ETV Bharat / state

छुट्टी के दिनों की फीस मांगने पर अभिभावकों ने किया विरोध प्रदर्शन, स्कूल के बाहर चिपकाया ज्ञापन

लॉकडाउन के दौरान छुट्टियां पड़ने से सभी स्कूल ने बंद थे, लेकिन जॉय स्कूल ने बंद के दौरान की फीस मांगी है, जिस परअभिभावकों ने विरोध शुरू कर दिया है. अभिभावकों ने स्कूल के बाहर ज्ञापन को चिपकाकर फीस मांगने का विरोध किया है.

Protest
विरोध प्रदर्शन
author img

By

Published : Jun 23, 2020, 4:18 AM IST

जबलपुर । शहर में निजी स्कूलों की फीस के खिलाफ अभिभावकों ने विरोध प्रदर्शन किया. इस बार जबलपुर से जॉय स्कूल के खिलाफ अभिभावक सड़क पर उतरे. इस जुलूस में 50 से ज्यादा लोग शामिल थे, जिसमें महिलाएं भी शामिल थीं. ये लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए हाथ में माइक लेकर विजयनगर के जॉय स्कूल पहुंचे. अभिभावकों ने स्कूल के बाहर भाषण कर लोगों को स्कूलों की मनमानियों के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि जब छुट्टियों के दिनों में स्कूल नहीं लगे और लॉकडाउन की वजह से शैक्षणिक कामकाज बंद था, तो स्कूल फीस किस बात की मांग रहा है.

छुट्टी के दिनों की फीस मांगने पर अभिभावकों ने किया विरोध प्रदर्शन

दरअसल, अभिभावकों से मार्च-अप्रैल मई-जून तक की फीस मांगी जा रही है, जबकि इन दिनों स्कूल पूरी तरह से बंद थे. वहीं सरकार ने दो निर्देश निकाले, पहले निर्देश में केवल ट्यूशन फीस लेने के बारे में जिक्र किया गया था. दूसरे निर्देश में ऑनलाइन पढ़ाई को बंद करने की बात कही गई थी. अभिभावकों का आरोप है कि जॉय स्कूल ट्यूशन फीस के नाम पर पूरी फीस वसूल रहा है. हालांकि ऑनलाइन पढ़ाई बंद कर दी गई है तो अब फीस किस बात की दी जाए.

अभिभावकों ने कहा कि लॉकडाउन की वजह से सभी की आर्थिक हालत खराब हैं. स्कूल को फीस के मामले में थोड़ा सा लचीला होना चाहिए, लेकिन स्कूल के मालिक अभिभावकों से मिलने के लिए नहीं पहुंचे. लोगों ने ज्ञापन को स्कूल के बाहर चस्पा कर दिया है. स्कूल फीस जरुरत से ज्यादा होने से प्रशासन को स्कूल के खर्चों को जांच कर फीस तय करनी चाहिए, जिससे फीस भी कम हो जाएगी और मुनाफाखोरी भी बंद हो जाएगी.

जबलपुर । शहर में निजी स्कूलों की फीस के खिलाफ अभिभावकों ने विरोध प्रदर्शन किया. इस बार जबलपुर से जॉय स्कूल के खिलाफ अभिभावक सड़क पर उतरे. इस जुलूस में 50 से ज्यादा लोग शामिल थे, जिसमें महिलाएं भी शामिल थीं. ये लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए हाथ में माइक लेकर विजयनगर के जॉय स्कूल पहुंचे. अभिभावकों ने स्कूल के बाहर भाषण कर लोगों को स्कूलों की मनमानियों के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि जब छुट्टियों के दिनों में स्कूल नहीं लगे और लॉकडाउन की वजह से शैक्षणिक कामकाज बंद था, तो स्कूल फीस किस बात की मांग रहा है.

छुट्टी के दिनों की फीस मांगने पर अभिभावकों ने किया विरोध प्रदर्शन

दरअसल, अभिभावकों से मार्च-अप्रैल मई-जून तक की फीस मांगी जा रही है, जबकि इन दिनों स्कूल पूरी तरह से बंद थे. वहीं सरकार ने दो निर्देश निकाले, पहले निर्देश में केवल ट्यूशन फीस लेने के बारे में जिक्र किया गया था. दूसरे निर्देश में ऑनलाइन पढ़ाई को बंद करने की बात कही गई थी. अभिभावकों का आरोप है कि जॉय स्कूल ट्यूशन फीस के नाम पर पूरी फीस वसूल रहा है. हालांकि ऑनलाइन पढ़ाई बंद कर दी गई है तो अब फीस किस बात की दी जाए.

अभिभावकों ने कहा कि लॉकडाउन की वजह से सभी की आर्थिक हालत खराब हैं. स्कूल को फीस के मामले में थोड़ा सा लचीला होना चाहिए, लेकिन स्कूल के मालिक अभिभावकों से मिलने के लिए नहीं पहुंचे. लोगों ने ज्ञापन को स्कूल के बाहर चस्पा कर दिया है. स्कूल फीस जरुरत से ज्यादा होने से प्रशासन को स्कूल के खर्चों को जांच कर फीस तय करनी चाहिए, जिससे फीस भी कम हो जाएगी और मुनाफाखोरी भी बंद हो जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.