ETV Bharat / state

सबके राम: राष्ट्रीय मुस्लिम मंच ने कहा- मुसलमान भी राम मंदिर निर्माण में देगा चंदा - SK Muddin

राष्ट्रीय मुस्लिम मंच ने कहा कि देश का मुसलमान भी राम मंदिर निर्माण में सहयोग करेगा. जिसकी जितनी श्रद्धा होगी उसके हिसाब से चंदा देगा.

ram-temple
राम मंदिर
author img

By

Published : Jan 23, 2021, 2:59 AM IST

जबलपुर। राष्ट्रीय मुस्लिम मंच जबलपुर में राम मंदिर के लिए चंदा इकट्ठा करेगा. मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के सदस्य व पूर्व राज्य मंत्री एसके मुद्दीन का कहना है कि मुस्लिम समाज भी राम मंदिर निर्माण में सहयोग देना चाहता है. सभी अपने श्रद्धा के मुताबिक मंदिर निर्माण में सहयोग करेंगे. ये सहयोग सामाजिक समरसता का एक उदाहरण पेश करेगा.

एसके मुद्दीन ने कहा कि राम मंदिर का निर्माण एक ऐतिहासिक घटना है. मुस्लिम धर्म के लोग भी इस जुड़ना चाहते हैं. ताकि आने वाली पीढ़ियां जब भव्य राम मंदिर देखें तो गर्व से कह सकें कि इसमें उनके पूर्वजों का भी सहयोग है.

उन्होंने कहा कि जिस प्रकार हमारे करोड़ों हिंदू भाइयों की आस्था के केंद्र श्रीराम मंदिर के निर्माण के पक्ष में आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद पूरे देश में शांति और सद्भाव का नजारा देखने को मिला, वह अभूतपूर्व है. कुछ कट्टरपंथियों को जरूर इस धन संग्रह से ऐतराज हो सकता है, परंतु देश का प्रगतिशील, शिक्षित है. अब वक्त बदल रहा है.

एसके मुद्दीन के मुताबिक हम एक परिवार के हैं. न तो मुसलमान अरब देशों से आए हैं और न ही ईसाई रोम से आए हैं. हम सभी इस देश के मूल निवासी हैं. उन्होंने कहा कि हर समुदाय की पूजा पद्धति अलग है. लेकिन हमारे पूर्वज एक ही थे.मुसलमान इस अभियान का हिस्सा बनेगा.बता दें एसके मुद्दीन राज्य सरकार में पहले कुक्कुट विकास निगम के अध्यक्ष रह चुके हैं. उन्हें राज्यमंत्री का दर्जा भी प्राप्त था.

जबलपुर। राष्ट्रीय मुस्लिम मंच जबलपुर में राम मंदिर के लिए चंदा इकट्ठा करेगा. मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के सदस्य व पूर्व राज्य मंत्री एसके मुद्दीन का कहना है कि मुस्लिम समाज भी राम मंदिर निर्माण में सहयोग देना चाहता है. सभी अपने श्रद्धा के मुताबिक मंदिर निर्माण में सहयोग करेंगे. ये सहयोग सामाजिक समरसता का एक उदाहरण पेश करेगा.

एसके मुद्दीन ने कहा कि राम मंदिर का निर्माण एक ऐतिहासिक घटना है. मुस्लिम धर्म के लोग भी इस जुड़ना चाहते हैं. ताकि आने वाली पीढ़ियां जब भव्य राम मंदिर देखें तो गर्व से कह सकें कि इसमें उनके पूर्वजों का भी सहयोग है.

उन्होंने कहा कि जिस प्रकार हमारे करोड़ों हिंदू भाइयों की आस्था के केंद्र श्रीराम मंदिर के निर्माण के पक्ष में आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद पूरे देश में शांति और सद्भाव का नजारा देखने को मिला, वह अभूतपूर्व है. कुछ कट्टरपंथियों को जरूर इस धन संग्रह से ऐतराज हो सकता है, परंतु देश का प्रगतिशील, शिक्षित है. अब वक्त बदल रहा है.

एसके मुद्दीन के मुताबिक हम एक परिवार के हैं. न तो मुसलमान अरब देशों से आए हैं और न ही ईसाई रोम से आए हैं. हम सभी इस देश के मूल निवासी हैं. उन्होंने कहा कि हर समुदाय की पूजा पद्धति अलग है. लेकिन हमारे पूर्वज एक ही थे.मुसलमान इस अभियान का हिस्सा बनेगा.बता दें एसके मुद्दीन राज्य सरकार में पहले कुक्कुट विकास निगम के अध्यक्ष रह चुके हैं. उन्हें राज्यमंत्री का दर्जा भी प्राप्त था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.