जबलपुर। जिले में नागरिकों के बीच रामपुर क्षेत्र नयागांव में तेंदुआ होने की खबर फैली है. देर शाम एक चौकीदारी ने तेंदुए को क्षेत्र में देखा. जिससे लोगों में दशहत का माहौल बना हुआ है. तेंदुए की खबर से लोग इतना दहशत में है कि लोग सुबह-शाम घरों में दुबके रहे. वन विभाग ने उसे पकड़ने के लिए पिंजरा लगा दिया है.
नयागांव में रमाकांत त्रिपाठी एक अधिकारी के घर पर चौकीदारी करता है. जब वो शाम को कुत्तों को घुमाने पहाड़ी पर पहुंचा तो उसकी नजर एक तेंदुए पर पड़ी. जिसके बाद उसने वन विभाग को तेंदुआ होने की सूचना दी. वन विभाग ने तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा रखवा दिया. ताकि तेंदुए को पकड़ा जा सके.
रहवासियों का कहना है कि तेंदुए की खबर से कॉलोनी में दहशत का माहौल है. यहां तक की लोग घरों से भी कम ही निकल रहे है और तो और पार्क में भी कोई घुमने नहीं जा रहा है.सोसायटी के अध्यक्ष रजत भार्गव का कहना है कि पूर्व में भी यहां तेंदुए की मौजूदगी के निशान मिले थे. हालांकि अभी तक तेंदुए का कुछ पता नहीं चल पाया है.
बीते दो महीनों से रामपुर, नयागांव, ठाकुरताल इलाके में तेंदुए के होने की खबर फैली हुई है. कई बार वन विभाग की टीम ने इस पहाड़ी इलाके में चैकिंग भी की, लेकिन तेंदुआ नहीं मिला. बीते कुछ दिनों में जानवरों के क्षत- विक्षत शरीर मिलने से जरूर तेंदुए की मौजूदगी की पुष्टि हो रही है, लेकिन अभी तक न तो वन विभाग को तेंदुआ दिखाई दिया और न ही किसी नागरिगों पर तेंदुए ने हमला किया.