ETV Bharat / state

जहरीली गैस ने ली एक मजदूर की जान, भू वैज्ञानिक करेंगे घटना की जांच

सुहजनी गांव के कुएं से निकल रही जहरीली गैस ने एक मजदूर की जान ले ली, जबकि दूसरे की हालत गंभीर है.

जहरीली गैस ने ली एक मजदूर की जान
author img

By

Published : Aug 25, 2019, 8:28 PM IST

जबलपुर। सिहोरा थाना अंतर्गत सुहजनी हथलेवा गांव में कुएं से जहरीली गैस निकलने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक युवक बेहोशी के हालत में है, जिसका इलाज सिहोरा के स्थानीय स्वास्थ केंद्र में किया जा रहा है. मृतक उमेश पिता पुरुषोत्तम पटेल 32 वर्ष निवासी सुहजनी हथलेवा बताया जा रहा है.

जहरीली गैस ने ली एक मजदूर की जान

घटना के बारे में एसआई सतीश तिवारी ने बताया कि रविवार सुबह उमेश पटेल अपने साथी अन्नू आदिवासी के साथ कन्नू पटेल के खेत में बने कुएं में बने बोर में सबमर्सिबल पम्प डाल रहे थे. तभी अचानक दोनों को सांस लेने में तकलीफ होने लगी. जिस पर खेत में काम कर रहे लोगों ने रस्सी की मदद से कुएं में फंसे अन्नू को बाहर निकाला, जबकि उमेश के बेहोश होने से उसे बाहर निकालने में समय लग गया, काफी मशक्कत के बाद उसे रस्सी में बांधकर बाहर निकाला गया, जिसे निजी वाहन से सिविल अस्पताल सिहोरा ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पुलिस ने इस घटना के बाद गांव में सुरक्षा के लिहाज से पुलिस बल तैनात कर दिया गया है, जिससे कोई कुएं के पास न जा सके, वहीं भू गर्भ वैज्ञानिकों एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों को भी सूचना दे दी गई है, जिससे घटना की वास्तविकता की जांच की जा सके व घटना के कारण का पता लगाया जा सके.

जबलपुर। सिहोरा थाना अंतर्गत सुहजनी हथलेवा गांव में कुएं से जहरीली गैस निकलने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक युवक बेहोशी के हालत में है, जिसका इलाज सिहोरा के स्थानीय स्वास्थ केंद्र में किया जा रहा है. मृतक उमेश पिता पुरुषोत्तम पटेल 32 वर्ष निवासी सुहजनी हथलेवा बताया जा रहा है.

जहरीली गैस ने ली एक मजदूर की जान

घटना के बारे में एसआई सतीश तिवारी ने बताया कि रविवार सुबह उमेश पटेल अपने साथी अन्नू आदिवासी के साथ कन्नू पटेल के खेत में बने कुएं में बने बोर में सबमर्सिबल पम्प डाल रहे थे. तभी अचानक दोनों को सांस लेने में तकलीफ होने लगी. जिस पर खेत में काम कर रहे लोगों ने रस्सी की मदद से कुएं में फंसे अन्नू को बाहर निकाला, जबकि उमेश के बेहोश होने से उसे बाहर निकालने में समय लग गया, काफी मशक्कत के बाद उसे रस्सी में बांधकर बाहर निकाला गया, जिसे निजी वाहन से सिविल अस्पताल सिहोरा ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पुलिस ने इस घटना के बाद गांव में सुरक्षा के लिहाज से पुलिस बल तैनात कर दिया गया है, जिससे कोई कुएं के पास न जा सके, वहीं भू गर्भ वैज्ञानिकों एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों को भी सूचना दे दी गई है, जिससे घटना की वास्तविकता की जांच की जा सके व घटना के कारण का पता लगाया जा सके.

Intro:जबलपुर
कुएं से निकल रही जहरीली गैस,
सिहोरा थाना अंतर्गत सुहजनी गांव में जहरीली गैस से दहशत,
कुएं में सबमर्सिबल डालने उतरे किसान उमेश पटेल हुए बेहोश,
अस्पताल ले जाने पर हुई मौत,
उमेश को बचाने कुएं में उतरे उनके चाचा दद्दू राम पटेल भी हुए बेहोश,
दद्दू राम को अस्पताल में किया गया भर्ती,
कुएं से गैस निकलने की खबर के बाद प्रशासन भी जांच में जुटा,Body:एंकर- सिहोरा थाना अंतर्गत ग्राम सुहजनी हथलेवा मैं कुँए से जहरीली गैस निकलने से एक व्यक्ति की मौत हो गई वही एक अन्य बेहोश है। जिसका इलाज सिहोरा के स्थानीय स्वास्थ केंद्र में जारी है। मृतक का नाम उमेश पिता पुरुषोत्तम पटैल 32 वर्ष निवासी सुहजनी हथलेवा थाना सिहोरा बताया जा रहा है। घटना के संबंध मैं सिहोरा थाना मैं पदस्थ एसआई सतीश तिवारी ने बताया कि रविवार सुबह उमेश पटैल अपने साथी अन्नू आदिवासी के साथ कन्नू पटैल के खेत में बने कुँए में बने बोर में सबमर्सिबल पम्प डाल रहे थे। तभी अचानक दोनों को सांस लेने में तकलीफ होने लगी।तभी अन्नू ने आवाज देकर खेत में काम कर रहे लोगों को बुलाया और लोगों ने रस्सी की मदद से कुएँ में फंसे अन्नू को बाहर निकाला जबकि उमेश के बेहोश होने से उसे बाहर निकालने में समय लग गया काफी मशक्कत के बाद उसे रस्सी में बांधकर बाहर निकाला गया। और निजी वाहन से सिविल अस्पताल सिहोरा लाया गया जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया।
बाइट- अमित सिंह, एसपी
Conclusion:बहरहाल पुलिस ने इस घटना के बाद गांव में सुरक्षा के लिहाज से बल तैनात कर दिया है जिससे कोई कुएं के पास न जा सके वहीं भू गर्भ वैज्ञानिकों एवं जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहंुच रहे हैं। जिससे घटना की वास्तविकता की जांच की जा सके।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.