जबलपुर। मध्य प्रदेश पुलिस अब विदेशी तकनीक से ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारेगी. इसके लिए हाल ही में मध्य प्रदेश पुलिस अधिकारियों का एक दल यूनाइटेड किंगडम गया था. जहां उन्होंने पुलिसिंग तकनीक सीखी. उन्होंने सीखा कि कैसे ट्रैफिक व्यवस्था को कारगर और सफल बनाया जाय.
ट्रैफिक की ट्रेनिंग लेकर जबलपुर लौटे ट्रैफिक एएसपी अमृत मीणा ने बताया कि ट्रैफिक को लेकर यूनाइटेड किंगडम हमारे देश से बिल्कुल ही अलग है. वहां के लोग ट्रैफिक को लेकर बहुत ही जागरूक हैं. यूके में अपराधों से निपटने से लेकर ट्रैफिक सुधारने तक के लिए अलग-अलग पुलिसिंग बनी हुई है.
ट्रैफिक एएसपी की मानें तो विदेश दौरे के दौरान देखने को मिला कि लोग अपनी इच्छा से ही नियम का पालन करते हैं. अगर ट्रैफिक सिग्नल की बात करें तो ना सिर्फ शहर बल्कि गांवों में भी ट्रैफिक सिग्नल ठीक ढंग से काम करते हैं. जो ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करता है उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई भी की जाती है.