ETV Bharat / state

जबलपुर: ठंड में अलाव जलाने के लिए खुद लकड़ी जुटा रहे लोग - उद्यान विभाग

ठंड से बचने के लिए अलाव ही सबसे बेहतर साधन है. जिसके लिए नगर निगम द्वारा सड़कों पर रहने वाले लोगों के लिए लकड़ियों का इंतजाम किया जाता है लेकिन हकीकत का जायजा लिया गया तो दावों की पोल खुल गई. जहां लोग खुद ही लकड़ियां जुटाकर अलाव जला रहे हैं.

Jabalpur
ठंड में अलाव जलाने के लिए खुद लकड़ी जुटा रहे लोग
author img

By

Published : Dec 27, 2020, 5:47 PM IST

Updated : Dec 27, 2020, 7:31 PM IST

जबलपुर। जबलपुर में तापमान में लगातार नीचे गिर रहा है. ऐसे हालात में लोगों को अलाव की जरूरत महसूस हो रही है. शहर के रैन बसेरा, अस्पताल, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशनों सहित कई स्थान ऐसे हैं, जहां लोग सड़कों पर ही रात गुजारते हैं. बावजूद इसके नगर निगम द्वारा कहीं भी अलाव नहीं जलाए जा रहे हैं. लोग खुद ही ठंड से बचने के लिए लकड़ियां जुटाकर आग जलाते हैं तब जाकर उनकी रात कटती है.

ठंड में अलाव जलाने के लिए खुद लकड़ी जुटा रहे लोग

भीषण ठंड से बचने के लिए लोग अपने घरों में दुबके बैठे हैं. लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं जिनके पास घर नहीं हैं और मजबूरन वे सड़कों किनारे या फिर रैन बसेरा में रात गुजारते हैं. कई लोग दूसरे शहरों से काम धंधे के लिए जबलपुर पहुंचते हैं, वे भी सड़कों के किनारे झोपड़ी या टेंट लगाकर जीवन जी रहे हैं. तो कहीं रातभर काम करने वाले लोग जागते रहते हैं.

Jabalpur
ठंड में अलाव जलाने के लिए खुद लकड़ी जुटा रहे लोग

नगर निगम के दावों की खुली पोल

नगर निगम द्वारा लोगों को ठंड से बचाने के लिए अलाव का इंतजाम किया जाता है. लेकिन इस साल कोरोना संक्रमण के खतरे के कारण यह वैकल्पिक व्यवस्था भी ठंडी है. उद्यान विभाग के पास शहर के चुनिंदा स्थानों पर अलाव जलाने की जिम्मेदारी है. उद्यान विभाग प्रभारी आदित्य शुक्ला की मानें तो उन्होंने बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और शासकीय अस्पतालों में अलाव जलाने के लिए व्यवस्था की है. जब इन स्थानों पर जाकर जायजा लिया गया तो नगर निगम के दावों की पोल खुल गई. लोगों ने बताया कि नगर निगम द्वारा कहीं भी अलाव का इंतजाम नहीं किया गया है और वे खुद ही लकड़ियां जुटाकर आग जलाकर रात काट रहे हैं.

जबलपुर। जबलपुर में तापमान में लगातार नीचे गिर रहा है. ऐसे हालात में लोगों को अलाव की जरूरत महसूस हो रही है. शहर के रैन बसेरा, अस्पताल, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशनों सहित कई स्थान ऐसे हैं, जहां लोग सड़कों पर ही रात गुजारते हैं. बावजूद इसके नगर निगम द्वारा कहीं भी अलाव नहीं जलाए जा रहे हैं. लोग खुद ही ठंड से बचने के लिए लकड़ियां जुटाकर आग जलाते हैं तब जाकर उनकी रात कटती है.

ठंड में अलाव जलाने के लिए खुद लकड़ी जुटा रहे लोग

भीषण ठंड से बचने के लिए लोग अपने घरों में दुबके बैठे हैं. लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं जिनके पास घर नहीं हैं और मजबूरन वे सड़कों किनारे या फिर रैन बसेरा में रात गुजारते हैं. कई लोग दूसरे शहरों से काम धंधे के लिए जबलपुर पहुंचते हैं, वे भी सड़कों के किनारे झोपड़ी या टेंट लगाकर जीवन जी रहे हैं. तो कहीं रातभर काम करने वाले लोग जागते रहते हैं.

Jabalpur
ठंड में अलाव जलाने के लिए खुद लकड़ी जुटा रहे लोग

नगर निगम के दावों की खुली पोल

नगर निगम द्वारा लोगों को ठंड से बचाने के लिए अलाव का इंतजाम किया जाता है. लेकिन इस साल कोरोना संक्रमण के खतरे के कारण यह वैकल्पिक व्यवस्था भी ठंडी है. उद्यान विभाग के पास शहर के चुनिंदा स्थानों पर अलाव जलाने की जिम्मेदारी है. उद्यान विभाग प्रभारी आदित्य शुक्ला की मानें तो उन्होंने बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और शासकीय अस्पतालों में अलाव जलाने के लिए व्यवस्था की है. जब इन स्थानों पर जाकर जायजा लिया गया तो नगर निगम के दावों की पोल खुल गई. लोगों ने बताया कि नगर निगम द्वारा कहीं भी अलाव का इंतजाम नहीं किया गया है और वे खुद ही लकड़ियां जुटाकर आग जलाकर रात काट रहे हैं.

Last Updated : Dec 27, 2020, 7:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.