जबलपुर। पूरे देशभर में जारी लॉकडाउन से जहां एक तरफ पूरा देश ठप पड़ गया है, वहीं दूसरी तरफ प्रकृति की फिजा देखते ही बन रहा है. इस लॉकडाउन में मां नर्मदा का स्वरूप भी अपने आप में देखते ही बन रहा है.
हम बात कर रहे हैं जबलपुर जिले के ग्वारीघाट के नर्मदा तट की जहां आम दिनों में मां नर्मदा के तट पर हजारों लोगों का जमघट लगा रहता था और नर्मदा नदी में नहाने के साथ- साथ पूजा पाठ कर फूल-माला भी नदी में ही विसर्जित करते थे. जिसके चलते नर्मदा का पानी लगातार प्रदूषित होता रहा.
लॉकडाउन में बदल गई मां नर्मदा की तस्वीर
आज नर्मदा नदी की तस्वीर पूरी तरह से बदल गई है. नर्मदा का जल अब पूरा स्वच्छ और साफ दिखाई देने लगा. और जल शांति के साथ बह रहा है. जानकारों का मानना है कि कई सालों के बाद इतना शीतल और साफ नर्मदा नदी को देखा जा रहा है.
बता दें कि जबलपुर संभाग के नवागत कमिश्नर महेशचंद्र चौधरी आज पदभार ग्रहण करने से पहले नर्मदा नदी के ग्वारीघाट पहुंचे, जहां उन्होंने मां नर्मदा के भक्तों ने मुलाकात की. घाट पर उपस्थिति लोगों ने कमिश्नर से कहा कि लॉकडाउन खुलते ही फिर नर्मदा का पानी प्रदूषित हो सकता है, ऐेसे में कड़ा उपाय किया जाना चाहिए.