जबलपुर। आईसीएमआर लैब से शुक्रवार दोपहर 77 सैम्पल की प्राप्त परीक्षण रिपोर्ट्स में से तीन को कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है. इसमें सबसे चौंकाने वाला नाम सीएसपी गढ़ा 28 वर्षीय रोहित काशवानी का है क्योंकि सीएसपी लगातार ड्यूटी कर रहे हैं और वे अपने साथ दूसरे कई अधिकारियों के संपर्क में भी हैं, इससे जबलपुर की पुलिस फोर्स में खतरा बढ़ गया है और पुलिस के दूसरे अधिकारियों का भी और साथ में रहने वाले स्टाफ का भी टेस्ट होगा.
वही कंटेन्मेंट जोन, दरहाई सराफा के 73 वर्षीय उत्तम चन्द जैन पॉजिटिव पाए गए हैं. उत्तम चंद जैन सराफा से ताल्लुक रखते हैं. सर्राफा पहले से ही कोरोना वायरस का संवेदनशील क्षेत्र है और यहां से अब तक एक दर्जन से ज्यादा कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज निकल चुके हैं. एक नए मरीज के तौर पर 22 वर्षीय संदीप तिवारी शामिल हैं. संदीप तिवारी भोपाल से कुछ दिनों पहले पाटन पहुंचे थे, उन्हें पाटन छात्रातवास में क्वारेन्टीन में रखा गया था क्योंकि ये पहले से ही सतर्क थे, इसलिए इनसे किसी नए मरीज का पॉजिटिव होने की संभावना नहीं है.
आज दोपहर मिली 77 रिपोर्ट्स में से 17 को अंडर प्रोसेस में रखा गया है. बाकि रिपोर्ट्स परीक्षण में नेगेटिव पाई गई हैं. आज मिले इन तीन पॉजिटिव केस को मिलाकर जबलपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 34 हो गई है. इनमें से सात स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं , जबकि एक का मृत्यु के बाद लिया गया सेम्पल परीक्षण में पॉजिटिव पाया गया था.