ETV Bharat / state

ग्रामीण इलाकों में शराब दुकान खोलने की अनुमति, बढ़ती भीड़ से संक्रमण फैलने का खतरा - कोरोना कर्फ्यू जबलपुर

जबलपुर में ग्रामीण इलाकों में शराब दुकानें खोलने की अनुमति है. ऐसे में अब इन शराब दुकानों के बाहर लोगों की भीड़ लगी रहती है. जिस वजह कोरोना संक्रमण के फैलने का खतरा भी बना रहती है.

permission to open liquor shop in rural areas of jabalpur
ग्रामीण इलाकों में शराब दुकान खोलने की अनुमति
author img

By

Published : May 31, 2021, 3:56 AM IST

जबलपुर। जिले के ग्रामीण इलाकों में इस समय कोरोना कर्फ्यू लगा हुआ है. लेकिन शहर से सटे एक कस्बे में देसी शराब दुकान खुल रही हैं. इस दौरान शराब खरीदने के लिए अक्सर भीड़ भी जमा हो जाती है. जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है. मामले में स्थानीय पुलिस का कहना है कि ग्रामीण इलाकों में शराब दुकानें खुले रहने के आदेश कलेक्टर ने दिए हैं. जिस वजह से दुकानें खोली जा रही हैं.

शहर से लोग पहुंच रहे शराब खरीदने

जबलपुर के ग्रामीण इलाकों में कोरोना संक्रमण फैलने से रोकने के लिए प्रशासन तमाम कोशिश कर रहा है. लेकिन शायद प्रशासन का ही फैसला अब भारी न पड़ा जाए. दरअसल ग्रामीण इलाकों में शराब दुकाने खोलने की अनुमति है. जिसके चलते दुकानों के बाहर लोगों की भारी भीड़ देखने को मिलती है. शहर से सटे बेलखाडू गांव में सड़क किनारे बनी देसी मदिरा की दुकान में अब शहर तक से लोग शराब खरीदने पहुंच रहे हैं. जिससे एक बार फिर संक्रमण बढ़ने का खतरा बना रहता है.

ग्रामीण इलाकों में शराब दुकान खोलने की अनुमति

प्रतिबंध के बावजूद धड़ल्ले से बिक रही शराब

हालांकि मामले में स्थानीय पुलिस चौकी बेलखाडू के प्रभारी कहते हैं कि जिला कलेक्टर के आदेश के बाद ही ग्रामीण इलाकों में शराब दुकानें खोली जा रही हैं. लेकिन नगरीय निकाय और छावनी इलाके में शराब दुकान बंद रहेंगी, ऐसा आदेश में लिखा हुआ है. ऐसी स्थिति में पुलिस के पास सिर्फ दुकान के बाहर जाकर लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करवाने के अलावा कोई चारा नहीं है. हालांकि पुलिस अपनी तरफ से जितना हो सके उतना संक्रमण रोकने की कोशिश कर रही है.

जबलपुर। जिले के ग्रामीण इलाकों में इस समय कोरोना कर्फ्यू लगा हुआ है. लेकिन शहर से सटे एक कस्बे में देसी शराब दुकान खुल रही हैं. इस दौरान शराब खरीदने के लिए अक्सर भीड़ भी जमा हो जाती है. जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है. मामले में स्थानीय पुलिस का कहना है कि ग्रामीण इलाकों में शराब दुकानें खुले रहने के आदेश कलेक्टर ने दिए हैं. जिस वजह से दुकानें खोली जा रही हैं.

शहर से लोग पहुंच रहे शराब खरीदने

जबलपुर के ग्रामीण इलाकों में कोरोना संक्रमण फैलने से रोकने के लिए प्रशासन तमाम कोशिश कर रहा है. लेकिन शायद प्रशासन का ही फैसला अब भारी न पड़ा जाए. दरअसल ग्रामीण इलाकों में शराब दुकाने खोलने की अनुमति है. जिसके चलते दुकानों के बाहर लोगों की भारी भीड़ देखने को मिलती है. शहर से सटे बेलखाडू गांव में सड़क किनारे बनी देसी मदिरा की दुकान में अब शहर तक से लोग शराब खरीदने पहुंच रहे हैं. जिससे एक बार फिर संक्रमण बढ़ने का खतरा बना रहता है.

ग्रामीण इलाकों में शराब दुकान खोलने की अनुमति

प्रतिबंध के बावजूद धड़ल्ले से बिक रही शराब

हालांकि मामले में स्थानीय पुलिस चौकी बेलखाडू के प्रभारी कहते हैं कि जिला कलेक्टर के आदेश के बाद ही ग्रामीण इलाकों में शराब दुकानें खोली जा रही हैं. लेकिन नगरीय निकाय और छावनी इलाके में शराब दुकान बंद रहेंगी, ऐसा आदेश में लिखा हुआ है. ऐसी स्थिति में पुलिस के पास सिर्फ दुकान के बाहर जाकर लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करवाने के अलावा कोई चारा नहीं है. हालांकि पुलिस अपनी तरफ से जितना हो सके उतना संक्रमण रोकने की कोशिश कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.