ETV Bharat / state

4 जुआरी गिरफ्तार, पौने 2 लाख की नगदी सहित 8 बाइक और 4 मोबाइल जब्त - चार जुआरी गिरफ्तार

जबलपुर पुलिस ने लाखों रुपये का जुआ खेल रहे चार जुआरियों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस गिरफ्त में चार जुआरी
author img

By

Published : May 20, 2019, 1:59 PM IST


जबलपुर। पुलिस ने घेराबंदी कर 4 जुआरियों को गिरफ्तार किया है, जबकि 9 जुआरी मौके से फरार हो गए. पुलिस ने गिरफ्तार जुआरियों के पास से ताश के पत्ते और 1 लाख 71 हजार रुपये, 5 मोबाइल और 8 बाइक जब्त की हैं.

पुलिस गिरफ्त में चार जुआरी

पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव कमतिया-डोंगर झांसी के बीच सागौन के जंगल में बड़ी तादाद में कुछ लोग लाखों रुपये का जुआ खेल रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस ने देर रात 11 बजे दबिश देकर छापेमार कार्रवाई की. पुलिस को देख जुआरी भागने लगे, लेकिन 4 जुआरियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, तो वहीं 9 आरोपी भागने में सफल रहे.


जबलपुर। पुलिस ने घेराबंदी कर 4 जुआरियों को गिरफ्तार किया है, जबकि 9 जुआरी मौके से फरार हो गए. पुलिस ने गिरफ्तार जुआरियों के पास से ताश के पत्ते और 1 लाख 71 हजार रुपये, 5 मोबाइल और 8 बाइक जब्त की हैं.

पुलिस गिरफ्त में चार जुआरी

पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव कमतिया-डोंगर झांसी के बीच सागौन के जंगल में बड़ी तादाद में कुछ लोग लाखों रुपये का जुआ खेल रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस ने देर रात 11 बजे दबिश देकर छापेमार कार्रवाई की. पुलिस को देख जुआरी भागने लगे, लेकिन 4 जुआरियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, तो वहीं 9 आरोपी भागने में सफल रहे.

Intro:एंकर- जबलपुर चरगवॉ पुलिस थाना को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम कमतिया -डोंगर झांसी के बीच सागौन के जंगल में बरगद के पेड के नीचे कुछ लोग मोमबत्ती के उजाले मे ताश पत्तें पर रूपयों की हारजीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे है। सूचना पर रात लगभग 11 बजे योजनाबद्ध तरीके से दबिश दी गयी, पुलिस को देखकर जुआ खेल रहे सभी जुआडी भागने लगे, लेकिन घेराबंदी कर 4 जुआडियो को पकड़ने में पुलिस सफल रहीBody:पुलिस घेराबंदी कर 4 जुआडियो को पकडा गया जिन्होने नाम पता पूछने पर अपना नाम जय सिंह लोधी उम्र 36 वर्ष निवासी बिजौरी, ओमप्रकाश गौतम उम्र 42 वर्ष निवासी गढा, विमल लोधी उम्र 32 वर्ष निवासी पिपरिया लाठगॉव थाना गोटेगॉव, संजय पालीवाल उम्र 40 वर्ष निवासी धनेरी कालोनी नरसिंहपुर बताये तथा भागने वाले जुआडियो के नाम पता पूछने पर उन्होंने बताया कि गोटेगांव निवाशी भाई लाल पटेल, यह बहुत दिनों से जुआ खिला रहा है साथ ही खिलाड़ी शंकर ठाकुर निवासी जबलपुर, डूडू राय निवासी गोटेगॉव, अन्नू पटेल निवासी मनकवारा, जितेन्द्र पटेल निवासी धनवंतरी नगर, राजेन्द्र उर्फ रामचरण श्रीपाल निवासी सगडा, बताये साथ ही  अन्य  3 अज्ञात व्यक्ति थे जिनके नाम नही जानते बताये , पकडे गये चारो जुआडियो एवं जुआ के फड से नगदी 1 लाख 71 हजार 700 रूपये , 5 मोबाईल, फरार जुआडियों की 8 मोटर सायकिल जप्त की गई

शिव चौबेConclusion:बहरहाल पुलिस ने ताश पत्ते जप्त करते हुये सभी जुआडियो के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए जुए के फड पर छापा, 4 जुआडी गिरफ्तार, फरार 9 जुआडियों की तलाश
नगदी 1 लाख 71 हजार 700 रूपये, 5 मोबाईल एवं 8 मोटर सायकिल जप्त की बही कार्यवाही मे थाना प्रभारी चरगवॉ उप निरीक्षक नितिन कमल, आरक्षक रामप्रसाद, कैलाश पटेल,की सराहनीय भूमिका रही। 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.