जबलपुर। पुलिस ने अवैध रेत खनन माफियाओं के खिलाफ एक बार फिर अभियान शुरू किया है. एसपी अमित सिंह के निर्देश पर पाटन एसडीओपी ने अवैध रेत खनन की शिकायत मिलते ही धरपकड़ की कार्रवाई शुरू कर दी. बेलखेड़ा समेत कई रेत घाटों पर दबिश दी गई. पुलिस ने मौके से रेत का अवैध परिवहन कर रहे 10 हाईवा और एक जेसीबी को जब्त किया है.
एसडीओ रोहित केसवानी ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि बेलखेड़ा और दूसरे घाटों पर बड़ी मात्रा में अवैध खनन और परिवहन हो रहा है. सूचना मिलते ही इन घाटों पर छापेमार कार्रवाई की गई. पुलिस ने इन वाहनों के चालकों को गिरफ्त में ले लिया है. जब्त किए गए वाहनों में से 6 हाईवा मालिकों की पहचान हो चुकी है, जबकि अन्य 4 वाहनों की जांच की जा रही है.
कार्रवाई के दौरान घाट पर भगदड़ मच गई. रेत उत्खनन में लगे मजदूर वहां से भाग निकले. ये रेत किसके इशारे पर निकाली जा रही थी, परिवहन कौन करवा रहा था, पुलिस इन सवालों के जवाब ढूंढ रही है.
गौरतलब है कि पिछले दिनों कलेक्टर भरत यादव ने भी ग्रामीण क्षेत्रों के दौरे के दौरान पनागर में खुद ही रेत घाट पहुंचकर रेत के अवैध उत्खनन का पर्दाफाश किया था, जिसके बाद से पुलिस लगातार इस तरह की कार्रवाई कर रही है.