जबलपुर। कोरोना वायरस के चलते किए गए लॉकडाउन के कारण लोग अभी भी आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं. लॉकडाउन के बाद से ही स्कूल बंद हैं. इसके बाद भी प्राइवेट स्कूलों द्वारा अभिवावकों से तीन महीने की एकमुश्त फीस मनमाने ढंग से वसूली जा रही है. जिसके विरोध में छात्रों के अभिभावक स्कूलों के सामने लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. शनिवार को भी सेंट अलोयसियस स्कूल पोलीपाथर के सामने छात्रों के अभिभावकों ने जमकर नारेबाजी की.
दरअसल, स्कूल प्रबंधन ने एक फरमान जारी किया था. जिसमें स्कूली छात्र-छात्राओं को बढ़ी हुई दरों में एक साथ तीन माह की फीस जमा करने कहा गया था. इस पर अभिभावकों ने नाराजगी जताई थी और स्कूल प्रबंधन से मांग की थी की, लॉकडाउन की वजह से उन्हें रियायत दी जाए. लेकिन स्कूल प्रबंधन ने किसी भी तरह की छूट देने से इनकार करते हुए जल्द फीस जमा करने के लिए फरमान जारी कर दिया था.
जिसके बाद बड़ी तादाद में अभिभावक स्कूल पहुंचे और उन्होंने स्कूल प्रबंधन से बात करने की कोशिश की, लेकिन प्रबंधन ने स्कूल के गेट पर ताला लगा दिया और किसी भी अभिभावक को स्कूल के अंदर आने से रोक दिया. इस पर अभिभावक भड़क गए. जिसके चलते उन्होंने गेट के बाहर से ही स्कूल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. अभिभावकों का कहना है कि, वे प्रतिवर्ष स्कूल की मनमानी फीस जमा करते आए हैं, अब बदली हुई परिस्थितियों में स्कूल प्रबंधन को भी फीस के मामले में छूट देनी चाहिए, लेकिन स्कूल प्रबंधन ऐसा नहीं कर रहा है. ऐसे में अब वे कोई फीस जमा नहीं करेंगे, यदि स्कूल प्रबंधन छात्रों पर कोई कार्रवाई करता है, तो उसके खिलाफ बड़ा आंदोलन किया जाएगा.