ETV Bharat / state

रामपुर इलाके में तेंदुए की खबर से दहशत, घरों में कैद हुए लोग - तेंदुए से दहशत

जबलपुर के नजदीक नयागांव के लोग तेंदुए की दहशत से सहमा हुआ है. लोग घरों में छिपे हुए हैं. बच्चे पार्क में खेलने नहीं आ रहे. लोग सुबह और शाम टहलने नहीं निकल रहे. यहां तक की कुत्ते को घुमाने भी नहीं आ रहे.

panic-due-to-leopard-news-in-jabalpur
तेंदुए की खबर से दहशत में लोग
author img

By

Published : Dec 15, 2019, 8:01 PM IST

जबलपुर। जिले में नागरिकों के बीच रामपुर क्षेत्र नयागांव में तेंदुआ होने की खबर फैली है. देर शाम एक चौकीदारी ने तेंदुए को क्षेत्र में देखा. जिससे लोगों में दशहत का माहौल बना हुआ है. तेंदुए की खबर से लोग इतना दहशत में है कि लोग सुबह-शाम घरों में दुबके रहे. वन विभाग ने उसे पकड़ने के लिए पिंजरा लगा दिया है.

नयागांव में रमाकांत त्रिपाठी एक अधिकारी के घर पर चौकीदारी करता है. जब वो शाम को कुत्तों को घुमाने पहाड़ी पर पहुंचा तो उसकी नजर एक तेंदुए पर पड़ी. जिसके बाद उसने वन विभाग को तेंदुआ होने की सूचना दी. वन विभाग ने तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा रखवा दिया. ताकि तेंदुए को पकड़ा जा सके.

तेंदुए की खबर से दहशत में लोग

रहवासियों का कहना है कि तेंदुए की खबर से कॉलोनी में दहशत का माहौल है. यहां तक की लोग घरों से भी कम ही निकल रहे है और तो और पार्क में भी कोई घुमने नहीं जा रहा है.सोसायटी के अध्यक्ष रजत भार्गव का कहना है कि पूर्व में भी यहां तेंदुए की मौजूदगी के निशान मिले थे. हालांकि अभी तक तेंदुए का कुछ पता नहीं चल पाया है.

बीते दो महीनों से रामपुर, नयागांव, ठाकुरताल इलाके में तेंदुए के होने की खबर फैली हुई है. कई बार वन विभाग की टीम ने इस पहाड़ी इलाके में चैकिंग भी की, लेकिन तेंदुआ नहीं मिला. बीते कुछ दिनों में जानवरों के क्षत- विक्षत शरीर मिलने से जरूर तेंदुए की मौजूदगी की पुष्टि हो रही है, लेकिन अभी तक न तो वन विभाग को तेंदुआ दिखाई दिया और न ही किसी नागरिगों पर तेंदुए ने हमला किया.

जबलपुर। जिले में नागरिकों के बीच रामपुर क्षेत्र नयागांव में तेंदुआ होने की खबर फैली है. देर शाम एक चौकीदारी ने तेंदुए को क्षेत्र में देखा. जिससे लोगों में दशहत का माहौल बना हुआ है. तेंदुए की खबर से लोग इतना दहशत में है कि लोग सुबह-शाम घरों में दुबके रहे. वन विभाग ने उसे पकड़ने के लिए पिंजरा लगा दिया है.

नयागांव में रमाकांत त्रिपाठी एक अधिकारी के घर पर चौकीदारी करता है. जब वो शाम को कुत्तों को घुमाने पहाड़ी पर पहुंचा तो उसकी नजर एक तेंदुए पर पड़ी. जिसके बाद उसने वन विभाग को तेंदुआ होने की सूचना दी. वन विभाग ने तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा रखवा दिया. ताकि तेंदुए को पकड़ा जा सके.

तेंदुए की खबर से दहशत में लोग

रहवासियों का कहना है कि तेंदुए की खबर से कॉलोनी में दहशत का माहौल है. यहां तक की लोग घरों से भी कम ही निकल रहे है और तो और पार्क में भी कोई घुमने नहीं जा रहा है.सोसायटी के अध्यक्ष रजत भार्गव का कहना है कि पूर्व में भी यहां तेंदुए की मौजूदगी के निशान मिले थे. हालांकि अभी तक तेंदुए का कुछ पता नहीं चल पाया है.

बीते दो महीनों से रामपुर, नयागांव, ठाकुरताल इलाके में तेंदुए के होने की खबर फैली हुई है. कई बार वन विभाग की टीम ने इस पहाड़ी इलाके में चैकिंग भी की, लेकिन तेंदुआ नहीं मिला. बीते कुछ दिनों में जानवरों के क्षत- विक्षत शरीर मिलने से जरूर तेंदुए की मौजूदगी की पुष्टि हो रही है, लेकिन अभी तक न तो वन विभाग को तेंदुआ दिखाई दिया और न ही किसी नागरिगों पर तेंदुए ने हमला किया.

Intro:रामपुर के नयागांव में अब तेंदुए की दहशत और ज्यादा बढ़ गई है, वजह है एक कर्मचारी द्वारा शाम के वक्त तेंदुए को काॅलोनी के अंदर देखना, Body:रमाकांत त्रिपाठी नयागांव में एक अधिकारी के घर पर चैकीदारी करते हैं। घर के कामकाज निपटाकर प्रतिदिन शाम को कुत्तों को काॅलोनी में घुमाना उनकी जिम्मेदारी है। रमाकांत की मानें तो 13 दिसंबर की शाम करीब 7 बजे वे कुत्ते को लेकर काॅलोनी के पास वाली पहाड़ी पर पहंुचे थे तभी वहां सामने एक तेंदुए जैसे जानवर को उन्होंने देखा, इस दौरान कुत्ते का व्यवहार भी अचानक एकदम बदल गया जिससे वे समझ गए कि यह तेंदुआ ही है। इसके बाद वे वहां से अपने कुत्ते को लेकर तत्काल वापस लौट आए। इस घटना की जानकारी उन्होंने काॅलोनी के सभी सदस्यों को दी जिसके बाद कोआॅपरेटिव सोसायटी के चेयरमैन ने वन विभाग को तेंदुए की मौजूदगी की जानकारी दी। वन विभाग द्वारा सुरक्षा के लिहाज से जहां तेंदुए की तलाश के लिए टीमें लगाई गई हैं वहीं जिस स्थान पर तेंदुआ दिखाई दिया था वहां एक पिंजरा रखवा दिया गया है। काॅलोनी वासियांे का कहना है कि तेंदुए की मौजूदगी के कारण अब पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है, रविवार के दिन में भी गार्डन सुनसान है और कोई भी नजर नहीं आ रहा। लोग शाम को 6 बजे के बाद घरों से नहीं निकल रहे हैं वहीं दिन के समय में भी लोग डरे हुए हैं।

सोसायटी के अध्यक्ष रजत भार्गव का कहना है कि पूर्व में भी यहां तेंदुए की मौजूदगी के चिन्ह मिले थे, लेकिन तेंदुआ दिखाई नहीं दिया। लेकिन दो दिन पूर्व तेंदुआ दिखने के बाद उन्होंने वन विभाग से संपर्क करके पिंजरा रखवाया है। तेंदुए की मौजूदगी के कारण लोग दशहत में हैं।

बीते दो महीनों से रामपुर, नयागांव, ठाकुरताल इलाके में तेंदुए की मौजूदगी की चर्चा हो रही है, कई बार वन विभाग की टीम ने इस पहाड़ी इलाके में चैकिंग भी की लेकिन तेंदुआ नहीं मिला। बीते कुछ दिनों में जानवरों के क्षत विक्षत शरीर मिलने से जरूर तेंदुए की मौजूदगी की पुष्टि हो रही है लेकिन अभी तक न तो वन विभाग को तेंदुआ दिखाई दिया और न ही किसी नागरिक पर तेंदुए ने हमला किया।

बाइट- रमाकांत त्रिपाठी, कर्मचारी
बाइट- रजत भार्गव, अध्यक्ष, नयागांव कोआॅपरेटिव सोसायटीConclusion:बहरहाल वन विभाग भी सक्रिय है और नयागांव के अलावा अन्य दो स्थानों पर पिंजरे रखवाए गए हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.