जबलपुर। जिले में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. इसके संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन ने कर्फ्यू लगा दिया है, बावजूद इसके लोग घरों से बाहर आ रहे हैं. कर्फ्यू का पालन करने के लिए पुलिस ने बेवजह सड़कों पर घूमने वाले लोगों पर लाठियां बरसाना शुरू कर दिया है.
लोग लॉकडाउन, जनता कर्फ्यू और सोशल डिस्टेंसिंग के एहतियात नहीं बरत रहे हैं. पुलिस और प्रशासन लोगों को घरों में रहने के लिए शांति पूर्वक अपील कर रही है लेकिन फिर भी लोग सड़कों पर निकल रहे हैं, जिसके बाद पुलिस ने सख्ती दिखाना शुरु कर दिया है और लोगों पर कार्रवाई करना शुरु कर दिया है.