ETV Bharat / state

ईटीवी भारत से बोले जबलपुर निगम कमिश्नर, कहा- स्मार्ट सिटी रैंकिंग के लिए जबलपुर का विजन तैयार - Municipal Corporation Commissioner Anoop Kumar

जिले में नए नगर निगम कमिश्नर ने कहा कि जबलपुर में जल्द ही स्मार्ट सिटी की रैंकिंग में सुधार लाया जाएगा. उन्होंने शहर में स्मार्ट सिटी के तहत इंस्फ्रास्ट्रक्चर और आईटी के काम होने की बात कही है.

Smart city ranking will improve
स्मार्ट सिटी रैंकिंग में होगा सुधार
author img

By

Published : Jun 22, 2020, 3:12 PM IST

Updated : Jun 22, 2020, 5:25 PM IST

जबलपुर । नगर निगम के कई प्रयासों के बाद भी जबलपुर स्मार्ट सिटी में अपनी रैंकिंग नहीं सुधार पाया है. करोड़ों रूपए खर्च करने के बाद भी इंदौर, भोपाल, उज्जैन से रैंकिंग के मामले में जबलपुर काफी पिछड़ा हुआ है. ऐसे में अब शहर की रैंकिंग सुधारने का जिम्मा मिला है जिले के नए आईएएस अधिकारी अनूप कुमार को. हाल ही में ग्वालियर अपर कलेक्टर रहने के बाद जबलपुर नगर निगम कमिश्नर का पदभार संभालने वाले आईएएस अधिकारी अनूप कुमार ने जिले के लिए अपना विजन रखा है.

स्मार्ट सिटी रैंकिंग में होगा सुधार

उन्होंने बताया कि कैसे जबलपुर शहर को स्मार्ट सिटी की रेटिंग में ऊपर लाया जाएगा. ईटीवी भारत से बात करते हुए अनूप कुमार ने बताया कि जबलपुर शहर में स्मार्ट सिटी के तहत अभी दो तरह के काम चल रहे हैं. इन कामों में एक इंफ्रास्ट्रक्चर का और दूसरा आईटी का काम है. जब ये दोनों ही काम पूरी तरह से हो जाएंगे, तो साफ तौर पर दिखने भी लगेंगे. दोनों ही कामों को करने के लिए एक टीम बनाकर जल्द से जल्द पूरा करने की कोशिश की जा रही है.

स्मार्ट सिटी की रैंकिंग गिरने के मामले पर नगर निगम कमिश्नर अनूप कुमार ने कहा कि अन्य स्मार्ट सिटी और जबलपुर में कोई खास अंतर नहीं है. उन्होंने कहा कि शहर को स्मार्ट सिटी की रैंकिंग में ऊपर लाने के लिए एक बेहतर टीम बनाकर काम करने की जरूरत है. कमिश्नर ने कहा कि आने वाले समय में जबलपुर स्मार्ट सिटी की टॉप टीम में शामिल होगा.

जबलपुर । नगर निगम के कई प्रयासों के बाद भी जबलपुर स्मार्ट सिटी में अपनी रैंकिंग नहीं सुधार पाया है. करोड़ों रूपए खर्च करने के बाद भी इंदौर, भोपाल, उज्जैन से रैंकिंग के मामले में जबलपुर काफी पिछड़ा हुआ है. ऐसे में अब शहर की रैंकिंग सुधारने का जिम्मा मिला है जिले के नए आईएएस अधिकारी अनूप कुमार को. हाल ही में ग्वालियर अपर कलेक्टर रहने के बाद जबलपुर नगर निगम कमिश्नर का पदभार संभालने वाले आईएएस अधिकारी अनूप कुमार ने जिले के लिए अपना विजन रखा है.

स्मार्ट सिटी रैंकिंग में होगा सुधार

उन्होंने बताया कि कैसे जबलपुर शहर को स्मार्ट सिटी की रेटिंग में ऊपर लाया जाएगा. ईटीवी भारत से बात करते हुए अनूप कुमार ने बताया कि जबलपुर शहर में स्मार्ट सिटी के तहत अभी दो तरह के काम चल रहे हैं. इन कामों में एक इंफ्रास्ट्रक्चर का और दूसरा आईटी का काम है. जब ये दोनों ही काम पूरी तरह से हो जाएंगे, तो साफ तौर पर दिखने भी लगेंगे. दोनों ही कामों को करने के लिए एक टीम बनाकर जल्द से जल्द पूरा करने की कोशिश की जा रही है.

स्मार्ट सिटी की रैंकिंग गिरने के मामले पर नगर निगम कमिश्नर अनूप कुमार ने कहा कि अन्य स्मार्ट सिटी और जबलपुर में कोई खास अंतर नहीं है. उन्होंने कहा कि शहर को स्मार्ट सिटी की रैंकिंग में ऊपर लाने के लिए एक बेहतर टीम बनाकर काम करने की जरूरत है. कमिश्नर ने कहा कि आने वाले समय में जबलपुर स्मार्ट सिटी की टॉप टीम में शामिल होगा.

Last Updated : Jun 22, 2020, 5:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.