ETV Bharat / state

जबलपुर: विपक्षी सदस्यों ने गिनाए सत्ता पक्ष की नाकामियां, नगर निगम में अधिकारी हुए बेलगाम - पार्षद

नगर निगम सदन में एक एमआईसी सदस्य और सत्ता पक्ष के तीन पार्षदों से शुरू हुआ विरोध का सिलसिला लगातार जारी है. बजट बैठक के दौरान महापौर परिषद के बाकी सदस्यों ने भी अपनी नाकामियों का ठीकरा अधिकारियों पर खोलना शुरू कर दिया.

विपक्षी सदस्यों ने गिनाए सत्ता पक्ष की नाकामियां
author img

By

Published : Jun 5, 2019, 6:51 PM IST

जबलपुर। नगर निगम में हुई बैठक के दौरान एक एमआईसी सदस्य और बीजेपी के तीन पार्षदों ने अपनी ही नगर सत्ता के खिलाफ धरना दे दिया था. बैठक में मौजूद सामाजिक न्याय मंत्री लखन घनघोरिया ने सत्ता पक्ष के खिलाफ उसके ही पार्षदों के इस आक्रोश पर गहरी चिंता जाहिर की. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश की सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में बैठकर हमें निष्पक्ष होना चाहिए. शहर विकसित और व्यवस्थित हो यह हमारी प्रतिबद्धता है.

विपक्षी सदस्यों ने गिनाए सत्ता पक्ष की नाकामियां

नगर निगम सदन में एक एमआईसी सदस्य और सत्ता पक्ष के तीन पार्षदों से शुरू हुआ विरोध का सिलसिला लगातार जारी है. बजट बैठक के दौरान महापौर परिषद के बाकी सदस्यों ने भी अपनी नाकामियों का ठीकरा अधिकारियों पर खोलना शुरू कर दिया.
नगर निगम सदन की बैठक में चर्चा तो बजट के प्रावधानों पर होना थी लेकिन पूरी की पूरी बैठक अधूरे पड़े कामों और सत्ता की नाकामियों पर आकर रूक गई. विपक्षी सदस्यों ने जब सत्ता पक्ष की नाकामियां गिनाना शुरू किया तो इसमें एमआईसी सदस्यों ने भी हां में हां मिलाना शुरू कर दिया और इसका ठीकरा अधिकारियों पर फोड़ दिया.
बैठक में विधायक विनय सक्सेना ने शहर की सबसे पुरानी मंडी के कायाकल्प के लिए 25 करोड़ की राशि स्वीकृत करने के साथ ही हनुमान ताल के विकास के लिए दो करोड़ की योजना बनाने की मांग की. विधायक के इस प्रस्ताव पर महापौर ने कैबिनेट मंत्री लखन घनघोरिया से राज्य सरकार के जरिए करीब 100 करोड़ की राशि दिलाने की मांग रखी.

जबलपुर। नगर निगम में हुई बैठक के दौरान एक एमआईसी सदस्य और बीजेपी के तीन पार्षदों ने अपनी ही नगर सत्ता के खिलाफ धरना दे दिया था. बैठक में मौजूद सामाजिक न्याय मंत्री लखन घनघोरिया ने सत्ता पक्ष के खिलाफ उसके ही पार्षदों के इस आक्रोश पर गहरी चिंता जाहिर की. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश की सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में बैठकर हमें निष्पक्ष होना चाहिए. शहर विकसित और व्यवस्थित हो यह हमारी प्रतिबद्धता है.

विपक्षी सदस्यों ने गिनाए सत्ता पक्ष की नाकामियां

नगर निगम सदन में एक एमआईसी सदस्य और सत्ता पक्ष के तीन पार्षदों से शुरू हुआ विरोध का सिलसिला लगातार जारी है. बजट बैठक के दौरान महापौर परिषद के बाकी सदस्यों ने भी अपनी नाकामियों का ठीकरा अधिकारियों पर खोलना शुरू कर दिया.
नगर निगम सदन की बैठक में चर्चा तो बजट के प्रावधानों पर होना थी लेकिन पूरी की पूरी बैठक अधूरे पड़े कामों और सत्ता की नाकामियों पर आकर रूक गई. विपक्षी सदस्यों ने जब सत्ता पक्ष की नाकामियां गिनाना शुरू किया तो इसमें एमआईसी सदस्यों ने भी हां में हां मिलाना शुरू कर दिया और इसका ठीकरा अधिकारियों पर फोड़ दिया.
बैठक में विधायक विनय सक्सेना ने शहर की सबसे पुरानी मंडी के कायाकल्प के लिए 25 करोड़ की राशि स्वीकृत करने के साथ ही हनुमान ताल के विकास के लिए दो करोड़ की योजना बनाने की मांग की. विधायक के इस प्रस्ताव पर महापौर ने कैबिनेट मंत्री लखन घनघोरिया से राज्य सरकार के जरिए करीब 100 करोड़ की राशि दिलाने की मांग रखी.

Intro:जबलपुर
संस्कारधानी को स्मार्ट सिटी बनाने जा रहे जबलपुर नगर निगम में जमकर नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। प्रतिनियुक्ति पर आए अधिकारियों की तरह ही निगम में सालों से जमे कई अधिकारियों और कर्मचारियों के आगे सत्ता से लेकर नौकरशाही ने घुटने टेक दिए हैं।आलम यह है कि नगर निगम में अब अधिकारी पूरी तरह से बेलगाम हो गए हैं और यही वजह है कि महापौर एमआईसी सदस्यों से लेकर पार्षदों की भी सुनवाई अधिकारियों के बीच नहीं हो रही है जिसकी वजह से वार्ड में काम करने के लिए सत्तापक्ष से जुड़े बीजेपी पार्षदों को सदन के गर्भ गृह में धरना देना पड़ गया ऐसे में बीजेपी पार्षदों के सदन में धरने के बाद विपक्ष हमलावर हो गया है।


Body:जबलपुर नगर निगम सदन में एक एमआईसी सदस्य और सत्ता पक्ष के तीन पार्षदों से शुरू हुआ विरोध का सिलसिला लगातार जारी है। फर्क सिर्फ इतना था कि बजट बैठक के दौरान महापौर परिषद के बाकी सदस्यों ने भी अपनी नाकामियों का ठीकरा अधिकारियों पर खोलना शुरू कर दिया।दरअसल नगर निगम सदन की बैठक में चर्चा तो बजट के प्रावधानों पर होना थी लेकिन पूरी की पूरी बैठक अधूरे पड़े काम हो और सत्ता की नाकामियों पर आकर टिक गई। विपक्षी सदस्यों ने जब सत्ता पक्ष की नाकामियां बना बनाना शुरू किया तो इसमें एमआईसी सदस्यो ने भी हां में हां मिलाना शुरू कर दिया और इसका ठीकरा अधिकारियों पर फोड़ दिया गया। नगर निगम की बैठक में सामाजिक न्याय मंत्री लखन घनघोरिया और पार्षद से विधायक बने विनय सक्सेना भी शामिल हुए।बैठक में विधायक विनय सक्सेना ने शहर की सबसे पुरानी मंडी के कायाकल्प के लिए 25 करोड़ की राशि स्वीकृत करने के साथ ही हनुमान ताल के विकास के लिए दो करोड़ की योजना बनाने की मांग की।विधायक के इस प्रस्ताव पर महापौर ने कैबिनेट मंत्री लखन घनघोरिया से राज्य सरकार के जरिए करीब 100 करोड़ की राशि दिलाने की मांग रखी।


Conclusion:दरअसल सोमवार को हुई नगर निगम में बैठक के दौरान एक एमआईसी सदस्य और भाजपा के तीन पार्षदों ने अपनी ही नगर सत्ता के खिलाफ धरना दे दिया था।बैठक में मौजूद सामाजिक न्याय मंत्री लखन घनघोरिया ने सत्ता पक्ष के खिलाफ उसके ही पार्षदों के इस आक्रोश पर गहरी चिंता जाहिर की उन्होंने कहा कि जब सत्ताधारी दल के पार्षदों को धरना देना पड़ रहा है तो इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि नगर निगम में क्या हालात होंगे।
बाईट.1-स्वाति गोडबोले.....महापौर
बाईट.2-लखन घनघोरिया....केबीनेट मंत्री
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.