जबलपुर। महिला अपराधों के मामले पर कई विधायकों ने विधानसभा में सवाल पूछे थे. इन प्रश्नों की जानकारी एसपी ने जिले के सभी थाना प्रभारियों से मांगी थी. लेकिन 19 थाना प्रभारियों ने अभी तक इस पर कोई जानकारी नहीं दी है. जबलपुर एसपी अमित सिंह ने इसे एक बड़ी लापरवाही माना है और 19 थाना प्रभारियों को नोटिस जारी किया है.
जबलपुर एसपी अमित सिंह ने नोटिस में यह भी कहा गया है कि अगर जवाब संतोषजनक नहीं हुआ तो इन थाना प्रभारियों पर 10-10 हजार रुपये की पैनल्टी भी लगाई जाएगी. एसपी अमित सिंह ने बताया कि विधायकों और मंत्रियों द्वारा महिला संबंधित अपराधों की रिपोर्ट मांगी गई थी. जानकारी 6 मार्च तक मुख्यालय में भेजनी थी लेकिन 6 मार्च का समय निकल जाने के बाद भी 19 ऐसे थाना प्रभारी हैं जिन्होंने अभी तक जानकारी नहीं भेजी है.
एसपी ने कहा कि विधानसभा शुरू होने से पहले विधायकों और मंत्रियों के प्रश्न पटल पर रखे जाते हैं. पुलिस मुख्यालय ने भी महिला संबंधित अपराधों की जानकारी जबलपुर पुलिस से मांगी थी. एसपी ने कहा है कि जिन थाना प्रभारियों के जवाब स्पष्ट नहीं होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी.