जबलपुर| जिला अस्पताल में मरीजों के लिए किस तरह की व्यवस्था है और उनकी क्वालिटी कैसी है ये जांच करने के लिए आज भोपाल से एनक्यूएएस की टीम जबलपुर पहुंची और जिला अस्पताल का निरीक्षण किया.
डॉक्टर विवेक मिश्रा और उनकी टीम ने ऑपरेशन थिएटर, ब्लड बैंक समेत वार्डों का भी निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पाया कि अभी भी कुछ ऐसी खामियां हैं जिन्हें अस्पताल प्रबंधन को दुरुस्त करना होगा. आज जो टीम जबलपुर पहुंची है, वो स्टेट लेवल की है. निरीक्षण के दौरान टीम को कुछ खामियां अस्पताल में लगती हैं तो वो उसे ठीक करवाएंगे, क्योंकि इसके बाद राष्ट्रीय स्तर की टीम का दौरा जबलपुर का होगा.
नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड की टीम का काम होता है सरकारी अस्पतालों में मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं की क्वालिटी को सुधारना. निरीक्षण के दौरान डॉ विवेक मिश्रा ने बहुत सी चेक लिस्ट भी तैयार की है.