ETV Bharat / state

पड़ोसी ने 10 साल की मासूम के साथ किया दुष्कर्म, पुलिस ने गौर के जंगल से आरोपी को किया गिरफ्तार - ETV bharat News

जबलपुर में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. यहां पड़ोसी ने 10 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद आरोपी अपने परिवार के साथ गांव छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने मासूम के बयान के आधार पर मामला दर्ज किया. कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गौर के जंगल से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

10 year old girl raped
10 साल की मासूम के साथ किया दुष्कर्म
author img

By

Published : Oct 29, 2021, 7:02 AM IST

Updated : Oct 29, 2021, 2:07 PM IST

जबलपुर। गौर चोकी अंतर्गत 10 साल की एक मासूम के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है. आरोपी और कोई नहीं बल्कि पड़ोस में ही रहने वाला एक युवक है, जिसने बच्ची को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया और फिर उसके साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता के बयान के आधार पर बरेला पुिलस ने अपहरण, रेप व पॉक्सो एक्ट का प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है. घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई है, इधर आरोपी अपने परिवार के साथ गांव से फरार हो गया था. पुलिस को आरोपी के जंगल में छिपने की सूचना मिली. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

संजय अग्रवाल, एएसपी, जबलपुर

जंगल में परिवार के साथ छुपा था आरोपी

दुष्कर्म की शिकायत मिलने के बाद बरेला थाना, गौर पुलिस चौकी और क्राइम ब्रांच की टीम आरोपी की तलाश में जुट गई. पुलिस को इसमें सफलता नहीं मिल रही थी. पुलिस को जानकारी लगी कि आरोपी गौर के घने जंगल में छुपा हुआ है. जिसके बाद टीएफआरआई की मदद लेते हुए पुलिस ने अभियान शुरू किया. एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने टीएफआरआई के डायरेक्टर से बात की जिसके बाद टीएफआरआई की टीम ने भी पुलिस की मदद की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

शादी का झांसा देकर महिला के साथ किया दुष्कर्म, पुलिस ने ABVP के पूर्व महामंत्री को किया गिरफ्तार

आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

10 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म की सूचना मिलते ही ग्रामीण आक्रोशित हो और उन्होंने जबलपुर-रायपुर राष्ट्रीय राजमार्ग में चक्का जाम कर दिया. पुलिस लगातार लोगों को समझाती रही, लेकिन ग्रामीण आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करते रहे. जानकारी के मुताबिक बच्ची जब अपने घर के बाहर खेल रही थी. तभी आरोपी ने बच्ची को पैसे का लालच देकर उसे गौर नदी के पुल के पास ले गया. जहां उसके साथ आरोपी ने दुष्कर्म किया. इसके बाद आरोपी ने बच्ची को धमकी दी और वहां से फरार हो गया.

पुलिस की कार्रवाई से आक्रोशित हुए ग्रामीण

घटना के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी जब गौर पुलिस चौकी ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की, तो आक्रोशित होकर ग्रामीणों ने ना सिर्फ पुलिस चौकी का घेराव किया बल्कि जबलपुर-रायपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी चक्काजाम कर दिया. स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि जब तक आरोपी गिरफ्तार नहीं होगा तब तक इस तरह का प्रदर्शन जारी रहेगा.

Love Jihad: सोहेल ने शैलेंद्र बनकर 4 साल तक लूटी अस्मत, नाबालिग से पैसे भी मांगता था आरोपी

आरोपी की तलाश जारी

गौर घाट से कुछ लोगों ने बच्ची के लापता होने की सूचना मिली थी. पुलिस ने सूचना मिलते ही बच्ची की तलाश शुरू कर दी. बच्ची मिली तो डीएसपी मेडम के आदेश पर मेडिलक करवाया गया तो दुष्कर्म की बात सामने आई. आरोपी भी उसी मोहल्ले का है जहां बच्ची रहती है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.

- नितिन पांडे, चौकी प्रभारी, गौर

जबलपुर। गौर चोकी अंतर्गत 10 साल की एक मासूम के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है. आरोपी और कोई नहीं बल्कि पड़ोस में ही रहने वाला एक युवक है, जिसने बच्ची को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया और फिर उसके साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता के बयान के आधार पर बरेला पुिलस ने अपहरण, रेप व पॉक्सो एक्ट का प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है. घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई है, इधर आरोपी अपने परिवार के साथ गांव से फरार हो गया था. पुलिस को आरोपी के जंगल में छिपने की सूचना मिली. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

संजय अग्रवाल, एएसपी, जबलपुर

जंगल में परिवार के साथ छुपा था आरोपी

दुष्कर्म की शिकायत मिलने के बाद बरेला थाना, गौर पुलिस चौकी और क्राइम ब्रांच की टीम आरोपी की तलाश में जुट गई. पुलिस को इसमें सफलता नहीं मिल रही थी. पुलिस को जानकारी लगी कि आरोपी गौर के घने जंगल में छुपा हुआ है. जिसके बाद टीएफआरआई की मदद लेते हुए पुलिस ने अभियान शुरू किया. एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने टीएफआरआई के डायरेक्टर से बात की जिसके बाद टीएफआरआई की टीम ने भी पुलिस की मदद की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

शादी का झांसा देकर महिला के साथ किया दुष्कर्म, पुलिस ने ABVP के पूर्व महामंत्री को किया गिरफ्तार

आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

10 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म की सूचना मिलते ही ग्रामीण आक्रोशित हो और उन्होंने जबलपुर-रायपुर राष्ट्रीय राजमार्ग में चक्का जाम कर दिया. पुलिस लगातार लोगों को समझाती रही, लेकिन ग्रामीण आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करते रहे. जानकारी के मुताबिक बच्ची जब अपने घर के बाहर खेल रही थी. तभी आरोपी ने बच्ची को पैसे का लालच देकर उसे गौर नदी के पुल के पास ले गया. जहां उसके साथ आरोपी ने दुष्कर्म किया. इसके बाद आरोपी ने बच्ची को धमकी दी और वहां से फरार हो गया.

पुलिस की कार्रवाई से आक्रोशित हुए ग्रामीण

घटना के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी जब गौर पुलिस चौकी ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की, तो आक्रोशित होकर ग्रामीणों ने ना सिर्फ पुलिस चौकी का घेराव किया बल्कि जबलपुर-रायपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी चक्काजाम कर दिया. स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि जब तक आरोपी गिरफ्तार नहीं होगा तब तक इस तरह का प्रदर्शन जारी रहेगा.

Love Jihad: सोहेल ने शैलेंद्र बनकर 4 साल तक लूटी अस्मत, नाबालिग से पैसे भी मांगता था आरोपी

आरोपी की तलाश जारी

गौर घाट से कुछ लोगों ने बच्ची के लापता होने की सूचना मिली थी. पुलिस ने सूचना मिलते ही बच्ची की तलाश शुरू कर दी. बच्ची मिली तो डीएसपी मेडम के आदेश पर मेडिलक करवाया गया तो दुष्कर्म की बात सामने आई. आरोपी भी उसी मोहल्ले का है जहां बच्ची रहती है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.

- नितिन पांडे, चौकी प्रभारी, गौर

Last Updated : Oct 29, 2021, 2:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.