जबलपुर। झारखण्ड के साहिबगंज से युवती का अपहरण (kidnap) कर उसे मुंबई ले जा रहे 3 युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. रेलमार्ग से युवती को मुंंबई ले जा रहे युवकों की सूचना मिलने पर झारखंड पुलिस ने महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश पुलिस को जानकारी साझा की थी. जिसके बाद जबलपुर में आरोपियों को दबोच लिया गया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि अपहरणकर्ता युवती को लेकर भागलपुर एक्सप्रेस में सवार हैं जो लोकमान्य तिलक टर्मिनल मुंबई तक जाती है.
- GRP पुलिस ने पकड़ा आरोपियों को
अपहरणकर्ताओं की सूचना मिलने पर जीआरपी (GRP) पुलिस ने जबलपुर स्टेशन पर ट्रेन की चेकिंग की तो 3 युवकों के साथ एक युवती ट्रेन में मिली. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उन पर मामला दर्ज किया है. आरोपियों के खिलाफ झारखंड में भी युवती के अपहरण का मामला दर्ज हुआ हैं.
सावधान ! सोशल मीडिया पर वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट अपलोड करना पड़ सकता है भारी
- तीनों आरोपी राधापुर झारखंड के
आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद अपहरण युवती को पुलिस ने सही सलामत बरामद कर लिया है. पुलिस के मुताबिक, अपहरण करने वाले युवकों के नाम मोहम्मद तनवीर, जिया उल हक और मोहम्मद वसीर हैं. तीनों ही आरोपी झारखंड राधापुर के रहने वाले हैं.