जबलपुर। जून के महीने में जबलपुर बनेगा राजनीति का अखाड़ा बनने वाला है. 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जबलपुर आने की संभावना है. इसके चलते प्रशासन सतर्क हो गया है और प्रशासन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जबलपुर दौरे के मद्देनजर तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. हालांकि अभी तक पीएमओ से ऐसी कोई जानकारी जबलपुर के प्रशासन को नहीं मिली है. इससे पहले 12 जून को प्रियंका गांधी जबलपुर में एक बड़ी सभा करने वाली हैं.
वंदे भारत एक्सप्रेस की चर्चा: प्रधानमंत्री के जबलपुर दौरे की खबर के साथ ही एक बार फिर जबलपुर से इंदौर के बीच में वंदे भारत रेलवे को चलाए जानें की खबर भी तेजी से चर्चा में बनी हुई है. इसके पहले जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रीवा आए थे तब भी ऐसी संभावना जताई जा रही थी कि जबलपुर से इंदौर के बीच में वंदे भारत एक्सप्रेस रेलगाड़ी चलाई जा सकती है हालांकि रेलवे प्रशासन फिलहाल इस मामले पर हामी नहीं भर रहा है. उनका कहना है कि अभी तक उनके पास ऐसी कोई सूचना नहीं है लेकिन अभी तक प्रधानमंत्री देश में जहां भी ऐसी सभाएं करने गए हैं वहां कई जगहों पर उन्होंने वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात दी है.
Also Read |
प्रियंका गांधी की सभा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा जबलपुर में राजनीतिक दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि 12 जून को जबलपुर से ही कांग्रेस भी विधानसभा चुनाव के प्रचार का आगाज करने जा रही है. जबलपुर में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी एक बड़ी सभा का आयोजन करने जा रही हैं. यह सभा जबलपुर की गोल बाजार मैदान में होगी. कांग्रेस अध्यक्ष जगत बहादुर सिंह अन्नू का कहना है कि प्रियंका गांधी पहले मां नर्मदा का पूजन अर्चन करेंगे और उसके बाद सभा को संबोधित करेंगे पहले उन्हें रोडशो भी करना था लेकिन किन्ही कारणों बस रोड शो रद्द कर दिया गया है. 12 जून की प्रियंका गांधी की सभा कांग्रेसियों में जोश भर देगी इसी का काउंटर करने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने भी अपने शीर्ष नेतृत्व को मैदान में उतारने की तैयारी की है. इसी के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा का आयोजन होने की संभावना जताई जा रही है. इन दोनों ही हाई प्रोफाइल सभाओं के मद्देनजर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं.