जबलपुर। परिवार से दूर रह रहे लोग होली का त्योहार अपनों के साथ मनाना चाहते हैं. ऐसे में रेलगाड़ियों में भी भीड़ होने लगी हैं. कई ट्रेन नो रूम चल रही हैं यानि इन गाड़ियों में रिजर्वेशन नहीं मिल रहा है. जनरल बोगियों में खड़े होने तक की जगह नहीं मिल रही है. ऐसे में त्योहारी मौसम को देखते हुए पश्चिम मध्य रेलवे के तीनों मंडल होली स्पेशल ट्रेन चला रहे हैं.
इन स्टेशनों के लिए जाने वालों को परेशानी: जबलपुर से पटना की ओर यात्रा करने वाले लोगों के लिए 5 मार्च तक किसी भी गाड़ी में इस समय सीट उपलब्ध नहीं है. सभी गाड़ियों में वेटिंग लिस्ट 50 के आसपास चल रही है. जबलपुर से पटना के लिए जाने वाली 10 रेलगाड़ियां हैं लेकिन किसी में भी सीट नहीं मिल रही है. दिल्ली के लिए यात्रा करने वालों के लिए जबलपुर से फिलहाल 4 रेलगाड़ियां हैं. इनमें भी 5 मार्च तक मतलब होली के ठीक पहले की स्थिति में बहुत ज्यादा सीट्स अवेलेबल नहीं हैं. कुछ ऐसा ही हाल जबलपुर से मुंबई की ओर यात्रा करने वाले लोगों के लिए है. जबलपुर से मुंबई के लिए 11 रेलगाड़ियां हैं लेकिन 5 मार्च की स्थिति में ऐसी एक भी रेलगाड़ी नहीं है, जिसमें लंबी वेटिंग लिस्ट ना हो. जबलपुर से बेंगलुरु जाने के लिए मात्र 2 रेलगाड़ियां हैं. इनमें भी 5 मार्च तक कोई सीट खाली नहीं है.
रेल विभाग से जुड़ीं अन्य खबरें भी जरूर पढ़ें |
होली स्पेशल ट्रेन: दानापुर-कोटा के बीच एक होली स्पेशल रेलगाड़ी दो ट्रिप में चलाई जाएगी. यह 4 मार्च को कोटा से शुरू होकर 5 मार्च को दानापुर से वापस कोटा जाएगी. यह ट्रेन कोटा स्टेशन से शुरू होकर मध्यप्रदेश के गुना, अशोक नगर, सागर, दमोह, कटनी, मैहर और सतना स्टेशन तक आएगी. इसी तरीके से रानी कमलापति स्टेशन से रीवा के लिए 8 होली स्पेशल रेलगाड़ियां चलेंगी. इनके द्वारा कटनी, सागर, सतना और रीवा के लोग होली पर अपने घरों को आ और जा सकते हैं. जबलपुर से दानापुर रेलवे स्टेशन के लिए दो ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही हैं. यह गाड़ियां इलाहाबाद के लिए यात्रा करने वाले लोगों के लिए सुविधाजनक होंगी. यह 6 मार्च और 7 मार्च को चलाई जाएंगी. रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से दानापुर के लिए दो ट्रिप में स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही हैं, जो 5 मार्च को रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से शुरू होकर इटारसी और कटनी होते हुए दानापुर जाएगी और इसी रूट से 6 मार्च को वापस आएगी.