ETV Bharat / state

MP High Court : मुस्लिम युवक ने हिंदू युवती का तीसरी बार किया अपहरण, हाई कोर्ट ने दिखाई सख्ती

मुस्लिम युवक द्वारा बेटी का तीसरी बार अपहरण किये जाने का आरोप लगाते हुए कैंसर पीडित विधवा मां ने हाईकोर्ट में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर की है. याचिका में कहा गया है कि दो माह से अधिक का समय गुजर जाने के बावजूद भी पुलिस उसकी बेटी को नहीं तलाश पाई. हाईकोर्ट ने शासकीय अधिवक्ता को जवाब पेश करने के लिए एक दिन का समय प्रदान करते हुए लापता युवती को पेश करने आदेश दिए हैं. (Muslim youth kidnapped Hindu girl third time) (High Court showed strictness)

Muslim youth kidnapped Hindu girl third time
मुस्लिम युवक ने हिंदू युवती का किया अपहरण
author img

By

Published : Jul 28, 2022, 12:29 PM IST

जबलपुर। हाईकोर्ट में कैंसर पीड़ित विधवा महिला की तरफ से याचिका दायर की गयी थी. याचिकाकर्ता की अधिवक्ता अर्चना चौहान ने बताया कि आशिक अंसारी नामक युवक ने पीड़िता की बेटी को बंदूक की दम पर 24 अप्रैल 2018 को अपने साथ ले गया था.

युवती ने रेप की बात बताई थी : घटना के 13 दिन बाद 7 मई 2018 को बेटी वापस लौटी थी और उसने अपने बयान में बताया था कि युवक उसके जबरजस्ती ले गया था और एक कागज में हस्ताक्षर करवाये थे. इसके अलावा युवक ने उसका शारीरिक शोषण भी किया था. इसके बाद युवक पुनः 14 जुलाई 2018 को मां की हत्या करने की धमकी देते हुए उसकी बेटी ले गया था. युवक ने फोन कर पीडिता से फिरौती के रूप में 50 हजार रुपये मांगे थे, जिसकी रिकॉर्डिग उपलब्ध है.

MP High Court : OBC का 13 फीसदी आरक्षण होल्ड करने के मामले में 6 सप्ताह में जवाब मांगा

पुलिस ने छुड़ाया लेकिन फिर किया किडनेप : इसके बाद पुलिस ने आरोपी को कटनी से गिरफ्तार कर पीड़िता की बेटी को छुड़वाया था. आरोपी युवक 27 मई 2022 को पुनः घर से उसकी बेटी का अपहरण कर ले गया है. दो माह का समय गुजर जाने के बावजूद भी पुलिस उसकी बेटी को तलाश नहीं कर पाई है. इस कारण उक्त आदेश जारी किये हैं.

जबलपुर। हाईकोर्ट में कैंसर पीड़ित विधवा महिला की तरफ से याचिका दायर की गयी थी. याचिकाकर्ता की अधिवक्ता अर्चना चौहान ने बताया कि आशिक अंसारी नामक युवक ने पीड़िता की बेटी को बंदूक की दम पर 24 अप्रैल 2018 को अपने साथ ले गया था.

युवती ने रेप की बात बताई थी : घटना के 13 दिन बाद 7 मई 2018 को बेटी वापस लौटी थी और उसने अपने बयान में बताया था कि युवक उसके जबरजस्ती ले गया था और एक कागज में हस्ताक्षर करवाये थे. इसके अलावा युवक ने उसका शारीरिक शोषण भी किया था. इसके बाद युवक पुनः 14 जुलाई 2018 को मां की हत्या करने की धमकी देते हुए उसकी बेटी ले गया था. युवक ने फोन कर पीडिता से फिरौती के रूप में 50 हजार रुपये मांगे थे, जिसकी रिकॉर्डिग उपलब्ध है.

MP High Court : OBC का 13 फीसदी आरक्षण होल्ड करने के मामले में 6 सप्ताह में जवाब मांगा

पुलिस ने छुड़ाया लेकिन फिर किया किडनेप : इसके बाद पुलिस ने आरोपी को कटनी से गिरफ्तार कर पीड़िता की बेटी को छुड़वाया था. आरोपी युवक 27 मई 2022 को पुनः घर से उसकी बेटी का अपहरण कर ले गया है. दो माह का समय गुजर जाने के बावजूद भी पुलिस उसकी बेटी को तलाश नहीं कर पाई है. इस कारण उक्त आदेश जारी किये हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.