहर अपहरण कर लिया गया था. आरोप है कि परीक्षा देने के लिए बाइक से सकरा जाते समय दोनों को आधारताल बायपास में पाठक ढाबे के सामने दो दर्जन से ज्यादा अज्ञात बदमाशों ने रोक लिया. उनके साथ मारपीट की जा रही थी, तभी महाराजपुर निवासी बड़े मियां उर्फ राजेंद्र मेहरा, रॉबिन विश्वकर्मा और बाबू निवासी कंचनपुर और हाउसिंग बोर्ड आधारताल निवासी आयुष पांडे कार से पहुंचे. दोनों को कार में बैठा लिया और चेहरे को कपड़े से ढंककर अज्ञात जगह ले गए.

पीड़ितों ने बताया दर्द

पीड़ितों ने बताया कि तालाब के किनारे बने एक कुंड के पानी में डुबोकर दोनों को बेल्ट और लकड़ी के गत्ते से पीटा गया. दोनों को अर्धनग्न कर दिया गया था. वारदात के बाद आरोपियों ने मारपीट के दौरान बनाई गई वीडियो वायरल कर दी थी. निर्ममता से की गई पिटाई के कारण दोनों युवक बीमार भी पड़ गए. दोनों पीड़ितों के शरीर को भी सिगरेट से जलाया गया. दोनों ने बताया कि बड़े मियां गुंडागर्दी के बल पर क्षेत्र में गैंग तैयार करना चाहता है. पीड़ितों ने नेताओं और पुलिस पर आरोपियों को संरक्षण देने का भी आरोप लगाया.

Intro:पुलिस ने बदमाशों का निकाला ऐसा जुलूस, की देखने वाले भी रह गए हैरान

छात्रों पर अत्याचार का लाइव दृश्य अपनी बहन व भाई को दिखा रहा था गेंगस्टरBody:जबलपुर अधारताल सुहागी निवासी दो युवकों की निर्मम पिटाई का लाइव दृश्य गेंगस्टर राजेंद्र मेहरा उर्फ बड़े मियां अपनी बहन और छोटे भाई को वीडियो कॉलिंग कर मोबाइल पर दिखा रहा था। जब तक युवक पिटते रहे बड़े मियां के भाई-बहन मोबाइल पर दृश्य देखकर आनंद उठाते रहे। बड़े मियां की बहन एक छात्र संगठन में पदाधिकारी बताई जा रही है, जो अपने भाई व उसके साथियों को बचाने के लिए राजनेताओं से पैरवी करने में जुटी है। इधर, मारपीट के तीन दिन बाद भी दोनों युवक दर्द से कराह रहे हैं। पूरे शरीर में चोट के निशान देखकर परिजन भी मायूस हैं। उन्हें आशंका है हाई अलर्ट के दौरान जिन बदमाशों ने इतनी बड़ी घटना कर डाली उनसे परिवार के अन्य सदस्यों को भी खतरा है। वहीं पुलिस बड़े मियां तक नहीं पहुंच पाई है लेकिन गुरुवार को उसकी गैंग व मारपीट में शामिल प्रिंस, बाबू, अनुराग पटेल व अमित चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है। इन चारों का भय दूर करने के लिए पुलिस ने हथकड़ी पहनाकर क्षेत्र में जुलूस निकाला।

वही पीड़ित युवकों ने बताया कि वारदात के मास्टर माइंड आरोपित बड़े मियां का पता उसके भाई-बहन बता सकते हैं। दोनों लगातार उसके संपर्क में रहते हैं। युवकों ने बताया कि राजनेताओं का संरक्षण होने के कारण बड़े मियां पर इनाम घोषित होने के बावजूद नहीं पकड़ा जा सका। वह सिलसिलेवार अपराध कर रहा है। इधर, क्षेत्र के नागरिकों ने दबी जुबान से स्वीकार किया कि बड़े मियां और उसकी गैंग की गुंडागर्दी बढ़ती जा रही है, जिससे पूरा क्षेत्र परेशान है।

यह है मामला-
इंदिरा नगर सुहागी निवासी आकाश पटेल व उसके दोस्त स्वप्निल शिवहरे का 4 नवंबर को दोपहर अपहरण कर लिया गया था। परीक्षा देने के लिए बाइक से सकरा जाते समय दोनों को अधारताल बायपास में पाठक ढाबा के सामने दो दर्जन से ज्यादा अज्ञात बदमाशों ने रोक लिया। उनके साथ मारपीट की जा रही थी तभी महाराजपुर निवासी बड़े मियां उर्फ राजेंद्र मेहरा, रॉबिन विश्वकर्मा व बाबू निवासी कंचनपुर तथा हाउसिंग बोर्ड अधारताल निवासी आयुष पांडे कार से पहुंचे। दोनों को बलपूर्वक कार में बैठा लिया और चेहरे को कपड़े से ढंककर अज्ञात जगह ले गए। वहां तालाब के किनारे निर्मित एक कुंड के पानी में डुबाकर दोनों को बेल्ट व लकड़ी के बत्ते से पीटा गया। दोनों को अर्धनग्न कर दिया गया था। वारदात के बाद आरोपितों ने मारपीट के दौरान बनाई गई वीडियो वायरल कर दी थी।

बाइट - जिया उल हक, टीआई, थाना अधारतालConclusion:निर्ममता से की गई पिटाई के कारण दर्द से कराह रहा आकाश बुखार की चपेट में आ गया है। स्वप्निल भी शरीर में जगह-जगह दागी गई सिगरेट से जली त्वचा के दर्द से परेशान है। दोनों ने बताया कि बड़े मियां गुंडागर्दी के बल पर क्षेत्र में गैंग तैयार करना चाहता है। नेताओं का संरक्षण व पुलिस की ढिलाई के कारण वह अपराध पर अपराध कर रहा है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.