जबलपुर। बीजेपी के पितृ पुरुष कहलाने वाले पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 104 वीं जयंती को हर साल भारतीय जनता पार्टी धूमधाम से मनाती है, लेकिन कोरोना काल के चलते इस बार पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती सादगी के साथ मनाई गई. जबलपुर के दीनदयाल चौक और तिलहरी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पंडित दीनदयाल की प्रतिमा पर मालायार्पण किया.
पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कम संख्या में लोग शामिल हुए. कार्यक्रम में नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा.
इस दौरान भाजपा नेताओं ने कहा है कि पंडित दीनदयाल का राजनीतिक जीवन पारदर्शिता रखने का सबक सिखाता है. साथ उनके पूरे राजनीतिक जीवन से भाजपा को नई दिशा मिलती रही है. कार्यक्रम में उनके जन्म उत्सव के अवसर पर भाजपा के कार्यकर्ताओं उनके दिखाए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया.