जबलपुर। जिले के ग्रामीण इलाकों में इस समय कोरोना कर्फ्यू लगा हुआ है. लेकिन शहर से सटे एक कस्बे में देसी शराब दुकान खुल रही हैं. इस दौरान शराब खरीदने के लिए अक्सर भीड़ भी जमा हो जाती है. जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है. मामले में स्थानीय पुलिस का कहना है कि ग्रामीण इलाकों में शराब दुकानें खुले रहने के आदेश कलेक्टर ने दिए हैं. जिस वजह से दुकानें खोली जा रही हैं.
शहर से लोग पहुंच रहे शराब खरीदने
जबलपुर के ग्रामीण इलाकों में कोरोना संक्रमण फैलने से रोकने के लिए प्रशासन तमाम कोशिश कर रहा है. लेकिन शायद प्रशासन का ही फैसला अब भारी न पड़ा जाए. दरअसल ग्रामीण इलाकों में शराब दुकाने खोलने की अनुमति है. जिसके चलते दुकानों के बाहर लोगों की भारी भीड़ देखने को मिलती है. शहर से सटे बेलखाडू गांव में सड़क किनारे बनी देसी मदिरा की दुकान में अब शहर तक से लोग शराब खरीदने पहुंच रहे हैं. जिससे एक बार फिर संक्रमण बढ़ने का खतरा बना रहता है.
प्रतिबंध के बावजूद धड़ल्ले से बिक रही शराब
हालांकि मामले में स्थानीय पुलिस चौकी बेलखाडू के प्रभारी कहते हैं कि जिला कलेक्टर के आदेश के बाद ही ग्रामीण इलाकों में शराब दुकानें खोली जा रही हैं. लेकिन नगरीय निकाय और छावनी इलाके में शराब दुकान बंद रहेंगी, ऐसा आदेश में लिखा हुआ है. ऐसी स्थिति में पुलिस के पास सिर्फ दुकान के बाहर जाकर लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करवाने के अलावा कोई चारा नहीं है. हालांकि पुलिस अपनी तरफ से जितना हो सके उतना संक्रमण रोकने की कोशिश कर रही है.