ETV Bharat / state

जबलपुर एसपी का न्यू ईयर रेजोल्यूशन, बेहतर करेंगे पुलिसिंग व्यवस्था

जबलपुर एसपी अमित सिंह ने नए साल में पुलिसिंग व्यवस्था को सुधारने का संकल्प लिया है. उन्होंने कहा कि पुरानी क्राइम मिस्ट्रीज भी जल्द सुलझाई जाएगी.

जबलपुर एसपी
जबलपुर एसपी
author img

By

Published : Jan 1, 2020, 2:33 PM IST

जबलपुर। नए साल में हर शख्स कुछ बेहतर करने के लिए कोई न कोई रेजोल्यूशन यानि संकल्प लेता है और ऐसा ही संकल्प जबलपुर पुलिस ने भी लिया है. जबलपुर एसपी अमित सिंह ने नए साल में बेहतर पुलिसिंग व्यवस्था करने का प्रण लिया है. उन्होंने कहा कि वे जल्द से जल्द पुराने केसेज़ को भी सॉल्व करने की कोशिश करेंगे.

एसपी ने लिया पुलिसिंग व्यवस्था बेहतर करने का रेजोल्यूशन

एसपी अमित सिंह ने बताया कि साल 2018 के मुकाबले साल 2019 में जबलपुर में हुए अपराधों में करीब बीस फीसदी की गिरावट आई है, लेकिन पुलिस की कोशिश पुरानी वारदातों को जल्दी सुलझाने के अलावा जनता को और बेहतर पुलिसिंग देने की होगी.

2019 में जबलपुर में ऐसे कई गंभीर अपराध हुए, जिन्हें पुलिस अब तक सुलझा नहीं पाई है, इसमें गन कैरिज फैक्ट्री के अधिकारी एससी खाटुआ के अंधे कत्ल की गुत्थी भी पुलिस के लिए अबूझ पहेली बनी रही. सीबीआई जांच में फंसे एससी खाटुआ बीती जनवरी में अचानक लापता हो गए थे, जिसके बाद 5 फरवरी को उनकी लाश पाई गई थी.

इसके अलावा जबलपुर के त्रिपुर सुंदरी मंदिर में हुई चोरी, पाटन के नूनसर में ब्लास्ट कर एटीएम चोरी और डकैती-लूट की कुछ वारदातें अब तक अनसुलझी हैं, ऐसे में जबलपुर एसपी ने नए साल में पुरानी क्राइम मिस्ट्रीज को सुलझाना अपनी पहली प्राथमिकता में रखा है.

जबलपुर। नए साल में हर शख्स कुछ बेहतर करने के लिए कोई न कोई रेजोल्यूशन यानि संकल्प लेता है और ऐसा ही संकल्प जबलपुर पुलिस ने भी लिया है. जबलपुर एसपी अमित सिंह ने नए साल में बेहतर पुलिसिंग व्यवस्था करने का प्रण लिया है. उन्होंने कहा कि वे जल्द से जल्द पुराने केसेज़ को भी सॉल्व करने की कोशिश करेंगे.

एसपी ने लिया पुलिसिंग व्यवस्था बेहतर करने का रेजोल्यूशन

एसपी अमित सिंह ने बताया कि साल 2018 के मुकाबले साल 2019 में जबलपुर में हुए अपराधों में करीब बीस फीसदी की गिरावट आई है, लेकिन पुलिस की कोशिश पुरानी वारदातों को जल्दी सुलझाने के अलावा जनता को और बेहतर पुलिसिंग देने की होगी.

2019 में जबलपुर में ऐसे कई गंभीर अपराध हुए, जिन्हें पुलिस अब तक सुलझा नहीं पाई है, इसमें गन कैरिज फैक्ट्री के अधिकारी एससी खाटुआ के अंधे कत्ल की गुत्थी भी पुलिस के लिए अबूझ पहेली बनी रही. सीबीआई जांच में फंसे एससी खाटुआ बीती जनवरी में अचानक लापता हो गए थे, जिसके बाद 5 फरवरी को उनकी लाश पाई गई थी.

इसके अलावा जबलपुर के त्रिपुर सुंदरी मंदिर में हुई चोरी, पाटन के नूनसर में ब्लास्ट कर एटीएम चोरी और डकैती-लूट की कुछ वारदातें अब तक अनसुलझी हैं, ऐसे में जबलपुर एसपी ने नए साल में पुरानी क्राइम मिस्ट्रीज को सुलझाना अपनी पहली प्राथमिकता में रखा है.

Intro:जबलपुर
नए साल में हर शख्स कुछ बेहतर करने के लिए कोई न कोई रेजोल्यूशन लेता है और ऐसे ही रेजोल्यूशन जबलपुर पुलिस ने भी लिया है। जबलपुर एसपी अमित सिंह ने नए साल में बेहतर पुलिसिंग और पुरानी क्राइम मिस्ट्रीज को समझाने का रेजोल्यूशन लिया है



Body:दरअसल 2019 में जबलपुर में ऐसे कई गंभीर अपराध हुए जिन्हें पुलिस अब तक सुलझा नहीं पाई इसमें गन कैरिज फैक्ट्री के अधिकारी एससी खाटूआ के अंधे कत्ल की गुत्थी भी पुलिस के लिए अबूझ पहेली बनी रही।धनुष तोप में मेड इन जर्मनी की वजह चाइनीस कल पुर्जे लगाने की सीबीआई जांच में फंसे एससी खाटूआ बीती जनवरी में अचानक लापता हो गए थे जिसके बाद 5 फरवरी को उनकी लाश पाई गई थी।


Conclusion:इसके अलावा जबलपुर के त्रिपुर सुंदरी मंदिर में हुई चोरी, पाटन के नूनसर में ब्लास्ट कर एटीएम चोरी और डकैती लूट की कुछ वारदातें अब तक अनसुलझी है।ऐसे में जबलपुर एसपी ने नए साल में पुरानी क्राइम मिस्ट्रीज को सुलझाना अपनी पहली प्राथमिकता में रखा है। एसपी के मुताबिक साल 2018 के मुकाबले साल 2019 में जबलपुर में हुए अपराधों में क़रीब बीस फ़ीसदी की गिरावट आई है लेकिन पुलिस की कोशिश पुरानी वारदातों को जल्दी सुलझाने के अलावा जनता को और बेहतर पुलिसिंग देने की होगी।
बाइट.1-अमित सिंह..... एसपी, जबलपुर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.