जबलपुर। शहर की गोहलपुर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में चाय पत्ती को जब्त किया है. वजह है कि नकली और मिलावटी चाय पत्ती का बाजार में खपाना. पुलिस द्वारा यह कार्रवाई बीती 25 जनवरी को की गई थी, जहां से 622 पैकेट में भरी 360 किलो चाय पत्ती जब्त की गई, जिसकी बाजार में कीमत तकरीबन डेढ़ लाख रुपए आंकी जा रही है.
राजगढ़ में ब्रांडेड के नाम पर बेची जा रही थी नकली चाय, खाद्य विभाग ने की कार्रवाई
वहीं मौके पर पुलिस ने खाद्य विभाग को इसकी सूचना देकर सैंपलिंग भी कराई, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद आज गोहलपुर पुलिस ने आरोपी शकील अहमद और उसके साथी के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के साथ-साथ धोखाधड़ी का मामला भी दर्ज कर लिया है.
पुलिस लगा रही मुंबई ठिकाने का पता
प्रारंभिक पूछताछ में जानकारी सामने आई कि यह नकली चाय पत्ती मुंबई से जाकर शहर में खपाई जा रही थी. शालीमार चाय के नाम से खुले बाजार में परोसी जा रही इस नकली और जहरीली चाय पत्ती के मुंबई ठिकाने का भी पुलिस पता लग रही है. ऐसे में शालीमार चाय के मालिक के खिलाफ भी कई धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है.