ETV Bharat / state

रेल यात्री कृपया ध्यान दें .. अब आप आरक्षित टिकट डाकघर से भी ले सकते हैं - आरक्षित टिकट डाकघर से भी

रेलवे ने यात्रियों को राहत देते हुए आरक्षित टिकट डाकघर से देने की सुविधा शुरू की है. शुरुआती चरण में रिजिर्वेशन और एसी क्लास की टिकट मिल रही हैं. जल्द ही जनरल टिकिट देने पर भी सरकार फोकस कर रही है. पश्चिम मध्य रेलवे ने अभी 9 डाकघरों में ये सेवा शुरू की है. (Reserved tickets from the post office)

Reserved tickets from the post office
आरक्षित टिकट डाकघर से भी
author img

By

Published : Apr 28, 2022, 4:46 PM IST

जबलपुर। ट्रेन मे सफर करने के लिए यात्रियों को अभी तक रेलवे रिजिर्वेशन काउंटर से टिकट लेना पड़ता था. अब ट्रेन में सफर करने वाली यात्री आरक्षित टिकट डाकघर से ले सकते हैं, पश्चिम मध्य रेलवे ने शुरुआती दौर में तीन मंडल के 9 शहरों के डाकघरों को रेल टिकट से जोड़ा है, जिसमें जबलपुर मंडल के तीन डाकघर भी हैं. हेड पोस्ट ऑफिस रीवा, उप डाकघर सिरमौर एवं मऊगंज डाकघर के अलावा भोपाल और कोटा मंडल के भी डाकघरों को चुना गया है.

यात्रियों को मिलेगा ये फायदा : अभी तक आरक्षित टिकट सिर्फ रेलवे के काउंटर से ही मिला करती थी पर अब डाकघरों में भी रेल टिकट सुविधा शुरू की गई है. ऐसे में स्टेशन से दूरदराज रहने वाले यात्रियों को काफी हद तक टिकट सुविधा मिलेगी. डाकघरों में रेल आरक्षण की सुविधा शुरू होने से रिजर्वेशन के लिए यात्रियों को भटकना नहीं पड़ेगा. खास बात यह है कि जो किराया रेलवे टिकट पर लेता है, वही किराया डाकघर से लिया जाएगा. इस सुविधा के लिए यात्रियों को अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा.

67 हजार यात्रियों ने ली 2 करोड़ 67 लाख रुपए की टिकट : डाकघरों से बिकी रेल टिकट पर पश्चिम मध्य रेलवे ने अच्छा खासा धन अर्जित किया है, डब्ल्यू.सी.आर ने 9 डाकघरों से तकरीबन 64 हजार 167 यात्रियों को रेल टिकट देकर दो करोड़ 67 लाख रुपए कमाए हैं. रेलवे के मुताबिक जल्द ही अन्य शहरों में भी सुविधाएं डाकघरों के माध्य्म से शुरू की जा रही है. यह जानकारी राहुल जयपुरियार, cpro,wcr ने दी है.

मध्यप्रदेश सरकार के इकलौते हेलीकाॅप्टर का होगा इंटीरियर, बदलेगा कारपेट, 30 लाख रुपए खर्च होंगे

रेलवे के साथ मिलकर डाकघर दे रहा सुविधाएं : डाकघर से आरक्षित टिकट मिलने के बाद यात्रियों को जहां कई तरह की सुविधाएं दिए जाने का दावा किया जा रहा है. वहीं डाकघर में रिजर्वेशन टिकट के लिए यात्री जाने से कतरा रहे हैं. एक जानकारी के मुताबिक जबलपुर मंडल के कैमोर और खमरिया डाकघर में रेलवे टिकट रिजर्वेशन काउंटर खोला गया था पर कुछ ही दिनों में यह बंद हो गए. डाकघरों से आरक्षित टिकट बेचने पर 15 रु और एसी टिकट बेचने पर 20 रुपए का कमीशन मिलता है. डाकघर में क्लर्क स्तर के कर्मचारी तैनात किया गया है जोकि आपको टिकट देगा. (Reserved tickets from the post office)

जबलपुर। ट्रेन मे सफर करने के लिए यात्रियों को अभी तक रेलवे रिजिर्वेशन काउंटर से टिकट लेना पड़ता था. अब ट्रेन में सफर करने वाली यात्री आरक्षित टिकट डाकघर से ले सकते हैं, पश्चिम मध्य रेलवे ने शुरुआती दौर में तीन मंडल के 9 शहरों के डाकघरों को रेल टिकट से जोड़ा है, जिसमें जबलपुर मंडल के तीन डाकघर भी हैं. हेड पोस्ट ऑफिस रीवा, उप डाकघर सिरमौर एवं मऊगंज डाकघर के अलावा भोपाल और कोटा मंडल के भी डाकघरों को चुना गया है.

यात्रियों को मिलेगा ये फायदा : अभी तक आरक्षित टिकट सिर्फ रेलवे के काउंटर से ही मिला करती थी पर अब डाकघरों में भी रेल टिकट सुविधा शुरू की गई है. ऐसे में स्टेशन से दूरदराज रहने वाले यात्रियों को काफी हद तक टिकट सुविधा मिलेगी. डाकघरों में रेल आरक्षण की सुविधा शुरू होने से रिजर्वेशन के लिए यात्रियों को भटकना नहीं पड़ेगा. खास बात यह है कि जो किराया रेलवे टिकट पर लेता है, वही किराया डाकघर से लिया जाएगा. इस सुविधा के लिए यात्रियों को अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा.

67 हजार यात्रियों ने ली 2 करोड़ 67 लाख रुपए की टिकट : डाकघरों से बिकी रेल टिकट पर पश्चिम मध्य रेलवे ने अच्छा खासा धन अर्जित किया है, डब्ल्यू.सी.आर ने 9 डाकघरों से तकरीबन 64 हजार 167 यात्रियों को रेल टिकट देकर दो करोड़ 67 लाख रुपए कमाए हैं. रेलवे के मुताबिक जल्द ही अन्य शहरों में भी सुविधाएं डाकघरों के माध्य्म से शुरू की जा रही है. यह जानकारी राहुल जयपुरियार, cpro,wcr ने दी है.

मध्यप्रदेश सरकार के इकलौते हेलीकाॅप्टर का होगा इंटीरियर, बदलेगा कारपेट, 30 लाख रुपए खर्च होंगे

रेलवे के साथ मिलकर डाकघर दे रहा सुविधाएं : डाकघर से आरक्षित टिकट मिलने के बाद यात्रियों को जहां कई तरह की सुविधाएं दिए जाने का दावा किया जा रहा है. वहीं डाकघर में रिजर्वेशन टिकट के लिए यात्री जाने से कतरा रहे हैं. एक जानकारी के मुताबिक जबलपुर मंडल के कैमोर और खमरिया डाकघर में रेलवे टिकट रिजर्वेशन काउंटर खोला गया था पर कुछ ही दिनों में यह बंद हो गए. डाकघरों से आरक्षित टिकट बेचने पर 15 रु और एसी टिकट बेचने पर 20 रुपए का कमीशन मिलता है. डाकघर में क्लर्क स्तर के कर्मचारी तैनात किया गया है जोकि आपको टिकट देगा. (Reserved tickets from the post office)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.