जबलपुर। शहर के स्टार पार्क और शताब्दीपुरम के लोग रेत माफियाओं के कारनामों से परेशान है. यहां रेत माफियाओं ने जगह-जगह सड़क किनारे अवैध रूप से रेत डालकर रोड पर कब्जा कर लिया है. जिससे आसपास रहने वाले लोगों को निकलने में परेशानी हो रही है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि रेत माफिया यहीं से रेत का कारोबार करते हैं. जिसकी शिकायत वे कई बार नगर-निगम के अधिकारियों से भी कर चुके हैं. लेकिन निगम की ओर से कोई सुनवाई नहीं हो रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क के किनारे रेत ढेर लोगों के लिए परेशान बन सकता है. क्योंकि रेत के सड़क पर फैलने से आय दिन हादसे होते रहते हैं.
वहीं लोगों ने नगर प्रशासन पर निशाना साधते हुए कहा कि बड़े कारोबारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. स्थानीय लोग इसके लिए निगम कर्मचारी और रेत माफिया की मिलीभगत बता रहे हैं.