पुलिस ने तीन अलग-अलग मामले में आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जबलपुर में ताला-चाबी बनाने के नाम पर लोगों के घरों में चोरी करने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं पन्ना में अवैध रुप से पान मसाले का परिवहन करते पुलिस ने एक ट्रक को जब्त किया है. इसके अलावा कटनी जीआरपी ने ट्रेनों में चोरी गरने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है.
जबलपुर में ताला-चाबी सुधारने के बहाने घरों में करते थे चोरी
शहर के पनागर, गोहलपुर और ग्वारीघाट इलाके में ताला-चाबी सुधारने के नाम पर लोगों के घरों में चोरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से करीब एक लाख रूपए के जेवर बरामद किए गए हैं. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
कटनी में जीआरपी ने ट्रेनों में चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया
शहर में जीआरपी ने ट्रेनों में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले एक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. पकड़े गए गिरोह में चार पुरुष और एक महिला शामिल है. जीआरपी के मुताबिक गिरोह ट्रेन में यात्रियों की आखों में मिर्ची डालकर वारदात को अंजाम देते थे. आरोपियों के पास से लाल मिर्ची पाउडर, 4 धारदार हथियार, एक कट्टा ,दो कारतूस सहित 90 हजार नगदी जब्त किए गए है.
पन्ना में पान मसाले का अवैध परिवहन करते एक ट्रक जब्त
वाणिज्य कर की टीम ने पन्ना-सतना मार्ग पर पान मसाले का अवैध परिवहन करते एक ट्रक जब्त किया है. वाणिज्य कर विभाग ने ट्रक को यातायात पुलिस को सौंप दिया है. जांच दल अधिकारी के विजय पाण्डेय का कहना है कि ट्रांसपोर्ट के ईबी बिल जो कि ऑनलाइन निकलता है. उसका मिस यूज़ किया जा रहा है और एक ही ईबी बिल के माध्यम से एक से अधिक बार समान की डिलीवरी की जा रही है.