जबलपुर। सिहोरा थाना अंतर्गत सुहजनी हथलेवा गांव में कुएं से जहरीली गैस निकलने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक युवक बेहोशी के हालत में है, जिसका इलाज सिहोरा के स्थानीय स्वास्थ केंद्र में किया जा रहा है. मृतक उमेश पिता पुरुषोत्तम पटेल 32 वर्ष निवासी सुहजनी हथलेवा बताया जा रहा है.
घटना के बारे में एसआई सतीश तिवारी ने बताया कि रविवार सुबह उमेश पटेल अपने साथी अन्नू आदिवासी के साथ कन्नू पटेल के खेत में बने कुएं में बने बोर में सबमर्सिबल पम्प डाल रहे थे. तभी अचानक दोनों को सांस लेने में तकलीफ होने लगी. जिस पर खेत में काम कर रहे लोगों ने रस्सी की मदद से कुएं में फंसे अन्नू को बाहर निकाला, जबकि उमेश के बेहोश होने से उसे बाहर निकालने में समय लग गया, काफी मशक्कत के बाद उसे रस्सी में बांधकर बाहर निकाला गया, जिसे निजी वाहन से सिविल अस्पताल सिहोरा ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पुलिस ने इस घटना के बाद गांव में सुरक्षा के लिहाज से पुलिस बल तैनात कर दिया गया है, जिससे कोई कुएं के पास न जा सके, वहीं भू गर्भ वैज्ञानिकों एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों को भी सूचना दे दी गई है, जिससे घटना की वास्तविकता की जांच की जा सके व घटना के कारण का पता लगाया जा सके.