जबलपुर। सोशल मीडिया पर आजकर विभिन्न विभागों में भर्ती को लेकर फर्जीवाड़ा किया जा रहा है. रोजगार की चाह में परेशान युवाओं को निशाना बनाया जा रहा है. इसी क्रम में ठगों ने सोशल मीडिया पर एक सूचना प्रसारित की है कि रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) में भर्ती की जा रही है. इसकी जानकारी लगते ही रेलवे ने युवाओं को सतर्क किया है कि इस प्रकार की कोई भर्ती नहीं की जा रही है. ठगों ने सोशल मीडिया पर सूचना प्रसारित की है कि आरपीएफ में 19800 पदों के लिए भर्ती की जा रही है.
फर्जी सूचना है ये : इसकी जानकारी जैसे ही रेलवे तो लगी तो उसने साफ किया कि यह खबर फर्जी है और किसी को भी इस पर ध्यान नहीं देना चाहिए. भारतीय रेलवे ने आरपीएफ कांस्टेबल पर नौकरी की अधिसूचना को फर्जी करार दिया और उम्मीदवारों को ऐसे फर्जी विज्ञापनों पर विश्वास न करने की सलाह दी है. ठगों ने सोशल मीडिया पर ये अधिसूचना व्यापक रूप से प्रसारित की है. बड़ी बात ये है कि नौकरी का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों की ओर से बड़ी संख्या में इसकी खोज की जा रही है. इसीलिए भारतीय रेलवे ने उम्मीदवार ऐसे विज्ञापनों पर विश्वास न करने की सलाह दी है.
रेलवे ने जारी किया नोटिस : बताया जाता है कि बीते सोमवार को कई वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक झूठा नोटिस प्रचारित किया गया. इस नोटिस में बताया गया है कि रेलवे पुलिस बल कांस्टेबल भर्ती 2022 के तहत परीक्षा के जरिए नियुक्तियां कर रहा है. इसके बाद रेलवे ने मंगलवार को एक नोटिस जारी कर कहा कि रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) में कांस्टेबल के 19800 पदों की भर्ती के संबंध में सोशल मीडिया और समाचार पत्रों में एक काल्पनिक संदेश प्रसारित किया जा रहा है. इस पर ध्यान नहीं दें. यह पूरी तरीके से फर्जी है. ऐसी फर्जी सूचना फैलाने वालों के खिलाफ रेलवे कड़ी कार्रवाई करेगा.
ऐसे फंसाते हैं ठग : बता दें कि ठगों द्वारा इस प्रकार कई वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नौकरी, सरकारी भर्तियों की सूचना दी जाती है. कई युवा अभ्यर्थी झूठी खबरों के चक्कर में पड़कर अपना कीमती समय गंवा देते हैं. और आवेदन करने के चक्कर में बताई गई फीस भी भर देते हैं. ठगों को इस फीस के रुपयों का लाभ होता है. इसके साथ ही ये ठग ऐसे युवाओं को टारगेट करते हैं, जो उनके झांसे में आ सकते हैं. इन ठगों द्वारा फिर इन युवाओं से नियुक्ति के बदले मोटी रकम ऐंठी जाती है. इस प्रकार के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. इसके बाद बी बेरोजगार इनके झांसे में फंस जाते हैं.