ETV Bharat / state

फर्जी चिटफंड कंपनी का संचालक गिरफ्तार, शासन की योजनाओं के नाम पर करता था ठगी - एनजीओ

शहर में एनजीओ के नाम पर फर्जी चिटफंड कंपनी चलाने वाले संचालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी लोगों से शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर ठगी करता था.

Operator of fake chit fund company arrested
फर्जी चिटफंड कंपनी का संचालक गिरफ्तार
author img

By

Published : Feb 9, 2021, 11:59 PM IST

जबलपुर। एनजीओ के नाम पर फर्जी चिटफंड कंपनी चलाने वाले संचालक मनीष कनोजिया को मंगलवार को लार्डगंज थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी मनीष कनोजिया लाइफ केयर सोसाइटी के नाम से एक एनजीओ चलाता था और फिर इन्हीं योजनाओ के नाम पर लोगों से पैसा वसूला करता था. पुलिस ने एक महिला की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार किया है.

शासकीय योजनाओं के नाम पर करता था ठगी

आरोपी मनोज मनीष कनोजिया वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, बेरोजगार भत्ता और अन्य शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए महिलाओं से रजिस्ट्रेशन फीस के नाम पर मोटी रकम वसूलता था. इसके बाद वह लोगों को 11 माह तक पांच सौ रुपए प्रति माह कमीशन देने का झांसा देता था. इस तरह उसने सैकड़ों महिलाओं से रजिस्ट्रेशन फीस और बतौर एडवांस मोटी रकम जमा कर ली थी. लॉर्डगंज थाना क्षेत्र में रहने वाली पारुल पाठक भी इस झांसे में आ गई थी. जिसे मनीष कनोजिया ने नौकरी देने के बहाने अपने ऑफिस का एक माह तक काम कराया था. लेकिन एक माह के बाद मनीष कनोजिया उन पर ग्राहक बनाने के लिए जोर देने लगा, जिस पर उन्होंने नौकरी छोड़ दी. लेकिन जब उन्हें वेतन नहीं मिला, तब इसकी शिकायत उन्होंने लॉर्डगंज पुलिस थाने में की. इस दौरान पुलिस को मनीष कनोजिया के द्वारा किए जा रहे फर्जीवाड़े की जानकारी भी महिला ने दी थी.

लाइफ केयर सोसायटी कंपनी में छापा

शिकायत पर लॉर्डगंज थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मनीष कनोजिया के लाइफ केयर सोसाइटी कार्यालय में छापा मारा. जहां सैकड़ों की तादाद में लोगों के आवेदन पत्र और अन्य सभी दस्तावेज बरामद किए, साथ ही आरोपी को गिरफ्तार किया. पुलिस का मानना था कि बड़े पैमाने पर लोगों के साथ धोखाधड़ी की गई है. पुलिस फर्जी चिटफंड कंपनी में आवेदन जमा करने वालों के बयान भी दर्ज कर रही है. जिससे यह मालूम होगा कि आरोपी मनीष कनोजिया ने कितने लोगों के साथ धोखाधड़ी की है.

जबलपुर। एनजीओ के नाम पर फर्जी चिटफंड कंपनी चलाने वाले संचालक मनीष कनोजिया को मंगलवार को लार्डगंज थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी मनीष कनोजिया लाइफ केयर सोसाइटी के नाम से एक एनजीओ चलाता था और फिर इन्हीं योजनाओ के नाम पर लोगों से पैसा वसूला करता था. पुलिस ने एक महिला की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार किया है.

शासकीय योजनाओं के नाम पर करता था ठगी

आरोपी मनोज मनीष कनोजिया वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, बेरोजगार भत्ता और अन्य शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए महिलाओं से रजिस्ट्रेशन फीस के नाम पर मोटी रकम वसूलता था. इसके बाद वह लोगों को 11 माह तक पांच सौ रुपए प्रति माह कमीशन देने का झांसा देता था. इस तरह उसने सैकड़ों महिलाओं से रजिस्ट्रेशन फीस और बतौर एडवांस मोटी रकम जमा कर ली थी. लॉर्डगंज थाना क्षेत्र में रहने वाली पारुल पाठक भी इस झांसे में आ गई थी. जिसे मनीष कनोजिया ने नौकरी देने के बहाने अपने ऑफिस का एक माह तक काम कराया था. लेकिन एक माह के बाद मनीष कनोजिया उन पर ग्राहक बनाने के लिए जोर देने लगा, जिस पर उन्होंने नौकरी छोड़ दी. लेकिन जब उन्हें वेतन नहीं मिला, तब इसकी शिकायत उन्होंने लॉर्डगंज पुलिस थाने में की. इस दौरान पुलिस को मनीष कनोजिया के द्वारा किए जा रहे फर्जीवाड़े की जानकारी भी महिला ने दी थी.

लाइफ केयर सोसायटी कंपनी में छापा

शिकायत पर लॉर्डगंज थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मनीष कनोजिया के लाइफ केयर सोसाइटी कार्यालय में छापा मारा. जहां सैकड़ों की तादाद में लोगों के आवेदन पत्र और अन्य सभी दस्तावेज बरामद किए, साथ ही आरोपी को गिरफ्तार किया. पुलिस का मानना था कि बड़े पैमाने पर लोगों के साथ धोखाधड़ी की गई है. पुलिस फर्जी चिटफंड कंपनी में आवेदन जमा करने वालों के बयान भी दर्ज कर रही है. जिससे यह मालूम होगा कि आरोपी मनीष कनोजिया ने कितने लोगों के साथ धोखाधड़ी की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.