ETV Bharat / state

पुलिस ने रेत माफियाओं पर कसा शिकंजा, 10 हाईवा और जेसीबी जब्त - जबलपुर

जबलपुर की पाटन तहसील के बेलखेड़ा के आसपास नर्मदा के तमाम घाटों पर छापेमार कार्रवाई की गई. इस दौरान पुलिस ने 10 हाईवा और एक जेसीबी मशीन को जब्त कर लिया.

police-raid-the-sand-mafia-in-jabalpur
पुलिस ने रेत माफियाओं पर दी दबिश
author img

By

Published : Dec 9, 2019, 1:51 PM IST

Updated : Dec 9, 2019, 4:52 PM IST

जबलपुर। पुलिस ने अवैध रेत खनन माफियाओं के खिलाफ एक बार फिर अभियान शुरू किया है. एसपी अमित सिंह के निर्देश पर पाटन एसडीओपी ने अवैध रेत खनन की शिकायत मिलते ही धरपकड़ की कार्रवाई शुरू कर दी. बेलखेड़ा समेत कई रेत घाटों पर दबिश दी गई. पुलिस ने मौके से रेत का अवैध परिवहन कर रहे 10 हाईवा और एक जेसीबी को जब्त किया है.

पुलिस ने रेत माफियाओं पर कसा शिकंजा

एसडीओ रोहित केसवानी ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि बेलखेड़ा और दूसरे घाटों पर बड़ी मात्रा में अवैध खनन और परिवहन हो रहा है. सूचना मिलते ही इन घाटों पर छापेमार कार्रवाई की गई. पुलिस ने इन वाहनों के चालकों को गिरफ्त में ले लिया है. जब्त किए गए वाहनों में से 6 हाईवा मालिकों की पहचान हो चुकी है, जबकि अन्य 4 वाहनों की जांच की जा रही है.

कार्रवाई के दौरान घाट पर भगदड़ मच गई. रेत उत्खनन में लगे मजदूर वहां से भाग निकले. ये रेत किसके इशारे पर निकाली जा रही थी, परिवहन कौन करवा रहा था, पुलिस इन सवालों के जवाब ढूंढ रही है.

गौरतलब है कि पिछले दिनों कलेक्टर भरत यादव ने भी ग्रामीण क्षेत्रों के दौरे के दौरान पनागर में खुद ही रेत घाट पहुंचकर रेत के अवैध उत्खनन का पर्दाफाश किया था, जिसके बाद से पुलिस लगातार इस तरह की कार्रवाई कर रही है.

जबलपुर। पुलिस ने अवैध रेत खनन माफियाओं के खिलाफ एक बार फिर अभियान शुरू किया है. एसपी अमित सिंह के निर्देश पर पाटन एसडीओपी ने अवैध रेत खनन की शिकायत मिलते ही धरपकड़ की कार्रवाई शुरू कर दी. बेलखेड़ा समेत कई रेत घाटों पर दबिश दी गई. पुलिस ने मौके से रेत का अवैध परिवहन कर रहे 10 हाईवा और एक जेसीबी को जब्त किया है.

पुलिस ने रेत माफियाओं पर कसा शिकंजा

एसडीओ रोहित केसवानी ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि बेलखेड़ा और दूसरे घाटों पर बड़ी मात्रा में अवैध खनन और परिवहन हो रहा है. सूचना मिलते ही इन घाटों पर छापेमार कार्रवाई की गई. पुलिस ने इन वाहनों के चालकों को गिरफ्त में ले लिया है. जब्त किए गए वाहनों में से 6 हाईवा मालिकों की पहचान हो चुकी है, जबकि अन्य 4 वाहनों की जांच की जा रही है.

कार्रवाई के दौरान घाट पर भगदड़ मच गई. रेत उत्खनन में लगे मजदूर वहां से भाग निकले. ये रेत किसके इशारे पर निकाली जा रही थी, परिवहन कौन करवा रहा था, पुलिस इन सवालों के जवाब ढूंढ रही है.

गौरतलब है कि पिछले दिनों कलेक्टर भरत यादव ने भी ग्रामीण क्षेत्रों के दौरे के दौरान पनागर में खुद ही रेत घाट पहुंचकर रेत के अवैध उत्खनन का पर्दाफाश किया था, जिसके बाद से पुलिस लगातार इस तरह की कार्रवाई कर रही है.

Intro:जबलपुर पुलिस ने अवैध रेत खनन करने वालों के खिलाफ एक बार फिर अभियान शुरू किया है। Body:लगातार मिल रही शिकायतों के बाद प्रदेश सरकार ने सभी जिलों में अवैध रेत खनन एवं परिवहन करने वालों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए थे जिसके बाद जबलपुर में भी इसका असर देखने को मिल रहा है। एसपी अमित सिंह के निर्देश पर पाटन एसडीओपी ने अवैध रेत खनन की शिकायत मिलते ही धरपकड़ की कार्रवाई शुरू कर दी जिसके बाद बेलखेड़ा सहित कई रेत घाटों पर दबिश दी गई। जहां रेत का परिवहन और अवैध स्टाॅक पाया गया। आईपीएस रोहित केशवानी ने बताया कि उन्हें मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि बेलखेड़ा एवं अन्य रेत घाटों पर बड़ी मात्रा में अवैध खनन एवं परिवहन हो रहा है जिसके बाद उन्होंने बेलखेड़ा में छापा मारा और खनिज विभाग एवं स्थानीय थाने की पुलिस को बुलाकर रेत के स्टाॅक जब्त करवाए, इस दौरान वहां परिवहन में लगे 10 हाईवा, रेत निकालने में लगी जेसीबी एवं पोकलेन मशीन भी जब्त की गई। कार्रवाई के दौरान घाट पर भगदड़ मच गई और रेत उत्खनन में लगे मजदूर वहां से भाग निकले, ये रेत किसके इशारे पर निकाली जा रही थी और परिवहन कौन करवा रहा था पुलिस और खनिज विभाग इसकी जांच करवा रहा है। गौरतलब है कि पिछले दिनों में कलेक्टर भरत यादव ने भी ग्रामीण क्षेत्रों के भ्रमण के दौरान पनागर में खुद ही रेत घाट पहंुचकर रेत उत्खनन का पर्दाफाश किया था, जिसके बाद पुलिस और जिला प्रशासन का हौसला बढ़ा और लगातार कार्रवाई की शुरू कर दी। इसी अभियान के तहत बेलखेड़ा, पाटन एवं अन्य रेत घाटों पर भी कार्रवाई की गई।

बाइट- रोहित केशवानी, एसडीओपी, पाटन

Conclusion:बेलखेड़ा में हुई कार्रवाई में सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आईपीएस ने सूचना मिलने के बाद बिना देर किए कार्रवाई की जिससे रेत माफिया न तो रेत का स्टाॅक उठा पाए और न ही वहां से अपने वाहन एवं संसाधन हटा पाए।
Last Updated : Dec 9, 2019, 4:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.