ETV Bharat / state

MP Chunav 2023 के लिए कांग्रेस ने जारी की लिस्ट, जबलपुर की 6 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा, जानें कौन कहां से करेगा दावेदारी

Congress Candidates First List: एमपी विधानसभा चुनाव 2023 के लिए कांग्रेस ने पहली लिस्ट जारी कर दी है, इस लिस्ट में जबलपुर की 6 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए गए हैं. आइए जानते हैं कौन कहां से भरेगा चुनावी हुंकार-

Congress Candidates First List
कांग्रेस ने जारी की लिस्ट
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 15, 2023, 10:58 AM IST

जबलपुर। विधानसभा चुनाव 2023 के लिए कांग्रेस ने भी अपने 6 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है, इनमें में जबलपुर के चार मौजूदा विधायकों के साथ पहली बार भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन से आई युवा नेत्री एकता ठाकुर को मौका दिया गया है. इसके अलावा पिछला विधानसभा चुनाव हारे पाटन के नेता निलेश अवस्थी को भी अजय बिश्नोई के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरा गया है.

जबलपुर में कौन कहां से भरेगा चुनावी हुंकार: जबलपुर कांग्रेस पार्टी ने अपनी पहली लिस्ट में जबलपुर की 6 विधानसभा सीटों के प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है, इसमें जबलपुर की पश्चिम विधानसभा से तरुण भनोट, उत्तर पूर्व विधानसभा से लखन घनघोरिया, जबलपुर मध्य विधानसभा से विनय सक्सेना, जबलपुर बरगी विधानसभा से संजय यादव को टिकट दी गई है. यह चारों उम्मीदवार 2018 में भी चुनाव जीतकर विधायक बने थे, इसके साथ ही जबलपुर पाटन से एक बार फिर निलेश अवस्थी को मौका दिया गया है. 2013 में निलेश अवस्थी ने अजय बिश्नोई को मात दी थी, लेकिन 2018 में हुए अजय बिश्नोई से चुनाव हार गए थे. एक बार फिर दोनों ही पाटन विधानसभा में आमने-सामने हैं.

सिहोरा विधानसभा सीट पर बड़ा फेरबदल: सबसे बड़ा फेरबदल जबलपुर की सिहोरा विधानसभा में हुआ है, जहां एकता ठाकुर को टिकट दी गई है. एकता ठाकुर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन की सदस्य थी और बहुत कम उम्र में उन्होंने टिकट प्राप्त कर ली है. सिहोरा विधानसभा से अभी तक भारतीय जनता पार्टी की नंदनी मरावी बीते 3 विधानसभा चुनाव से जीतती हुई आ रही हैं नंदनी मरावी ने पिछली बार खिलाड़ी सिंह को चुनाव हराया था. खिलाड़ी भारतीय जनता पार्टी छोड़कर कांग्रेस में आए थे, लेकिन एक बार फिर खिलाड़ी सिंह ने दोबारा भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ले ली है.

Must Read:

कांग्रेस-बीजेपी ने जबलपुर की 2 सीटों पर जारी नहीं किए नाम: जबलपुर की दो विधानसभा क्षेत्र की टिकट की घोषणा अभी नहीं हुई है, इनमें जबलपुर पनागर, जहां कांग्रेस तीसरी पोजीशन पर थी, यहां कांग्रेस को उम्मीदवार चुनने में काफी सतर्कता बरतनी पड़ेगी. वहीं जबलपुर कैंट विधानसभा में भी अभी कांग्रेस की टिकट फाइनल नहीं हुई है, यहां ऐसा भी सुनने में आ रहा है कि कांग्रेस जनता दल यूनाइटेड के नेता सूरज जायसवाल को यहां से चुनाव मैदान में उतर सकती है. वहीं जबलपुर में भारतीय जनता पार्टी ने भी अभी अपनी दो विधानसभा सीटों के उम्मीदवार घोषित नहीं किए हैं, इनमें सिहोरा विधानसभा और जबलपुर मध्य बाकी है. इन दोनों विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार घोषणा करने में भारतीय जनता पार्टी को भी बहुत दिमाग की कसरत करनी पड़ रही है.

जबलपुर। विधानसभा चुनाव 2023 के लिए कांग्रेस ने भी अपने 6 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है, इनमें में जबलपुर के चार मौजूदा विधायकों के साथ पहली बार भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन से आई युवा नेत्री एकता ठाकुर को मौका दिया गया है. इसके अलावा पिछला विधानसभा चुनाव हारे पाटन के नेता निलेश अवस्थी को भी अजय बिश्नोई के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरा गया है.

जबलपुर में कौन कहां से भरेगा चुनावी हुंकार: जबलपुर कांग्रेस पार्टी ने अपनी पहली लिस्ट में जबलपुर की 6 विधानसभा सीटों के प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है, इसमें जबलपुर की पश्चिम विधानसभा से तरुण भनोट, उत्तर पूर्व विधानसभा से लखन घनघोरिया, जबलपुर मध्य विधानसभा से विनय सक्सेना, जबलपुर बरगी विधानसभा से संजय यादव को टिकट दी गई है. यह चारों उम्मीदवार 2018 में भी चुनाव जीतकर विधायक बने थे, इसके साथ ही जबलपुर पाटन से एक बार फिर निलेश अवस्थी को मौका दिया गया है. 2013 में निलेश अवस्थी ने अजय बिश्नोई को मात दी थी, लेकिन 2018 में हुए अजय बिश्नोई से चुनाव हार गए थे. एक बार फिर दोनों ही पाटन विधानसभा में आमने-सामने हैं.

सिहोरा विधानसभा सीट पर बड़ा फेरबदल: सबसे बड़ा फेरबदल जबलपुर की सिहोरा विधानसभा में हुआ है, जहां एकता ठाकुर को टिकट दी गई है. एकता ठाकुर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन की सदस्य थी और बहुत कम उम्र में उन्होंने टिकट प्राप्त कर ली है. सिहोरा विधानसभा से अभी तक भारतीय जनता पार्टी की नंदनी मरावी बीते 3 विधानसभा चुनाव से जीतती हुई आ रही हैं नंदनी मरावी ने पिछली बार खिलाड़ी सिंह को चुनाव हराया था. खिलाड़ी भारतीय जनता पार्टी छोड़कर कांग्रेस में आए थे, लेकिन एक बार फिर खिलाड़ी सिंह ने दोबारा भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ले ली है.

Must Read:

कांग्रेस-बीजेपी ने जबलपुर की 2 सीटों पर जारी नहीं किए नाम: जबलपुर की दो विधानसभा क्षेत्र की टिकट की घोषणा अभी नहीं हुई है, इनमें जबलपुर पनागर, जहां कांग्रेस तीसरी पोजीशन पर थी, यहां कांग्रेस को उम्मीदवार चुनने में काफी सतर्कता बरतनी पड़ेगी. वहीं जबलपुर कैंट विधानसभा में भी अभी कांग्रेस की टिकट फाइनल नहीं हुई है, यहां ऐसा भी सुनने में आ रहा है कि कांग्रेस जनता दल यूनाइटेड के नेता सूरज जायसवाल को यहां से चुनाव मैदान में उतर सकती है. वहीं जबलपुर में भारतीय जनता पार्टी ने भी अभी अपनी दो विधानसभा सीटों के उम्मीदवार घोषित नहीं किए हैं, इनमें सिहोरा विधानसभा और जबलपुर मध्य बाकी है. इन दोनों विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार घोषणा करने में भारतीय जनता पार्टी को भी बहुत दिमाग की कसरत करनी पड़ रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.