ETV Bharat / state

लॉकडाउन में बदला नर्मदा का स्वरूप, ग्वारीघाट में दिख रहा है स्वच्छ जल

पूरे देश में जहां कोरोना वायरस के चलते पूरा देश थम सा गया है, वहीं एक तरफ जबलपुर के ग्वारीघाट के तट पर मां नर्मदा के जल का नजारा देखते ही बन रहा है. स्थिति यह है कि नर्मदा का पानी अब तक पहले इतना कभी स्वच्छ नहीं देखा गया था.

narmadas nature changed in lockdown clean water
लॉकडाउन में बदला नर्मदा का स्वरूप
author img

By

Published : Apr 22, 2020, 9:24 PM IST

Updated : Apr 23, 2020, 12:17 PM IST

जबलपुर। पूरे देशभर में जारी लॉकडाउन से जहां एक तरफ पूरा देश ठप पड़ गया है, वहीं दूसरी तरफ प्रकृति की फिजा देखते ही बन रहा है. इस लॉकडाउन में मां नर्मदा का स्वरूप भी अपने आप में देखते ही बन रहा है.

लॉकडाउन में बदला नर्मदा का स्वरूप

हम बात कर रहे हैं जबलपुर जिले के ग्वारीघाट के नर्मदा तट की जहां आम दिनों में मां नर्मदा के तट पर हजारों लोगों का जमघट लगा रहता था और नर्मदा नदी में नहाने के साथ- साथ पूजा पाठ कर फूल-माला भी नदी में ही विसर्जित करते थे. जिसके चलते नर्मदा का पानी लगातार प्रदूषित होता रहा.

लॉकडाउन में बदल गई मां नर्मदा की तस्वीर

आज नर्मदा नदी की तस्वीर पूरी तरह से बदल गई है. नर्मदा का जल अब पूरा स्वच्छ और साफ दिखाई देने लगा. और जल शांति के साथ बह रहा है. जानकारों का मानना है कि कई सालों के बाद इतना शीतल और साफ नर्मदा नदी को देखा जा रहा है.

बता दें कि जबलपुर संभाग के नवागत कमिश्नर महेशचंद्र चौधरी आज पदभार ग्रहण करने से पहले नर्मदा नदी के ग्वारीघाट पहुंचे, जहां उन्होंने मां नर्मदा के भक्तों ने मुलाकात की. घाट पर उपस्थिति लोगों ने कमिश्नर से कहा कि लॉकडाउन खुलते ही फिर नर्मदा का पानी प्रदूषित हो सकता है, ऐेसे में कड़ा उपाय किया जाना चाहिए.

जबलपुर। पूरे देशभर में जारी लॉकडाउन से जहां एक तरफ पूरा देश ठप पड़ गया है, वहीं दूसरी तरफ प्रकृति की फिजा देखते ही बन रहा है. इस लॉकडाउन में मां नर्मदा का स्वरूप भी अपने आप में देखते ही बन रहा है.

लॉकडाउन में बदला नर्मदा का स्वरूप

हम बात कर रहे हैं जबलपुर जिले के ग्वारीघाट के नर्मदा तट की जहां आम दिनों में मां नर्मदा के तट पर हजारों लोगों का जमघट लगा रहता था और नर्मदा नदी में नहाने के साथ- साथ पूजा पाठ कर फूल-माला भी नदी में ही विसर्जित करते थे. जिसके चलते नर्मदा का पानी लगातार प्रदूषित होता रहा.

लॉकडाउन में बदल गई मां नर्मदा की तस्वीर

आज नर्मदा नदी की तस्वीर पूरी तरह से बदल गई है. नर्मदा का जल अब पूरा स्वच्छ और साफ दिखाई देने लगा. और जल शांति के साथ बह रहा है. जानकारों का मानना है कि कई सालों के बाद इतना शीतल और साफ नर्मदा नदी को देखा जा रहा है.

बता दें कि जबलपुर संभाग के नवागत कमिश्नर महेशचंद्र चौधरी आज पदभार ग्रहण करने से पहले नर्मदा नदी के ग्वारीघाट पहुंचे, जहां उन्होंने मां नर्मदा के भक्तों ने मुलाकात की. घाट पर उपस्थिति लोगों ने कमिश्नर से कहा कि लॉकडाउन खुलते ही फिर नर्मदा का पानी प्रदूषित हो सकता है, ऐेसे में कड़ा उपाय किया जाना चाहिए.

Last Updated : Apr 23, 2020, 12:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.