जबलपुर। दो छात्रों की बेरहमी से पिटाई करने वाले 6 में से चार आरोपियों का पुलिस ने जुलूस निकाला है. आरोपियों ने आधारताल सुहागी निवासी दो युवकों की निर्मम पिटाई का लाइव वीडियो वायरल किया था. पीड़ितों ने बताया कि गैंगस्टर राजेंद्र मेहरा उर्फ बड़े मियां अपनी बहन और छोटे भाई को वीडियो कॉलिंग कर मोबाइल पर लाइव पिटाई दिखाता रहा और बड़े मियां के भाई-बहन मोबाइल पर दृश्य देखकर आनंद उठाते रहे.
गैंग के मुख्य आरोपी राजेंद्र मेहरा उर्फ बड़े मियां की बहन एक छात्र संगठन में पदाधिकारी बताई जा रही है, जो अपने भाई और उसके साथियों को बचाने के लिए राजनेताओं से पैरवी करने में जुटी है. इधर मारपीट के तीन दिन बाद भी दोनों युवक दर्द से कराह रहे हैं. पूरे शरीर पर चोट के निशान देखकर परिजन भी मायूस हैं.
परिजनों को भी खतरा
पीड़ितों को आशंका है हाई अलर्ट के दौरान जिन बदमाशों ने इतनी बड़ी घटना को अंजाम दिया, उनसे परिवार के अन्य सदस्यों को भी खतरा है. वहीं पुलिस बड़े मियां तक नहीं पहुंच पाई है, लेकिन गुरुवार को उसकी गैंग और मारपीट में शामिल प्रिंस, बाबू, अनुराग पटेल और अमित चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है.
गिरफ्तार आरोपी बता सकते हैं मास्टरमाइंड का पता
पीड़ित युवकों ने बताया कि वारदात के मास्टर माइंड आरोपी बड़े मियां का पता उसके भाई-बहन बता सकते हैं. दोनों लगातार उसके संपर्क में रहते हैं. युवकों ने बताया कि राजनेताओं का संरक्षण होने के कारण बड़े मियां पर इनाम घोषित होने के बावजूद उसे नहीं पकड़ा जा सका. वह आदतन अपराधी है. इधर इलाके के लोगों ने दबी जुबान से स्वीकार किया कि बड़े मियां और उसकी गैंग की गुंडागर्दी बढ़ती जा रही है.
यह है पूरा मामला
इंदिरा नगर सुहागी निवासी आकाश पटेल और उसके दोस्त स्वप्निल शिवहरे का 4 नवंबर को दोपहर अपहरण कर लिया गया था. आरोप है कि परीक्षा देने के लिए बाइक से सकरा जाते समय दोनों को आधारताल बायपास में पाठक ढाबे के सामने दो दर्जन से ज्यादा अज्ञात बदमाशों ने रोक लिया. उनके साथ मारपीट की जा रही थी, तभी महाराजपुर निवासी बड़े मियां उर्फ राजेंद्र मेहरा, रॉबिन विश्वकर्मा और बाबू निवासी कंचनपुर और हाउसिंग बोर्ड आधारताल निवासी आयुष पांडे कार से पहुंचे. दोनों को कार में बैठा लिया और चेहरे को कपड़े से ढंककर अज्ञात जगह ले गए.
पीड़ितों ने बताया दर्द
पीड़ितों ने बताया कि तालाब के किनारे बने एक कुंड के पानी में डुबोकर दोनों को बेल्ट और लकड़ी के गत्ते से पीटा गया. दोनों को अर्धनग्न कर दिया गया था. वारदात के बाद आरोपियों ने मारपीट के दौरान बनाई गई वीडियो वायरल कर दी थी. निर्ममता से की गई पिटाई के कारण दोनों युवक बीमार भी पड़ गए. दोनों पीड़ितों के शरीर को भी सिगरेट से जलाया गया. दोनों ने बताया कि बड़े मियां गुंडागर्दी के बल पर क्षेत्र में गैंग तैयार करना चाहता है. पीड़ितों ने नेताओं और पुलिस पर आरोपियों को संरक्षण देने का भी आरोप लगाया.