ETV Bharat / state

Cheating in name of Marriage : एक लड़की को धोखा देकर दूसरी से करने वाला था शादी, मंडप के दिन दूल्हा गिरफ्तार, जेल भेजा - युवती को झांसे से पटाया

शादी का झांसा देकर 19 वर्षीय युवती के साथ रेप करने वाले आरोपी को जबलपुर की माढ़ोताल पुलिस ने शादी के दौरान हल्दी के दिन गिरफ्तार कर लिया. युवक युवती को छोड़कर दूसरी लड़की से शादी करने वाला था. मंगलवार को उसकी बारात जाने वाली थी. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया. (One girl to marry another by cheating) (Groom arrested on day of Mandap)

One girl to marry another by cheating
एक लड़की को धोखा देकर दूसरी से शादी
author img

By

Published : May 24, 2022, 5:30 PM IST

जबलपुर। शादी से एक दिन पहले दूल्हे को जेल की हवा खानी पड़ी. दरअसल, वह एक लड़की को झांसा देकर दूसरी लड़की से शादी करने जा रहा था. माढ़ोताल टीआई रीना पांडे ने बताया कि भोला नगर टपरिया जैन मंदिर के पास गोहलपुर की रहने वाली 19 वर्षीय युवती ने शिकायत दर्ज कराई कि वह 7वीं तक पढ़ी है. गर्ल्स हॉस्टल में झाड़ू- पोछा का काम करती है. एक साल पहले करमेता निवासी करन गोटिया से पहचान हुई.

युवती को झांसे से पटाया : करन गोटिया बोला कि वह उसे पसंद करता है और शादी करेगा. 15 जनवरी की रात नौ बजे करन गोटिया उसे करमेता आकांक्षा स्कूल के पीछे माढ़ोताल ले गया. वहां छत पर शादी का झांसा देकर रेप किया. 28 फरवरी को भी उसने रेप किया. अब शादी से मना कर रहा है. उसने धमकी दी कि किसी को बताया तो उसे और उसके परिवार को वह जान से मार देगा. वह मुझेे धोखा देकर दूसरे से शादी करने वाला था.

परिवार वाले सन्न रह गए : टीआई रीना पांडे के मुताबिक आरोपी को गिरफ्तार करने थाने का बल पहुंचा तो पता चला कि उसके घर शादी की तैयारी चल रही थी. सोमवार को उसका मंडप था और मंगलवार को बारात जाने वाली थी. उसकी करतूत सुनकर परिवार के लोग भी सन्न रह गए. आरोपी के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया.

Fraud in Post Office : लोगों ने जिंदगीभर की जमापूंजी पोस्ट ऑफिस में लगाई, उप डाकपाल ने राशि निकाली और सट्टेबाजी में गंवाई

लड़की बोली -मैं सच्चा प्यार करती हूं : सूत्रों के मुताबिक बताया जाता है कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद थाने में पीड़िता से आमना-सामना कराया और उसको थप्पड़ मारकर सबक सिखाने के लिए कहा. मगर पीड़िता ने यह बोलकर आरोपी और उसके परिजनों को शर्मिंदा कर दिया कि इन्होंने मेरे साथ गलत किया है, लेकिन मैंने इनसे सच्चा प्यार किया है. इसलिए मैं इन पर हाथ नहीं उठा सकती. (One girl to marry another by cheating) (Groom arrested on day of Mandap)

जबलपुर। शादी से एक दिन पहले दूल्हे को जेल की हवा खानी पड़ी. दरअसल, वह एक लड़की को झांसा देकर दूसरी लड़की से शादी करने जा रहा था. माढ़ोताल टीआई रीना पांडे ने बताया कि भोला नगर टपरिया जैन मंदिर के पास गोहलपुर की रहने वाली 19 वर्षीय युवती ने शिकायत दर्ज कराई कि वह 7वीं तक पढ़ी है. गर्ल्स हॉस्टल में झाड़ू- पोछा का काम करती है. एक साल पहले करमेता निवासी करन गोटिया से पहचान हुई.

युवती को झांसे से पटाया : करन गोटिया बोला कि वह उसे पसंद करता है और शादी करेगा. 15 जनवरी की रात नौ बजे करन गोटिया उसे करमेता आकांक्षा स्कूल के पीछे माढ़ोताल ले गया. वहां छत पर शादी का झांसा देकर रेप किया. 28 फरवरी को भी उसने रेप किया. अब शादी से मना कर रहा है. उसने धमकी दी कि किसी को बताया तो उसे और उसके परिवार को वह जान से मार देगा. वह मुझेे धोखा देकर दूसरे से शादी करने वाला था.

परिवार वाले सन्न रह गए : टीआई रीना पांडे के मुताबिक आरोपी को गिरफ्तार करने थाने का बल पहुंचा तो पता चला कि उसके घर शादी की तैयारी चल रही थी. सोमवार को उसका मंडप था और मंगलवार को बारात जाने वाली थी. उसकी करतूत सुनकर परिवार के लोग भी सन्न रह गए. आरोपी के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया.

Fraud in Post Office : लोगों ने जिंदगीभर की जमापूंजी पोस्ट ऑफिस में लगाई, उप डाकपाल ने राशि निकाली और सट्टेबाजी में गंवाई

लड़की बोली -मैं सच्चा प्यार करती हूं : सूत्रों के मुताबिक बताया जाता है कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद थाने में पीड़िता से आमना-सामना कराया और उसको थप्पड़ मारकर सबक सिखाने के लिए कहा. मगर पीड़िता ने यह बोलकर आरोपी और उसके परिजनों को शर्मिंदा कर दिया कि इन्होंने मेरे साथ गलत किया है, लेकिन मैंने इनसे सच्चा प्यार किया है. इसलिए मैं इन पर हाथ नहीं उठा सकती. (One girl to marry another by cheating) (Groom arrested on day of Mandap)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.