जबलपुर। कोरोना वायरस संकट काल के दौरान पश्चिम मध्य रेलवे ने छठवीं बार ऑक्सीजन एक्सप्रेस को मध्य प्रदेश पहुंचाया हैं. यह प्राणवायु जबलपुर, सागर और भोपाल के लिए सप्लाई हुई हैं.
बोकारो से आती हैं ऑक्सीजन
बोकारो के स्टील प्लांट से ऑक्सीजन एक्सप्रेस मध्य प्रदेश पहुंची. ऑक्सीजन से भरे हुए टैंकरों को ट्रेन के जरिए पश्चिम मध्य रेलवे मध्य प्रदेश पहुंचाता हैं. इसके लिए रेलवे की ओर से कुछ खास तैयारियां की गई थी. जैसे ही ऑक्सीजन एक्सप्रेस कटनी पहुंची. वैसे ही एक रेलगाड़ी ऑक्सीजन को लेकर सागर के मकरोनिया के लिए रवाना हुई. दूसरी रेलगाड़ी जबलपुर के भेड़ाघाट और तीसरी रेलगाड़ी इटारसी से होते हुए मंडीदीप पहुंच गई.
पश्चिम मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी राहुल जयपुरिया का कहना है कि इसके बाद खाली हुए टैंकरों को एअरलिफ्ट कर वापस बोकारो भेज दिया जायेगा, ताकि इन्हें दोबारा से भरा जा सकें.
उम्मीदों की सांसें लेकर पहुंची ऑक्सीजन एक्सप्रेस, सागर-जबलपुर को मिली जिंदगी!
देश भर में ऑक्सीजन एक्सप्रेस
इस बार रेलवे के जरिए 47 मीट्रिक टन ऑक्सीजन को सप्लाई किया गया हैं. देश भर में 35 ऑक्सीजन एक्सप्रेस से 141 टैंकरों के जरिए 2000 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की सप्लाई अलग-अलग जगहों पर की जा रही हैं.
इस लिक्विड ऑक्सीजन की वजह से ही मध्य प्रदेश के अलग-अलग शहरों में ऑक्सीजन सपोर्ट पर अस्पतालों में इलाज किया जा रहा हैं. रेलवे ने तय समय में जिस तरीके से ऑक्सीजन को अलग-अलग शहरों में पहुंचाया है, वह काबिले तारीफ हैं.