जबलपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर जबलपुर में ठीक 9 बजे ही दीपावली जैसा माहौल बनाकर लोगों ने दीये जलाकर पटाखे फोड़े. लोगों ने अपने घरों में दीये जलाए और जगह-जगह आतिशबाजी भी की है.
कई लोगों ने पटाखे फोड़े, फुलझड़ियां जलाईं, लोगों का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे अपील की थी कि कोरोना वायरस की लड़ाई में देश को एकजुटता दिखानी होगी और इस एकजुटता को दिखाने के लिए लोगों से 5 अप्रैल को अपने घरों पर दीये जलाने की अपील की थी.